नोएडा एलिवेटेड रोड 45 दिनों के लिए बंद, घर से निकलने पहले जान लें रूट डायवर्जन

Noida: नोएडा एलिवेटेड रोड से सफर करने वाले लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल, सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड बंद कर दिया गया है। नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरमत होने के चलते 45 दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।

मरम्मत के चलते लाखों लोगों को होगी परेशानी


एलिवेटेड रोड बंद होने से रोजाना आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा। नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कई जगह एलिवेटेड रोड के आस पास रूट डायवर्जन किया है। बता दें कि 2018 में लगभग 480 करोड़ रुपए की लागत से नोएडा एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हुआ था। अब नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत के लिए 90 दिन मांगे हैं। लगभग 16 करोड़ रूपए की लागत से नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत की जाएगी।

By Super Admin | April 08, 2024 | 0 Comments

नोएडा में सेक्टर-18 से NTPC लूप तक बंद रहेगा एलिवेटेड रोड, जानिए वजह

Noida: नोएडा वासियों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। नोएडा एलिवेटेड रोड पर पुरानी सड़क उखाड़ कर नई बिछाने का काम आज रविवार से शुरू कर दिया है। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिसके चलते ये रोड़ सेक्टर-18 से लेकर एनटीपीसी लूप तक आज से बंद हो जाएगी। ऐसे में आने वाले दिनों तक लोगों को अपने रास्तों में बदलाव करना होगा।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

https://twitter.com/noidatraffic/status/1776796009622053257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1776796009622053257%7Ctwgr%5E8612811f93ea2c962fb3c3263462447228ca1ec5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftricitytoday.com%2Fnoida%2Fnoida-elevated-road-will-remain-closed-from-now-onwards-use-these-routes-to-avoid-traffic-read-advisory-53910.html

वहीं, इस दौरान डीसीपी का कहना है कि सेक्टर-18 से सेक्टर-60 तक जाने वाली सड़क का मरम्मत का काम पहले शुरू होगा। लेकिन इससे भी पहले सेक्टर-18 अंडरपास से लेकर एनटीपीसी लूप तक की सड़क का काम किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए उस सड़क को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन नीचे जो ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा वह एनटीपीसी लूप से ऊपर चढ़कर आगे उतर सकेगा।

By Super Admin | April 07, 2024 | 0 Comments

एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य के कारण अभी डेढ़ महीने तक वाहन चालकों को जाम में जूझना पड़ेगा

Noida: एलिवेटेड रोड पर हो रहे मरम्मत कार्य के कारण करीब डेढ़ महीनों तक लाखों वाहन चालकों को तक जाम का संकट का सामना करना पड़ेगा। नोएडा प्राधिकरण एलिवेटेड रोड पर कई चरणों में मरम्मत करेगा। इसलिए ट्रैफिक पुलिस इस रोड से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब पांच लाख वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दे रही है।

कैरिज्वे का मरम्मत जारी


बता दें कि कालिंदी कुंज, डीएनडी, ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे और फिल्म सिटी से होकर गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर-62 की ओर जाने के लिए करीब साढ़े पांच किमी नोएडा एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया था। जिस पर सेक्टर-18 से 60 की ओर जाने वाले कैरिज्वे का मरम्मत किया जा रहा है। सेक्टर-18 से 60 के बीच निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूसरी तरफ सेक्टर-60 से 18 के बीच रोड को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू होगा।

रूट डायवर्ट के कारण इन जगहों पर लग रहा घंटों जाम


मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से ग्रेनो वेस्ट व गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है। इसलिए इस रोड व्यस्त समय में जाम जैसी स्थिति रोज बन रही हैं। वहीं, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और फिल्म सिटी से एलिवेटेड होकर सफर करने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-18 से पर्थला गोलचक्कर तक जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके अलावा सेक्टर-37, होशियारपुर, शशि चौक, एनटीपीसी, स्टेडियम चौराहा, डीएम चौराहा, सेक्टर-12-22, खोड़ा तिराहा आदि स्थानों पर व्यस्त समय में करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
नोएडा डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर जल्द मरम्मत का काम पूरा करने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण से भी आश्वासन मिला है।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, आम लोगों के लिए खुल गया नोएडा एलिवेटेड रोड

उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए राहतभरी खबर आई है। शुक्रवार (17 मई) से नोएडा का एलिवेटेड रोड आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा एलिवेटेड रोड खुला रहेगा, जिससे आना-जाना आसान होगा। नोएडा एलिवेटेड रोड पर लगातार चल रहे काम की वजह से लंबा जाम लगा रहता था, जिससे अब यहां से गुजरने वाले मुसाफिरों को राहत मिलेगी।

एलिवेटेड रोड पर चल रहा था रिसर्फेसिंग का काम

आपको बता दें, जानकारी के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर नोएडा अथॉरिटी ने 7 अप्रैल से रिसर्फेसिंग का काम शुरू किया था। अथॉरिटी को 90 दिन का समय ट्रैफिक पुलिस ने दिया था। इस प्रोजेक्ट को अथॉरिटी के सिविल विभाग की टीम ने काफी गंभीरता से लिया और सिर्फ 40 दिन में एलिवेटेड रोड की पुरानी सड़क उखाड़ कर नई परत बिछा दी।

जारी रहेगा दूसरी परत का काम

इस रोड के लिए डीजीएम से लेकर जूनियर इंजीनियर ने हर दिन साइट पर निरीक्षण किया था। डीसीपी ट्रैफिक नोएडा अनिल यादव ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नोएडा अथॉरिटी दूसरी परत बिछाने का काम करवाती रहेगी। लेकिन सुबह 6 बजे से रात को 11 बजे तक नोएडा एलिवेटेड रोड को वाहनों का आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर स्कूली बस डिवाइडर पर चढ़ी,एलिवेटड रोड पर लगा भीषण जाम

Noida: नोएडा सेक्टर 62 में स्थित एलिवेटेड रोड पर सुबह-सुबह हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे नोएडा एलिवेटेड रोड पर भीषड़ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और जाम को कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।


सेक्टर 18 की तरफ जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 20 थाना के सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही एपीजे स्कूल की बस अचानक एलिवेटेड रोड पर अनियंत्रित होकर होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। ड्राइवर ने बस से कूदकर कर अपनी जान बचाई। हालांकि बस में बच्च नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता। बस के डिवाइडर चढ़ने से एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। सैकड़ो वाहन चालक जाम में फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा सका।

By Super Admin | July 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1