Greater Noida: जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह पर मिट्टी उठने की सूचना मिली है। जिसको देखते हुए उनका चेक कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि अगर कोई दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह पर प्राधिकरण की जमीनों पर गहरे गहरे खड्डे कर दिए गए हैं। यहां से करोड़ों रुपए की मिट्टी को उठा लिया गया है। नियमों को तक पर रखकर इस तरह का काम किया गया है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सख्त रुख अपनाया है।
Comments 0