Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुये गैंगस्टर एक्ट आरोपियों की अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
इस कड़ी में मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मूलरूप से हापुड़ निवासी सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू की संपत्ति कुर्क की गई है। वर्तमान में नोएडा में रहने वाले टिल्लू की अपराध की ग्राम चान्दनेर हापुड़ अवैध संपत्ति 0.6070 हेक्टेयर (कृषि भूमि ) को कुर्क किया गया है। इसके साथ कुल अचल सम्पत्ति करीब 68,87,500 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। अपराधियो और माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र के निर्देश पर फेज वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर चालकों पूछताछ की। पुलिस ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म और जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारी भरकम चालान कटने के साथ गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है, ऐसे में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बचें।
Noida: सेक्टर-आठ स्थित देव फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर से ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मैनेजर ने डीसीपी नोएडा से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
डीसीपी को दी शिकायत में संजय झा ने बताया कि 4 जुलाई 2022 को उनके पास फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना परिचय पत्रकार विष्णु अग्रवाल के रूप में दिया और वाराणसी में व्यापार के बहाने बुलाया। वाराणसी पहुंचने पर आरोपी ने गाड़ी में बैठाया और ढाई करोड़ रुपये कंपनी के डायरेक्टर से दिलाने की मांग कर दी। पैसे नहीं देने पर कंपनी का संचालन बंद कराने की धमकी दी। डायरेक्टर तक बात पहुंचाने की बात कहकर संजय नोएडा लौट आए।
आरोप है कि 3 जनवरी 2024 की शाम आरोपी ने पीड़ित को कंपनी के बाहर बुलाया और गाड़ी में बैठते ही कनपटी पर पिस्टल तान दी। रुपये नहीं देने पर कंपनी को बम से उड़ागे और हत्या करने की धमकी दी। कंपनी के कर्मचारियों को मौके पहुंचता देख फरार हो गया। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला दो पक्षों में लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022