Noida: रेव पार्टी मामले में बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विस यादव को दोबारा पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा है। इसके पहले मंगलवार देरात एल्विश ने अपने वकीलों के साथ बयान देने के लिए थाना सेक्टर 20 पहुंचे थे। यहां पुलिस ने करीब 3 घंटे तक एल्विश यादव से पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि बिग बॉस विजेता एल्विस यादव पर रेव पार्टियों में स्नेक बाइट कराने और साप की तस्करी के आरोप है। इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है, जिनकी रिमांड पुलिस ने मांगी है। पकड़े गए आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। डीएफओ प्रमोद कुमार ने कहा आगे एल्विश यादव से वन विभाग की टीम भी पूछताछ करेगी
Comments 0