उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। फिर वाराणसी में सीएम योगी ने बड़ा बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जैसे काशी बदली है वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। 2014 के पहले देश बहुत पीछे था।
सीएम योगी ने किए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर काशी में विशेष पूजन और हवन का आयोजन हुआ था। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और आरती कर पीएम मोदी कि लंबी उम्र की कामाना की। इस दौरान भारी जन-सैलाब भी मौजूद रहा।
सीएम योगी ने काटा 74 किलों का लड्डू
सीएम योगी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद हवन पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां पर सीएम योगी यज्ञ कुंड में आहुति भी डाली। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी ने 74 किलो का लडडू भी काटा और उसे भक्तों में बांटा भी।
साल 2014 के पहले के भारत पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान साल 2014 से पहले के भारत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि
'साल 2014 के पहले देश की सुरक्षा खतरे में थी और अराजकता का माहौल था। लोगों में विश्वास की कमी थी। देश में अलगाववाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था। भ्रष्टाचार तब के सरकार की पहचान बन गयी थी और युवा बेरोजगार था। बुनियादी सुविधाओं की कमी थी और स्वरोजगार को कोई प्रोत्साहन नहीं था। आप सभी ने साल 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है'।
साल 2047 तक का रोड मैप का प्लान तैयार
इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि 'क्या कभी कोई सोचता था की काशी का इतना सुन्दर सौंदर्यीकरण होगा, यहां के मठ और मंदिरों में इतनी अच्छी व्यवस्था होगी। आज से दस वर्ष पहले क्या कोई सोच पता था कि राम मंदिर बनेगा। कश्मीर में धारा 370 हटेगी। गरीबो को घर मिलेगा। आज सब संभव हुआ है। भारत देश की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चूका है। मोदी जी ने 2047 तक का रोड मैप बना दिया है'। पीएम मोदी पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'देव शिल्पी के जन्मदिन के दिन नए भारत के शिल्पी का जन्मदिन है। पीएम मोदी ने देश को विजन दिया है। इस विजन में डिजिटल इंडिया है। डिजिटल इंडिया के तहत आज काशी के सभी स्कूल में स्मार्टक्लास भी शुरू किया गया'।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। सीएम योगी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में उन्होंने पाकिस्तान से लेकर रामगढ़ सभी पर बात की। लेकिन इस सब के बीच यूपी सीएम ने जिस तरह से कांग्रेस पर निशाना साधा, वो बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूर्व प्रधानमंत्री नहेरु पर कही दी बड़ी बात
सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहेरु पर बड़ी बात कह दी। सीएम योगी ने कहा कि ‘कांग्रेस क्या फिर से बाजार की व्यवस्था को यहां भ्रष्टाचार में फिर से डालकर कुछ आतंकवादी समर्थित हाथों में फिर सौंपने का समर्थन करती है। 370 का दंश पंडित नेहरू ने दिया और कश्मीरी पंडितों का पलायन कांग्रेस और नेहरू जी के कारण हुआ। इतने सालों तक कश्मीर को विकास से क्यों वंचित रखा गया था'।
कांग्रेस का नाम ही समस्या है और बीजेपी का नाम समाधान: CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आप सबने मोदी जी पर विश्वास किया और 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या ऐसे हल हुई, जैसे यह कोई समस्या थी ही नहीं’। उन्होंने आगे कहा कि ‘कांग्रेस का नाम ही समस्या है और बीजेपी का नाम समाधान’।
'नए भारत' का 'नया जम्मू-कश्मीर'
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देश में आज जहां भी आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की समस्याएं हैं, इन सभी को पोषण देने का काम कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और जम्मू-कश्मीर में उसकी समर्थित सरकारें थीं, तब यहां जो घटनाएं होती थीं, वह किसी से छिपी नहीं हैं। यह 'नए भारत' का 'नया जम्मू-कश्मीर' है। यहां अब टेरिरिजम नहीं टूरिजम है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां हैं।’
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान पर क्या बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘हम लोग विकास के मार्ग पर चल रहे हैं और बगल में पाकिस्तान बदहाली की हालत में है। पाकिस्तान मानवता का दुश्मन है, मानवता का कैंसर हैं, उससे मुक्ति मिलना ही चाहिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मैं पूछना चाहूंगा कि एनसी ने जो कश्मीर के लिए अलग झंडे की मांग की है, 370 और 35ए की वापसी की मांग की है उसका ये समर्थन करते हैं। क्या विभाजनकारी सोच का समर्थन करती है कांग्रेस’।
‘भगवान राम के नाम पर जम्मू में रामगढ़’
जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ है और उसका असली चेहरा आरक्षण विरोधी है’। योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘मैं अयोध्या धाम की धरती उत्तर प्रदेश से आपके बीच आया हूं। अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ बना है’।
जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी काफी एक्टिव है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो विपक्ष पर काफी हावी दिखाई दिए। सीएम योगी ने शुक्रवार को कठुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सीएम योगी की चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात हो रही थी, तब ये लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया, तो खून की नदियां बह जाएगी, तो हमने कहा कि ये नया भारत है, यहां खून की नदियां नहीं बहती हैं। ये अपनी सुरक्षा करना जानता है और सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन’।
सीएम योगी ने पढ़ी कविता
जम्मू-कश्मीर में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कविता के माध्यम से भी लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि हम पस्तो में गाते आए हैं कि
बिना सिंध के हिन्द कहां है,रावी बिन पंजाब नहीं,
गंगा आखिर खुश हो कैसे, जब तक संग चिनाब नहीं...
