नोएडा में अब नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 10 बजे से खुलेंगे, कोहरे और ठंड को देखते हुए आदेश जारी

Noida: शीत अवकाश के बाद गौतमबुद्धनगर में कल यानि 18 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। लेकिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड देखते हुए जिले के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत सभी निजी स्कूलों टाइमिंग बदलाव किया गया है। 18 जनवरी से नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10:00 बजे से खुलेंगे। यह टाइमिंग अगले आदेश तक जारी रहेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भेजा लेटर

डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर आदेश का पालन करने की अपील की है। बता दें कि अत्यधिक कोहरे के कारण सुबह दृश्यता बहुत कम रहती है, जिसकी वजह से रास्ते में कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे हादसे की संभावना अधिक रहती है। इसके साथ ही ठंड अधिक होने से बच्चों की तबीयत पर असर पड़ रहा है। इसलिए अभिभावकों और बच्चों के हितों को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया गया है।

By Super Admin | January 17, 2024 | 0 Comments

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से 2 लाख से अधिक पैरेंट्स परेशान, सीएम योगी से करेंगे शिकायत

Noida: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्राइवेट स्कूलों की रोकने के लिए ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन ने अभियान शुरू करेगा। शहर के अलग-अलग स्कूलों के दो हजार से ज्यादा अभिभावकों से गूगल फॉर्म के जरिए सर्वे कराएगा। इस सर्वे रिपोर्ट को सीएम योगी को सौंपा जाएगा।


अभिवावकों को गूगल फार्म में भरने होंगे 10 सवालों के जवाब


ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि अभियान के तहत गूगल फॉर्म के जरिए निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें स्कूल ने फीस बढ़ाई है या नहीं, अगर बढ़ाई है तो कितने फीसदी। पिछले वर्ष की तुलना में किताबों के दाम में कितना अंतर आया। स्कूल ने कोरोना काल में ली गई 15 प्रतिशत फीस लौटाई या नहीं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के नाम पर स्कूल कितना शुल्क ले रहे हैं। स्कूल बस छात्रों के लिए कितनी सुरक्षित है। इससे साफ हो जाएगा कि स्कूल कितनी मनमानी कर रहे हैं।


फीस और किताबों के नाम वसूली

कसाना ने बताया कि शिक्षा विभाग का दावा है कि कोरोना काल के दौरान ली गई फीस 100 से ज्यादा स्कूलों ने फीस लौटा दी है। लेकिन एसोसिएशन को सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब दो लाख से ज्यादा अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल फीस और किताबों के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

By Super Admin | April 18, 2024 | 0 Comments

दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जानिए पूरा मामला

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद मौके पर ही सभी स्कूलों को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीपीएस की द्वारका और वसंत कुंज शाखा, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल के साथ ही नोएडा के डीपीएस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल सुबह 4:30 बेज आया था, जिसके बाद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों को खाली कराया और स्कूल बंद कर दिए। छात्रों के माता पिता को सूचना देते हुए बीच क्लास से ही बच्चों को घर वापस भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि, "बम खोजी टीमें, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों की 9 टीमे स्कूल में भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, जैसे ही मामले की जानकारी बच्चों के माता पिता को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा कर मामले को शांत कराया।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी थी, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

Greater Noida: प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में सेक्टर 20 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल सहित तमाम जांच एजेंसी जांच कर रही हैं, कि ईमेल किसने भेजा और इसके पीछे उद्देश्य क्या था।

100 स्कूलों को भेजा गया था ईमेल


बता दें कि बुधवार की सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 7 स्कूलों मे बम लगे होने की सूचना ईमेल के जरिए मिली थी। जबकि दिल्ली NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों को भी इसी तरह धमकी मिली थी। बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में स्कूलों को खाली करा दिया गया था औऱ बच्चों को घर भेज दिया था। इसके बाद बम स्क्वायड और पुलिस ने मिलकर स्कूलों की तलाश ली गई थी। काफी देर तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली थी।


IP एड्रेस के बारे में पता लगा रही पुलिस


सेक्टर 20 पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले के IP अड्रेस के बारे मे पता लगाया जा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

By Super Admin | May 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1