ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही लोगों को घंटों जाम से निजात मिलेगा। जी हां लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण करीबन आठ जगहों पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण करवाएगी। इसके लिए प्राधिकरण ने सभी तैयारियां भी शुरू कर दी है। ऐसे में सबसे पहले रूट डायवर्जन किया जाएगा, जिसे लेकर प्राधिकरण की टीम यातायात डीसीपी के साथ बैठक कर विचार करके एक रूट डायवर्जन की रिपोर्ट बनाएगी। कहा जा रहा है कि इस अंडरपास को बनाने में करीब 93 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिनों दिन लोगों की आबादी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगों को इधर उधर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या जाम के झाम की होती है। वर्तमान में अस्थायी विकल्प के तौर पर चौराहे के दोनों तरफ दो यूटर्न बने हैं। यानी की गौर सिटी की तरफ से सूरजपुर और नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर गुजरते हैं। ऐसा ही 130 मीटर रोड और सूरजपुर की तरफ से गौर सिटी और प्रताप विहार को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं। लेकिन अब इस अस्तायी विकल्प को जल्द ही खत्म करने की तैयारी है।
जानकारी के मुतााबिक, यह अंडरपास चौराहे पर 130 मीटर रोड को क्रॉस करते हुए 60 मीटर रोड के समानांतर बनेगा। यानी की वाहन प्रताप विहार से सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा के बीच होकर गुजरेंगे। लेकिन इस अंडरपास के निर्माण से पहले वहां की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। आईजीएल लाइन, पेड़ और फुटपाथ के साथ ही अन्य बिंदुओं की रिपोर्ट बनाएगी जाएगी, जिसका काम एक कंपनी को सौंपा गया है। फिर कंपनी अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे का काम शुरू किया जाएगा। फिलहाल इस काम को पूरा होने में दो साल तक का वक्त लग सकता है।
इन आठ जगहों पर बनेगा फुटओवर ब्रिज
बता दें कि, इन आठ जगहों में से एक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मूर्ति गोलचक्कर पर फुटओवर ब्रिज है, जोकि अब बनकर तैयार हो गया है। बाकी सात फुटओवर ब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शापिंग कॉम्पलेक्स के सामने, ओमेगा शापिंग कॉम्पलेक्स, दुर्गा टॉकीज जंक्शन, कलेक्ट्रेट के सामने, निराला एस्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इकोविलेज के सामने बनेंगे।
Comments 0