Greater noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP INTERNATIONAL TRADE SHOW) का आज तीसरा दिन है। दूसरा दिन भीड़ के लिहाज से सुपरहिट रहा। एक्ज़ीबिटर के अलावा विजिटर और बॉयर्स दूसरे दिन बड़ी संख्या में पहुंचे। ज्यादातर स्टॉल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। ट्रेड शो में बड़ी कंपनियों के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के उत्पादक भी पहुंचे हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इस शो के जरिए छोटे उद्मियों के प्रोडक्ट की खूब प्रशंसा की जा रही है। साथ ही उन्हें दूसरे देशों के अलावा भारत के अलग-अलग कोने से ऑर्डर भी मिल रहे हैं।
छात्रों ने ट्रेड शो का उठाया आनंद
ट्रेड शो में लगे आधुनिक और हैंडमेड उत्पाद का अनुभव लेने छात्र भी पहुंचे। छात्रों ने बताया कि उन्हें कैसे इस शो के जरिए अलग-अलग उत्पादों के बारे में जानने को मिला। छात्रों ने हैंडमेड प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में यूपी इंटरनेशन ट्रेड शो को देखने पहुंचे हैं। उन्होंने ना सिर्फ शो में लगे उत्पादों की तारीफ की। बल्कि यहां पर हो रहे कल्चर्ल्स प्रोग्राम की भी तारीफ की।
इंडियन फूड का विदेशी मेहमानों ने उठाया लुत्फ
इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ट्रेड में हर बात का ध्यान बरीकी से रखा गया है। यहां पर बाहर से आए मेहमान बिजनेस डेवेलेपमेंट के अलावा भारतीय खाने का भी खूब आनंद ले रहे हैं। गेट नंबर-9 के पास लगे अलग-अलग फूड स्टॉल में लगे भिन्न-भिन्न तरीके के व्यंजनों के बुफे में इंडियन ज़ायके का भी खूब लुत्फ उठाया।
कलाकारों की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा
जैसे ही आप गेट नंबर 9 से इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रवेश करते हैं। सबसे पहले आपको खाने का स्टॉल, उसके आगे जाने पर रंगारंग कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया है। जहां पर प्रदेश भर से आए कलाकारों ने अपने पारंपरिक लोकनृत्य और लोकगीत की प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया। यहां पर वृजवाशी, बुंदेलखंडी, पहाड़ी जैसे तमाम क्षेत्रीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
Comments 0