YAMUNA AUTHORITY: नोएडा इंटरनेशलन एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। बुधवार को लोकभवन में हुई CM योगी आदित्यनाथ की बैठक में गौतमबुद्ध नगर में बनने जा रही फिल्म सिटी पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को 6 महीने के भीतर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक में यमुना प्राधिकरण के अफसर भी मौजूद रहे।
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश
जिस तरह से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का यमुना विकास प्राधिकरण ने एक्शन प्लान तैयार किया था, उसी तरह फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को भी सफल बनाने की तैयारी है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक कर उन्हें इसे धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। करीब एक हजार एकड में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाना है।
CM ने अधिकारियों से मांगी जानकारी
CM योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी की जमीन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अब तक कितनी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है तो यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 794 एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए अधिग्रहित हो चुकी है। जबकि 129 किसानों की फाइलें अभी लगी हुई हैं। वहीं सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।
चार चरण में विकास कार्य
फिल्म सिटी को चार चरणों में विकसित किया जाएगा। जिसमें पहले चरण के तहत फिल्म से जुड़ी गतिविधियों को विकसित किया जाएगा। दूसरे चरण में स्टूडियो, एम्यूजमेंट पार्क विकसित किए जाएंगे।
Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहनों पर जाति और धर्म लिखने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर जाति धर्म को दर्शाने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सूबे के योगी आदित्यनाथ के सख्त हिदायत पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गयी है। इसके बाद रजनीगंधा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने जाति धर्म सूचक शब्द लिखने वाले लगभग 1000 वाहनों पर चालान किया। इस दौरान एसीपी ट्रैफिक सौरभ श्रीवास्तव खुद अपनी टीम के साथ नोएडा में चेकिंग की।
एसीपी ट्रैफिक सौरभ ने कहा, पहले जागरूक किया जा रहा है। फिर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करेगी कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में जाति सूचक शब्द के वाहनों की मॉनिटरिंग करने के लिए 10 टीम का गठन किया गया है।
Greater Noida/Lucknow: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई दिशा दे रही योगी सरकार की मंशा के अनरूप सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने संबंधित क्षेत्रों के समेकित विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर्स के निर्माण के साथ ही क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी प्राधिकरणों का विशेष फोकस है। इसी कड़ी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा अक्टूबर में मेगा ई ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन के लिए करोड़ों की बोली लगेगी।
सीएम योगी की मंशा अनुरूप, यीडा अपनी वेबसाइट के जरिए 4 फ्यूल फिलिंग स्टेशंस, 3 कमर्शियल कियोस्क, 25 कमर्शियल शॉप्स व 6 कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स के आवंटन को ई ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए अंजाम देगी। वहीं, दूसरी ओर, शुक्रवार को यीडा की 462 बहुमंजिला भवनों की ओपेन एंडेड योजना के 287 सफल आवेदकों का ड्रॉ संपन्न हुआ। इनके नामों की सूची जारी कर दी गई है और प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर संपन्न की गई है। 20 सितंबर को सफल आवेदकों को आवंटन पत्र दे दिया जाएगा।
अलग-अलग कमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन का रास्ता होगा साफ
यीडा द्वारा अक्टूबर में किए जा रहे मेगा ऑक्शन के जरिए अलग-अलग कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन का रास्ता साफ होगा। यीडा द्वारा इस ई ऑक्शन को अपनी वेबसाइट के जरिए शाम 5 बजे तक कंडक्ट किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है और बिड्स सबमिट करने का आखिरी दिन 16 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। वहीं, ईएमडी सबमिशन के लिए 12 अक्टूबर को आखिरी दिन निर्धारित किया गया है। इस ऑक्शन के जरिए फ्यूल फिलिंग स्टेशंस, कमर्शियल कियोस्क, कमर्शियल शॉप्स व कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स के रूप में कुल 38 कमर्शियल प्रॉपर्टीज के आवंटन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा जिसके लिए 11,800 रुपए बतौर डॉक्यूमेंट फीस निर्धारित की गई है।
कुल 308 मिले आवेदन, 21 ने मांगा पंजीयन राशि रिफंड
यीडा की 462 बहुमंजिला भवनों की ओपेन एंडेड योजना के अंतर्गत शुक्रवार को हुए ड्रॉ के जरिए 287 सफल आवेदकों के भवनों व ब्लॉक निर्धारण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रक्रिया में कुल मिलाकर 308 आवेदन आए थे, मगर इनमें से 21 ने अपनी पंजीयन राशि रिफंड किए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिया था। यह योजना 2 अगस्त 2023 को प्रकाशित की गई थी। योजना के अंतर्गत सेक्टर डी में 99.86 वर्ग मीटर के बहुमंजिला भवनों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए थे। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत ड्रॉ द्वारा चतयनित पात्र आवेदकों की सूची को प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। सभी पात्र लोगों की सूची और रिक्त भवनों की सूची को भी ड्रॉ स्थल पर चस्पा कर दिया गया है।.
