Noida: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्राइवेट स्कूलों की रोकने के लिए ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन ने अभियान शुरू करेगा। शहर के अलग-अलग स्कूलों के दो हजार से ज्यादा अभिभावकों से गूगल फॉर्म के जरिए सर्वे कराएगा। इस सर्वे रिपोर्ट को सीएम योगी को सौंपा जाएगा।


अभिवावकों को गूगल फार्म में भरने होंगे 10 सवालों के जवाब


ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि अभियान के तहत गूगल फॉर्म के जरिए निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें स्कूल ने फीस बढ़ाई है या नहीं, अगर बढ़ाई है तो कितने फीसदी। पिछले वर्ष की तुलना में किताबों के दाम में कितना अंतर आया। स्कूल ने कोरोना काल में ली गई 15 प्रतिशत फीस लौटाई या नहीं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के नाम पर स्कूल कितना शुल्क ले रहे हैं। स्कूल बस छात्रों के लिए कितनी सुरक्षित है। इससे साफ हो जाएगा कि स्कूल कितनी मनमानी कर रहे हैं।


फीस और किताबों के नाम वसूली

कसाना ने बताया कि शिक्षा विभाग का दावा है कि कोरोना काल के दौरान ली गई फीस 100 से ज्यादा स्कूलों ने फीस लौटा दी है। लेकिन एसोसिएशन को सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब दो लाख से ज्यादा अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल फीस और किताबों के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।