Noida: नोएडा में जल्द ही सितारों की महफिल सजने वाली है। शहर में सर्जजिला म्यूजिक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फिल्मी सितारे धमाल मचाएंगे।
जीआईपी मॉल में होगा म्यूजिक फेस्टिवल
सेक्टर 29 स्थित प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राधिका शर्मा ने बताया कि सेक्टर 38 a जीआईपी मॉल में 1 अक्टूबर को सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस म्यूजिक फेस्टिवल में बिग बॉस के विनर रहे एल्विश यादव के साथ सिद्धि और विक्की रैपर की जोड़ी धूम मचाएगी। इसके अलावा फाजिलपुरिया और लव कटारिया, सनी यदुवंशी, रंजना सहित कई अन्य और सितारे इस म्यूजिक शो में प्रस्तुति देंगे।
टिकट से मिलेगी एंट्री
राधिका शर्मा ने बताया कि आयोजन संगीत मनोरंजन डांस और मस्ती के उद्देश्य से किया जा रहा है। म्यूजिक फेस्टिवल 1 अक्टूबर को 12:00 बजे शुरू होगा और देर रात 11:00 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए टिकट लेना होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Noida: रेव पार्टी मामले में बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विस यादव को दोबारा पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजा है। इसके पहले मंगलवार देरात एल्विश ने अपने वकीलों के साथ बयान देने के लिए थाना सेक्टर 20 पहुंचे थे। यहां पुलिस ने करीब 3 घंटे तक एल्विश यादव से पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि बिग बॉस विजेता एल्विस यादव पर रेव पार्टियों में स्नेक बाइट कराने और साप की तस्करी के आरोप है। इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है, जिनकी रिमांड पुलिस ने मांगी है। पकड़े गए आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। डीएफओ प्रमोद कुमार ने कहा आगे एल्विश यादव से वन विभाग की टीम भी पूछताछ करेगी
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024