‘पाकिस्तान के हाथ कटोरा आया, अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे’
जम्मू-कश्मीर की जनसभा में पाकिस्तान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘पाकिस्तान आज परेशान है, दो कामों से। एक अपने ही कर्मों की सजा भगुत रहा है, बलूचिस्तान के लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। भारत सरकार ने घोषणा की है, पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह एक-साथ नहीं चल सकता है। 1960 सिंधु नदी के जल बंटवारे की समीक्षा करने का आदेश भारत सरकार ने दे रखा है, अभी तो पाकिस्तान के हाथ में कटोरा आया है और अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे ये लोग’।
जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए: CM Yogi
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार के फायदे गिनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए। इसके साथ ही श्रद्धेय अटल का सपना पूरा करिए उन्होंने कहा था हमें खंडित भारत नहीं, अखंड भारत' चाहिए. याद रखना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तैयार बैठा है, वो भी कहता है कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। यहां भूखा मरने से अच्छा है हम जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनेंगे और अखंड भारत के बनने के सपने को साकार बनने में सहभागी बनेंगे’।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ‘मठाधीश-माफिया’ वाले बयान पर पलटवार किया है। सीएम योगी ने गाजियाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े-हाथ लिया और बुलंद आवाज में 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर जवाब दिया।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार
गाजियाबाद में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना कसकर कहा कि ‘सपा की सरकार में अराजकता थी। उनकी सरकार में परिवार के अलावा किसी का भला नहीं हुआ। इन लोगों ने अपने परिवार के अलावा किसी का ध्यान नहीं दिया, जनता की सुध नहीं ली’। साथ ही सीएम योगी ने अखिलेश यादव के 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर करारा वार किया।
अखिलेश यादव पर भड़के सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा- ‘समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे, अब ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। सच में औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस चुकी है। पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं। सपा आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है’।
'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर CM योगी का जवाब
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि 'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता'। जिसके जवाब में सीएम योगी ने कि ‘नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं। जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं। वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं’। वहीं, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कहा कि ‘यूपी में दो लड़को की जोड़ी लूटने के लिए आई है। इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। जनता का भरोसा तोड़ा है, जैसे भस्मासुर ने किया था। समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा आ गई है। इनकी सरकार में माफियाओं का बोल-बाला था। अब ये साधु-संतों को माफिया कहते हैं।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। वो चुनावों में बीजेपी को प्रचार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहां पर फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस को देश के विभाजन के लिए और आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया।
अब मौलवी भी कहते हैं राम-राम: CM Yogi
सीएम योगी ने फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा में चुनावी रैली के दौरान कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद अब मौलवी भी राम-राम कहते हैं। राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हिंदुओ ने 76 लड़ाइयां लड़ी हैं’। जिसके बाद रैली में जोर-जोर से 'जय श्रीराम' के नारे लगे। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लाखों हिन्दू, सिखों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए बलिदान दिया। मगर कांग्रेस ने विवाद खड़ा करवाकर राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस जिस विवाद का समाधान 65 साल में नहीं करवा पाई, उसे पीएम मोदी ने समाप्त कर दिया’।
कांग्रेस के लिए खड़े किए सवाल
सीएम योगी ने राम मंदिर से लेकर भूमाफियाओं तक के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। सीएम योगी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, क्या कांग्रेस कभी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा पाती? अपने संबोधन के दौरान उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भू-माफिया सक्रिय थे, लेकिन भाजपा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए। देश की जितनी भी समस्याएं हैं, वो कांग्रेस ने दी। देश को विभाजन की त्रासदी से लेकर आतंकवाद तक की समस्या कांग्रेस की देन हैं।
