अब स्कूलों का भी होगा "कायाकल्प", CEO ने स्कूलों की सूरत बदलने के दिए निर्देश

Greater Noida: प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सोमवार को ऑपरेशन 'कायाकल्प' के तहत ग्रेटर नोएडा के स्कूलों की समीक्षा की। सीईओ ने परियोजना विभाग को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी स्कूल बिना बाउंड्री के न रहें। उन्होंने प्राधिकरण, शिक्षा विभाग और सीएसआर की मदद से सभी स्कूलों को चमकाने के निर्देश दिए।

CEO की अधिकारियों के साथ बैठक

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ मेधा रूपम और एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार और परियोजना विभाग की टीम भी मौजूद रही। इस दौरान ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित स्कूलों की समीक्षा की गई। इन स्कूलों में होने वाले कार्यों के हिसाब से 19 पैरामीटर तय किए गए हैं। जिनमें शुद्ध पेयजल, शौचालय, शौचालयों में जलापूर्ति, शौचालयों में टाइल्स लगाना, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टी हैंडवाश यूनिट, कक्ष के फर्श पर टाइल्स लगाना, श्यामपट्ट, रसोईघर, रंगाई-पुताई, दिव्यांगों के लिए सुलभ रैंप, कक्षा में विद्युतीकरण, फर्नीचर, गेट, चारदीवारी आदि शामिल हैं।

CEO ने दिए ये निर्देश

सीईओ ने परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने वर्क सर्किल में स्थित प्रत्येक स्कूलों का सर्वें करें। किस स्कूल में क्या काम कराया जाना है, इसकी लिस्ट बनाने के निर्देश दिये गये। एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर ही जल्द काम पूरा करने के भी निर्देश दिये। सीईओ ने इन कार्यों के लिए सीएसआर से सहयोग लेने के निर्देश दिए। बता दें, कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रयास से बिरौंडा और खैरपुर गुर्जर के सरकारी स्कूलों को सीएसआर फंड से कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसी तरह फेडरल बैंक के सीएसआर फंड से नवादा, ऐमनाबाद और गढ़ी समस्तीपुर के स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस शुरू की गई हैं। समीक्षा बैठक में सीईओ ने कहा कि गांवों में प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प करना पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी वर्क सर्किल अपने एरिया के स्कूलों को ठीक से सर्वे कर लें और तय पैरामीटर के हिसाब से जल्द काम शुरू करा दें। इस काम में लापरवाही नहीं बरतने के भी निर्देश दिये गये।

By Super Admin | December 18, 2023 | 0 Comments

नोएडा में अब नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 10 बजे से खुलेंगे, कोहरे और ठंड को देखते हुए आदेश जारी

Noida: शीत अवकाश के बाद गौतमबुद्धनगर में कल यानि 18 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। लेकिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड देखते हुए जिले के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत सभी निजी स्कूलों टाइमिंग बदलाव किया गया है। 18 जनवरी से नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10:00 बजे से खुलेंगे। यह टाइमिंग अगले आदेश तक जारी रहेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भेजा लेटर

डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर आदेश का पालन करने की अपील की है। बता दें कि अत्यधिक कोहरे के कारण सुबह दृश्यता बहुत कम रहती है, जिसकी वजह से रास्ते में कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे हादसे की संभावना अधिक रहती है। इसके साथ ही ठंड अधिक होने से बच्चों की तबीयत पर असर पड़ रहा है। इसलिए अभिभावकों और बच्चों के हितों को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया गया है।

By Super Admin | January 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1