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपोर्ट मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आगाज हो चुका है जो 25 सितंबर तक चलेगा। ट्रेड शो का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:30 बजे लखनऊ से रवाना होंगे। सीएम योगी करीब 2:05 बजे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचेंगे। वहीं राष्ट्रपति करीब 3:45 पर ट्रेड शो में आयेंगी, जिनका स्वागत सीएम योगी करेंगे।
4 बजे ट्रेड शो का होगा उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करीब 4:00 बजे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनता को संबोधित करेंगे। करीब 5:00 बजे राष्ट्रपति दिल्ली रवाना होगी। इसके बाद सीएम योगी लखनऊ जाएंगे।
60 देशों से आएंगे बायर्स
बता दे कि ट्रेड शो में 200 से ज्यादा स्टाल लगे हुए हैं। यहां करीब 60 देश के 400 ज्यादा इंटरनेशनल बायर्स आएंगे। इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश केेेे 75 जनपदों का प्रोडक्ट और व्यंजन भी मिलेंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रेड शो
Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट (INDIA EXPO MART) में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोपहर बाद यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP INTER NATIONAL TRADE SHOW) का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ये नया उत्तर प्रदेश है, जहां उद्योग और व्यापार से जुड़े लोग जुटे हैं। यूपी के शिल्प कारीगर और छोटे उद्योग से जुड़े लोगों को इस ट्रेड शो से काफी लाभ होगा। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदला है। जी20 समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश को अपनी संस्कृति के साथ अपने उत्पादन को भी दुनिया को दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार प्रगति कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का बढ़ना बहुत आवश्यक है।
प्रदेश के 54 जीए प्रोडक्ट इस ट्रेड शो में उपलब्ध: योगी
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को दर्शाता है कि यहां 70 हजार बायर्स मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 54 जीए प्रोडक्ट इस ट्रेड शो में उपलब्ध हैं। ट्रेड शो में 66 देशों के व्यापारी हिस्सा लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि 21 से 25 सितंबर तक 5 दिन के ट्रेड शो में कई एमओयू पर साइन होंगे, जो प्रदेश के व्यापारियों के लिए बड़ा कदम साबित होगा। सीएम ने कहा कि यह प्रदेश का भले ही पहला ट्रेड शो है, लेकिन जिस तरह से दुनिया यूपी के उत्पादों की ओर आकर्षित है वह यह बताने के लिए काफी है।
हॉल नंबर 14-15 में नए उद्योगों को जगह मिली
गौरतलब है कि 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के व्यंजन के साथ प्रोडक्ट के स्टाल लगे हैं. इसके साथ ही इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल नंबर 14-15 में स्टार्टअप्स और नए उद्योगों को जगह दी गई है। ट्रेड शो में आम जनता को 3 से रात 8 बजे तक फ्री एंट्री मिलेगी। इसके साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था है।
Greater noida: UP INTERNATIONAL TRADE SHOW में पहले दिन कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचीं। जिसमें सूबे के CM योगी आदित्यनाथ, देश की राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम लोग शामिल रहे। राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू का सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत किया। उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रपति ने ट्रेड शो पहुंचे अलग-अलग उत्पादों को भी देखा। इस दौरान राष्ट्रपति कई स्टॉल पर लगाए उत्पादों की प्रशंसा करती भी नज़र आईं।
Greater noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड (UP International Trade Show) में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 6 साल पहले बीमारू राज्य से आज उत्तर प्रदेश देश में संभावनाओं का सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है। आज विश्व भर में उत्तर प्रदेश को समृद्ध प्रदेश के रूप में देखा जाता है। यहां दुनिया भर के इंवेस्टर आना चाहते हैं।
75 जिलों के यूनिक प्रोडक्ट की प्रदर्शनी
वैसे तो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से बॉयर्स और सेलर पहुंच रहे हैं। तो वहीं यूपी के 75 जिलों में बनाए जा रहे अलग-अलग उत्पादों की प्रदर्शनी भी आपको यहां दिखेगी। कई प्रोडक्ट तो बेहद शानदार हैं। इन स्टार्ट अप प्रोडक्ट को देखने राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रुक गए। इस दौरान उन्होंने एक्जिबिटर से उनके उत्पाद के बारे में डिटेल भी ली।
MSME में जगी नई आस: CM
