Noida: पंचशील ग्रीन्स में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि स्थानीय निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए छड़ी या डंडा लेकर ही बाहर निकलते हैं। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बच्चों समेत बड़े लोगों को भी कुत्ते हमला कर घायल कर रहे हैं।
मॉर्निंग वाक करना भी हुआ मुश्किल
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों पर कुत्ते घात लगा कर हमला करते हैं। जबकि निवासियों द्वारा कोई उकसावे का काम नहीं किया जाता । वर्तमान में सोसायटी के अंदर बहुत कुत्ते हैं । एक वर्ष पहले पिछली A.O.A. द्वारा सभी कुत्तों की नसबंदी करवाई गई थी। लेकिन वर्तमान A.O.A. कुत्तों की समस्या के प्रति बिलकुल उदासीन है, जिसके कारण निवासियों में रोष है।
गार्ड भी बाहरी कुत्तों को आने से नहीं रोकते
आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड बाहरी कुत्तों के सोसायटी के अंदर आने से नहीं रोकते है। जिसके कारण कुत्तों में जंग छिड़ी रहती है। रात भर कुत्तो के भौंकने के कारण सोना भी मुश्किल हो गया है। बाहरी कुत्तों के आने से काफी संख्या में नए पिल्लों का जन्म भी हो गया है। कुत्तों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है।
शिकायत पर एओए नहीं देता ध्यान, आंदोलन की चेतावनी
सोसाइटी के लोगों ने कई बार A O.A. से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं लेकिन A O.A. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ लेती है। बाहरी कुत्तों के सोसायटी के अंदर आने पर भी A O.A. मौन है । AOA की लापरवाही से हजारों निवासियों पर कुत्ते के काटने का संकट बन गया है। यदि इस समस्या की शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो निवासी जल्द ही A.O.A. और प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।
Comments 0