Noida: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग की गई। जिस गांव में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की।
एक व्यक्ति गोली लगने से घायल
जानकारी के मुताबिक वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर रामनिवास उर्फ़ सुल्ला और पंकज के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि इस जमीन को लेकर शुक्रवार को वाजिदपुर गांव में गोलियां चलीं। इसमें पंकज नाम का एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वहीं घटनास्थल का सोशल मीडिया पर 1 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बालकिनी से बनाया गया है। पहले वीडियो में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है।इस दौरान एक व्यक्ति आता है और गोली चलाकर फिर कमरे में चला जाता है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को की जांच की जा रही है।
पैमाइश के दौरान हुआ विवाद
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षो रामनिवास उर्फ सुल्ला व द्वितीय पक्ष पंकज पुत्र हरबल के बीच विवाद है। पंकज के द्वारा उक्त प्लॉट के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जिसकी पैमाइश हेतु माननीय न्यायायलय से टीम आयी थी। जिसकी सूचना थाना सेक्टर 63 पुलिस को नहीं दी गयी थी।
3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पैमाइश के दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें रामनिवास उर्फ सुल्ला व पंकज घायल हो गये। किसी को गोली नहीं लगी है। फील्ड यूनिट भी मौके पर बुलाई गई थी।पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Comments 0