‘कांग्रेस को हिंदुओं की नहीं, वोट बैंक की चिंता’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को राजनीति के नाम पर बांटने और हिंदुओं की चिंता नहीं है, तक कई आरोप लगाए। सीएम योगी ने कहा कि अब ये लोग जाति की राजनीति करके बांटना चाहते हैं। हमने कहा था- बंटोगे तो कटोगे। एक रहोगे, नेक रहोगे। कोई माई का लाल आपका बाल बांका नहीं कर पाएगा। कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया था। उन्हें चुनाव में हरवा दिया था। मैं पूछना चाहता हूं कि बांग्लादेश के अंदर जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। इसमें 90 फीसदी दलित हिंदू हैं। लेकिन कांग्रेस को वोट बैंक की चिंता है। उन्हें हिंदुओं की चिंता नहीं है। इसलिए ही ये बाबा साहब का अपमान करते हैं’।
सीएम योगी ने की भाजपा को वोट देने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली में संबोधन के दौरान भाजपा को वोट देने की। अपील के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा- क्या कांग्रेस राज में आतंकवाद को जन्म देने वाली धारा 370 खत्म होती? 10 साल पहले हरियाणा में कांग्रेस राज में खनन, वन और भू माफिया सक्रिय थे। भाजपा ने हरियाणा में विकास के नए आयाम स्थापित किए। राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए और विकसित भारत के लिए भाजपा को मजबूत करें। इस संबोधन के दौरान सीएम योगी ने सभा में मौजूद सतीश फागना और धनेश अदलखा के लिए हाथ खड़े करवाकर समर्थन भी मांगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गुरुवार को रामभूमि अयोध्या से एक बार फिर से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बीते दिन गाजियाबाद में सीएम योगी ने अखिलेश यादव को ‘मठाधीश माफिया’ वाले बयान पर घेरा था, तो अब गुरुवार को सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के लोगों को दंरिदा बता दिया है।
‘कुत्ते की पूंछ…समाजवादी पार्टी के दरिंदे’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है। 'जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते। इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है, जिसके ये पात्र हैं।'
अखिलेश यादव पर कह दी बड़ी बात
इसी के साथ ही उन्होंन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर भी बड़ी बात कह दी है। सीएम योगी ने कहा कि ‘सपा और कांग्रेस को दंगा फैलाने का अवसर मत दो। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी बोले पहले बबुआ बारह बजे तक सोता था। उसके गुर्गे प्रदेश लूटते थे। गरीब का राशन समाजवादी पार्टी के गुंडे हजम कर जाते थे। किसी गरीब को राशन नहीं मिलता था। जो जितना बड़ा गुंडा था, समाजवादी पार्टी में उसका स्वागत था’।
अयोध्या को मिली 1004 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या को 1004 करोड़ की सौगात दी। सीएम योगी ने मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या को राम भक्तों के लहू से सींचने का काम किया है, वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं।
‘डबल इंजन की सरकार से सुरक्षा और विकास’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी के साथ ही केंद्र और देश में बीजेपी सरकार के कामों पर भी बात की। सीएम योगी ने कहा कि ‘अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है, बल्कि विकास परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के बदले 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा लोगों को दिया गया है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से करोड़ों राम भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने से सुरक्षा और विकास का वातावरण बना है।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गीडा के सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1170 करोड़ रुपए के निवेश से लगी यूनिट (शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र) का औपचारिक उद्घाटन किया। साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें भी कहीं।
युवा नौकरी की जगह दें एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान: सीएम योगी
सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा कि 'युवाओं को नौकरी की बजाए एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे नौकरी की बजाय एंटरप्रेन्योरशिप पर अधिक ध्यान दें। रोजगार के लिए और अधिक अवसर पाने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। आधुनिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने वाले जिन देशों ने एंटरप्रेन्योरशिप और रिसर्च पर ध्यान दिया है, वही देश आर्थिक परिदृश्य में केंद्र बिंदु में हैं'।
सीएम योगी ने की ब्याजमुक्त लोन की बात
एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर सीएम योगी ने ब्याजमुक्त लोन की बात की है। सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पहले चरण में पांच लाख रुपये तथा दूसरे चरण में दस लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। निवेश और रोजगार के साथ ही सरकार स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्य कर रही है। इसी क्रम में गीडा में भारत सरकार के सहयोग से एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। सरकार की कोशिश इंडस्ट्री और इंस्टिट्यूशन को जोड़कर स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराने की है।
