Noida: नोएडा में अवैध शराब को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है। रविवार को थाना सेक्टर 63 पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 105 अवैध देशी शराब के पव्वे भी बरामद किए हैं।

अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 63 थाना पुलिस ने रविवार को गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध शराब को लेकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को अवैध शराब का कारोबार करने वाला एक अभियुक्त मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र वीरपाल के तौर पर हुई है। जिसे पुलिस ने एफएनजी सर्विस रोड पर बनी ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त जीतू साबितगढ, थाना पहासू जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। वर्तमान में वो खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जनपद गाजियाबाद में रह रहा था। आरोपी की उम्र महज 21 साल है।

मजदूरों को शराब बेचकर कमाता था पैसे

अभियुक्त जीतू से पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपी ने पुलिस को अपना पूरा काम करने का तरीका बता दिया। अभियुक्त ने बताया कि वो ठेकों से शराब खरीदता था। ध्यान रखता था कि वो सस्ती शराब ठेकों से खरीदे। जिसके बाद अभियुक्त इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर ऊंचे दामों में शराब बेच देता था। अभियुक्त मजदूर किस्म के लोगों को शराब बेचता था। जिससे वो मुनाफा कमाता था। अभियुक्त के कब्जे से 105 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए है। अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पूर्व में भी थाना सेक्टर-126 नोएडा से जेल जा चुका है।

अवैध शराब के खिलाफ लगातार जारी है छापेमारी

इसी महीने की शुरुआत में नोएडा सेक्टर-142 में स्थित सरपंच बाग रेस्टॉरेंट में अवैध शराब संचालन का पर्दाफाश हुआ था। जिसमें बताया गया था कि आधी रात को फेमस रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाई जा रही थी। वहीं, इससे पहले नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस द्वारा लाखों की अवैध शराब को पकड़ा गया था। नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 570 अवैध शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक रविवार को नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पकड़ा गया था। जोकि चंडीगढ़ से सस्ते दामों में खरीदी हुई शराब को बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस ने बताया था कि इस अवैध शराब की कीमत 70 लाख से ज्यादा थी। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग और प्रशासन के दिए निर्देशों के तहत अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।