उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। वो चुनावों में बीजेपी को प्रचार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहां पर फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस को देश के विभाजन के लिए और आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया।
अब मौलवी भी कहते हैं राम-राम: CM Yogi
सीएम योगी ने फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा में चुनावी रैली के दौरान कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद अब मौलवी भी राम-राम कहते हैं। राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हिंदुओ ने 76 लड़ाइयां लड़ी हैं’। जिसके बाद रैली में जोर-जोर से 'जय श्रीराम' के नारे लगे। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लाखों हिन्दू, सिखों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए बलिदान दिया। मगर कांग्रेस ने विवाद खड़ा करवाकर राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस जिस विवाद का समाधान 65 साल में नहीं करवा पाई, उसे पीएम मोदी ने समाप्त कर दिया’।
कांग्रेस के लिए खड़े किए सवाल
सीएम योगी ने राम मंदिर से लेकर भूमाफियाओं तक के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। सीएम योगी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, क्या कांग्रेस कभी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा पाती? अपने संबोधन के दौरान उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भू-माफिया सक्रिय थे, लेकिन भाजपा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए। देश की जितनी भी समस्याएं हैं, वो कांग्रेस ने दी। देश को विभाजन की त्रासदी से लेकर आतंकवाद तक की समस्या कांग्रेस की देन हैं।
‘कांग्रेस को हिंदुओं की नहीं, वोट बैंक की चिंता’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को राजनीति के नाम पर बांटने और हिंदुओं की चिंता नहीं है, तक कई आरोप लगाए। सीएम योगी ने कहा कि अब ये लोग जाति की राजनीति करके बांटना चाहते हैं। हमने कहा था- बंटोगे तो कटोगे। एक रहोगे, नेक रहोगे। कोई माई का लाल आपका बाल बांका नहीं कर पाएगा। कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया था। उन्हें चुनाव में हरवा दिया था। मैं पूछना चाहता हूं कि बांग्लादेश के अंदर जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। इसमें 90 फीसदी दलित हिंदू हैं। लेकिन कांग्रेस को वोट बैंक की चिंता है। उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं है। इसलिए ही ये बाबा साहब का अपमान करते हैं’।
सीएम योगी ने की भाजपा को वोट देने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली में संबोधन के दौरान भाजपा को वोट देने की। अपील के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा- क्या कांग्रेस राज में आतंकवाद को जन्म देने वाली धारा 370 खत्म होती? 10 साल पहले हरियाणा में कांग्रेस राज में खनन, वन और भू माफिया सक्रिय थे। भाजपा ने हरियाणा में विकास के नए आयाम स्थापित किए। राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए और विकसित भारत के लिए भाजपा को मजबूत करें। इस संबोधन के दौरान सीएम योगी ने सभा में मौजूद सतीश फागना और धनेश अदलखा के लिए हाथ खड़े करवाकर समर्थन भी मांगा।
Comments 0