Noida: थाना कसारा क्षेत्र में मामूली विवाद में गोली चलाने की घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसा में स्कूटी खड़ी करने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों विवाद हो गया। इसके बाद प्रदीप पुत्र ब्रजपाल के परिजन ने सतीश के परिजनों के साथ मारपीट की।
दोनो एक दूसरे के पडोसी व एक ही परिवार से सम्बन्ध रखते है। विवाद के दौरान सचिन व अंकित द्वारा फायरिंग की गयी है। जानकारी के अनुसार सचिन के पास लाइसेंसी पिस्टल है,अंकित द्वारा अवैध शस्त्र से फायरिंग की गयी है। फायरिंग से दूसरे पक्ष के रोहित पुत्र सुरेंद्र को गोली कि छर्रे लगे है।जिसे पुलिस द्वारा घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत स्थिर है। अन्य किसी को चोट या क्षति नहीं है। फायरिंग करने वाले अंकित के भाई अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनो पक्षों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कसाना थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल मौके पर शान्ति व्यवस्था स्थापित है।
Noida: थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में जमीन को लेकर विवाद में फायरिंग की गई। जिस गांव में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की।
एक व्यक्ति गोली लगने से घायल
जानकारी के मुताबिक वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर रामनिवास उर्फ़ सुल्ला और पंकज के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि इस जमीन को लेकर शुक्रवार को वाजिदपुर गांव में गोलियां चलीं। इसमें पंकज नाम का एक व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वहीं घटनास्थल का सोशल मीडिया पर 1 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बालकिनी से बनाया गया है। पहले वीडियो में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है।इस दौरान एक व्यक्ति आता है और गोली चलाकर फिर कमरे में चला जाता है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को की जांच की जा रही है।
पैमाइश के दौरान हुआ विवाद
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षो रामनिवास उर्फ सुल्ला व द्वितीय पक्ष पंकज पुत्र हरबल के बीच विवाद है। पंकज के द्वारा उक्त प्लॉट के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जिसकी पैमाइश हेतु माननीय न्यायायलय से टीम आयी थी। जिसकी सूचना थाना सेक्टर 63 पुलिस को नहीं दी गयी थी।
3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पैमाइश के दौरान दोनों पक्ष में कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें रामनिवास उर्फ सुल्ला व पंकज घायल हो गये। किसी को गोली नहीं लगी है। फील्ड यूनिट भी मौके पर बुलाई गई थी।पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
Noida : सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 145 में रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा को कपिल शर्मा नाम के व्यक्ति ने गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पुष्पेंद्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने आपरेशन कर पुष्पेंद्र के शरीर से गोली निकाल दी है।
पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज
सेक्टर-142 थाना पुलिस की ओर से बताया गया है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी और पीड़ित दोनों ही एक दूसरे को पहले से जानते थे और एक साथ काम करते थे।
Noida: एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप. पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत. सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की घटना.
कार में तोड़फोड़ करने का भी आरोप
पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र ने गोली चलाने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है। अब तक की जांच में फायरिंग की घटना प्रमाणित नहीं हुई है। शीघ्र ही घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम घटना का सफल अनावरण के लिए जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Noida: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात चोर और लुटेरे से पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद दोनों शातिर बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
सेक्टर 50 के पास हुई मुठभेड़
पहला मामला सेक्टर 49 थाना क्षेत्र का है। सेक्टर 49 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 के पास देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह फायर करने लगा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रमोद नाम का शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश ने कुछ दिन पहले ही सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटा हुआ सामान और एक लैपटॉप व तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पकड़ा गए लुटेरे पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। ओला बाइक चलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है।
दिल्ली एनसीआर में कई चोरी की घटनाओं को दे चुका था अंजाम
वहीं, नोएडा के फेस 1 थाना पुलिस की शनि मंदिर के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर राजा उर्फ तालिब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया चोर नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े चोर के कब्जे से तमंचा और घटना ने प्रयुक्त एक चोरी स्कूटी व चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
Noida: नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों में एक बार फिर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दिल्ली एनसीआर में मोबाइल छिनैती और लूटने वाले दो बमदाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने भागते दबोच लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से चोरी के ढेर सारे मोबाइल बरामद हुए हैं।
पुलिस ने रोका तो बाइक सवार भागे
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस, CRT टीम द्वारा देर रात दादरी मेन रोड पर चेकिंग के दौरान भंगेल की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और ककराला की ओर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर पीछा किया गया और ककराला की तरफ चेकिंग कर रही पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों के बारे में अवगत कराया गया।
बाइक फिसलकर गिरी तो बदमाशों ने शुरू की फायरिंग
डीसीपी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों द्वारा ककराला पुस्ता पर दोनों तरफ से अपने आपको घिरता देखकर भागने का प्रयास किया गया तो उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। इसके बाद दो व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके बाद जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान सन्दीप उर्फ लक्की और सोनू उर्फ चटनी के रूप में हुई है। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय नालों में फंसे 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल और 62 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। मुठभेड के दौरान फरार बदमाश शमशाद पुत्र नसीर अहमद निगोरा रोड कच्ची कॉलोनी गाजियाबाद को काम्बिंग मे गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
62 मोबाइल फोन बरामद
डीसीपी ने बताया कि सोनू उर्फ चटनी व सन्दीप उर्फ लक्की व शमशाद शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये सभी एनसीआर क्षेत्र में घरों एवं दुकानों और राह चलते लोगों के मोबाइल चोरी करना, मोटरसाइकिल चोरी करना और अवैध शराब की तस्करी करना आदि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। सोनू उर्फ चटनी थाना लोनी, गाजियाबाद से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल
1.सन्दीप उर्फ लक्की (28) पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम घिदौडा, थाना बागपत व वर्तमान पता 25 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद।
2.सोनू उर्फ चटनी (32) पुत्र नवाब अली निवासी 20 फुटा रोड़, सरस्वती विहार, थाना लोनी गाजियाबाद मूल पता ग्राम निरोज पुर, थाना बागपत, जिला बागपत।
3.शमशाद (38) पुत्र नसीर अहमद निगोरा रोड कच्ची कालोनी गाजियाबाद।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023