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए-नए संभावनाओं के अवसर खुल रहे हैं। सीएम ने कहा प्रदेश भर से आए MSME के प्रोडक्ट को दुनिया भर के बॉयर्स देखेंगे और खरीदेंगे। इस तरह के कार्यक्रम से लघु, मध्यम और छोटे उद्मियों को नई संभावना दिखी है। इससे प्रेरित होकर वो अपने उत्पाद को ना सिर्फ बेहतर बनाएंगे, बल्कि दुनिया भर के प्रोफेसनल के साथ सीधे जुड़ेंगे।
Grater Noida: दादरी एनटीपीसी पर करीब 1 साल से चल रहा किसानों का धरना डीएम मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
345 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना
करीब 345 दिन चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। डीएम ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डीएम ने किसानों से कहा कि आपके क्षेत्र में कॉलेज, स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। डीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।
45 दिन के लिए धरना स्थगित
किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि फिलहाल 45 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस लगी है। जिलाधिकारी ने खुद किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
मोटो जीपी रेस में आ रहे सीएम योगी
बता दे कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में दादरी एनटीसीपी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध सर्किट हाउस पर चल रहे मोटो जीपी रेस में शामिल होने आ रहे हैं। जिला प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सीएम योगी को पता चले कि जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसलिए किसानों के धरने के बीच पहुंचकर मांगे मानने का आश्वासन दिया।
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 45 दिन बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।
Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा के दौरे पर पहुँचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रही मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे हैं। यहां मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की। मोटो जीपी रेस देखने को बाद सीएम योगी 21 किसान प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।
उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी बीआईसी में निवेश को लेकर होने वाली करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधियों और मोटो जीपी के सीईओ समेत अन्य टीम के साथ बैठक करेंगे। साथ ही राइडर्स और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा।
आज फाइनल में रहेगी डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी
बता दें कि मोटो जीपी रेस का फाइनल आज होगा। मोटो जीपी फाइनल में डुकाटी बाइक सवारों की तिकड़ी पहली पंक्ति में रहेगी। रेस में अव्वल आने और पूर्व के नंबरों के आधार पर पोल पोजीशन पर रहने वाले मार्को बैसेकी पहली पंक्ति में होंगे। वहीं जॉर्ज मार्टिन और विश्व नंबर एक फ्रांचेस्को बन्याया भी पहली पंक्ति में रेस की शुरुआत करेंगे। दूसरी पंक्ति में डुकाटी के ही बाइक सवार लूका मारिनी और होंडा टीम के जॉन मीर पर सभी की निगाहें रहेंगी।
Greater noida: मोटो जीपी रेस देखने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी संभावनाओं वाला प्रदेश है। आज प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में संभावनाएं हैं। सीएम ने कहा कि निवेश के लिए ना सिर्फ बुनियादी संरचनाओं को मजबूत किया गया, बल्कि प्रदेश में सुरक्षा के बेहतर वातावरण तैयार किया गया है।
'निवेश सारथी' के माध्यम से मॉनिटरिंग
सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी निवेशक यूपी में कहीं भी निवेश कर रहे हैं, 'निवेश सारथी' के माध्यम से उद्मियों के एमओयू को प्रदेश सरकार मॉनिटरिंग करती है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में आज उद्मियों को उद्योग लगाने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ता। बल्कि प्रदेश सरकार की तरफ से उनकी फाइलिंग के काम को तेजी से किया जाता है।
सिंगल विंडो की सुविधा उपलब्ध: CM
CM ने कहा कि प्रदेश सरकार सिंगल विंडो की सुविधा निवेशकों को उपलब्ध करवा रही है। सीएम योगी ने कहा ये सबसे बड़ा निवेश मित्र पोर्टल है। यहां पर 400 से अधिक सुविधाओं को एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से तेजी के साथ क्रियान्यवन करवाया जाता है।
ऑनलाइन इंसेन्टिव पोर्टल का विकास
साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इंसेन्टिव के लिए किसी भी उद्यमी को ईधर उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। उद्यमियों का इंसेन्टिव एक पोर्टल के जरिए प्रोसेस की जाती है और वहीं से उसका लाभ भी उठाया जाता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022