Noida: नोएडा वासियों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। नोएडा एलिवेटेड रोड पर पुरानी सड़क उखाड़ कर नई बिछाने का काम आज रविवार से शुरू कर दिया है। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिसके चलते ये रोड़ सेक्टर-18 से लेकर एनटीपीसी लूप तक आज से बंद हो जाएगी। ऐसे में आने वाले दिनों तक लोगों को अपने रास्तों में बदलाव करना होगा।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

https://twitter.com/noidatraffic/status/1776796009622053257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1776796009622053257%7Ctwgr%5E8612811f93ea2c962fb3c3263462447228ca1ec5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftricitytoday.com%2Fnoida%2Fnoida-elevated-road-will-remain-closed-from-now-onwards-use-these-routes-to-avoid-traffic-read-advisory-53910.html

वहीं, इस दौरान डीसीपी का कहना है कि सेक्टर-18 से सेक्टर-60 तक जाने वाली सड़क का मरम्मत का काम पहले शुरू होगा। लेकिन इससे भी पहले सेक्टर-18 अंडरपास से लेकर एनटीपीसी लूप तक की सड़क का काम किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए उस सड़क को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन नीचे जो ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा वह एनटीपीसी लूप से ऊपर चढ़कर आगे उतर सकेगा।