Noida: सेक्टर-आठ स्थित देव फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर से ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मैनेजर ने डीसीपी नोएडा से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।

डीसीपी को दी शिकायत में संजय झा ने बताया कि 4 जुलाई 2022 को उनके पास फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना परिचय पत्रकार विष्णु अग्रवाल के रूप में दिया और वाराणसी में व्यापार के बहाने बुलाया। वाराणसी पहुंचने पर आरोपी ने गाड़ी में बैठाया और ढाई करोड़ रुपये कंपनी के डायरेक्टर से दिलाने की मांग कर दी। पैसे नहीं देने पर कंपनी का संचालन बंद कराने की धमकी दी। डायरेक्टर तक बात पहुंचाने की बात कहकर संजय नोएडा लौट आए।


आरोप है कि 3 जनवरी 2024 की शाम आरोपी ने पीड़ित को कंपनी के बाहर बुलाया और गाड़ी में बैठते ही कनपटी पर पिस्टल तान दी। रुपये नहीं देने पर कंपनी को बम से उड़ागे और हत्या करने की धमकी दी। कंपनी के कर्मचारियों को मौके पहुंचता देख फरार हो गया। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला दो पक्षों में लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है।