Noida: शीत अवकाश के बाद गौतमबुद्धनगर में कल यानि 18 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। लेकिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड देखते हुए जिले के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत सभी निजी स्कूलों टाइमिंग बदलाव किया गया है। 18 जनवरी से नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10:00 बजे से खुलेंगे। यह टाइमिंग अगले आदेश तक जारी रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भेजा लेटर
डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर आदेश का पालन करने की अपील की है। बता दें कि अत्यधिक कोहरे के कारण सुबह दृश्यता बहुत कम रहती है, जिसकी वजह से रास्ते में कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे हादसे की संभावना अधिक रहती है। इसके साथ ही ठंड अधिक होने से बच्चों की तबीयत पर असर पड़ रहा है। इसलिए अभिभावकों और बच्चों के हितों को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया गया है।
Comments 0