साथ ही यूपी में निवेश को लेकर सीएम योगी ने कहा साल 2017 में जब पहली बार उनकी सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए टीम को लगाया गया। टीम ने रिपोर्ट दी कि प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। उसी समय 23 करोड़ की आबादी वाले राज्य में मात्र 20 हजार करोड़ के निवेश को लेकर बताया गया कि यूपी में निवेश कौन करेगा। सीएम योगी ने कहा कि तब उन्होंने इस सवाल को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और संकल्प लिया कि उत्तर प्रदेश को ऐसा बनाएंगे जहां देश और दुनिया के निवेशक निवेश करने आएंगे। इसके लिए जिस स्पीड में काम किया गया उसका परिणाम रहा कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का पीएम मोदी की उपस्थिति में हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिलान्यास हो चुका है। जबकि 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने के लिए पाइप लाइन में हैं।
सरकार ने बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर के लिए दिए 20 करोड़
सीएम योगी ने आगे कहा कि वरुण बेवरेजेज ने बेहतरीन डेयरी प्रोडक्ट बन रहे हैं। अभी स्थानीय स्तर पर पर्याप्त दूध न मिल पाने से प्लांट के लिए दूध बाहर से मंगाना पड़ रहा है। इस दिक्कत को देखते हुए सरकार ने बुंदेलखंड की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर की तर्ज पर महिलाओं का समूह बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसे तुरंत आगे बढ़ाने की जरुरत है ताकि वरुण बेवरेजेज को दूध गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के जिलों से ही मिलने लगे। इससे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी। और पशुधन भी बचेगा। उन्होंने वरुण बेवरेजेज प्रबंधन से कहा कि वे प्रगतिशील किसानों को प्लांट का विजिट कराएं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच ‘मठाधीश माफिया’ बयान विवाद काफी गंभीर होता मालूम दे रहा है। दोनों पक्षों की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं। गाजियाबाद और अयोध्या में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा, तो अब अखिलेश यादव ने फिर से तंज कसते हुए, बिना नाम लिए पलटवार कर दिया है।
अखिलेश यादव ने दूसरी बार कसा CM Yogi पर तंज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक्स पर लिखा कि ‘अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकॉर्ड बनाने में लगा है। इंसान की 'सोच' ही शब्द बनकर निकलती है। सबको सन्मति दे’।
इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने एक्स पर लिखा ‘भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धुर्त अनंत’। जिसके बाद से सियासत में काफी हलचल हो गई है।
सीएम योगी ने किया था पलटवार
सीएम योगी ने गुरुवार को मिल्कीपुर में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'सारे माफिया इनके चचा जान जैसे हैं। जैसे कुत्ते की पूंछ सीधे नहीं हो सकती, वैसे ही बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले सपा के दरिंदे ठीक नहीं हो सकते हैं'।
क्या है अखिलेश यादव का माफिया मठाधीश वाला बयान
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में माफिया और मठाधीश को एक जैसा बता दिया था। जिसके बाद से सीएम योगी और अखिलेश के बीच जुबानी जंग जारी है। अखिलेश यादव ने बयान पर कहा था कि मैंने कभी किसी साधु-संत को मठाधीश नहीं कहा, लेकिन जिसे क्रोध आता हो वो योगी कैसे हो सकता है। इसलिए मैं कहता हूं, हमारे सीएम मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। वहीं सपा मुखिया ने सीएम योगी के सपा को माफिया बताने पर कहा कि हमारी और उनकी फोटो लगाकर देख लो कौन माफिया दिखता है।
मंत्री कपिलदेव ने दिया अखिलेश यादव को जवाब
यूपी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो लोगों ने सोचा था कि वे अपनी वेषभूषा में परिवर्तन करेंगे। योगी जी ने CM बनने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं किया है। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अभी भी तख्त पर सोते है और रोजाना सुबह 4 बजे उठने के साथ ही योग करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ 'योगी' है कि नहीं, क्या अब इसका सर्टिफिकेट भी अखिलेश यादव देंगे। सीएम योगी 'योगी' है। जहां तक क्रोध की बात है तो किस समय क्रोध करना है और किस समय स्नेह और दुलार करना है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों चुनावी क्षेत्रों में भाजपा के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। जहां पर भारी मात्रा में जनसैलाब भी उमड़ रहा है। सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा ने हांसी में रैली की। जहां पर उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस पर राम मंदिर को लेकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का एक बदनसीब नेता आज भी इसको अच्छा नहीं मानते, घडि़याली आंसू बहा रहे हैं। जिनको अपने धर्म -संस्कृति को लेकर को लेकर गौरव की अनुभूति न होती हो ,दुर्भाग्य से उन लोगों के हाथों में सत्ता चली गई।
हांसी में सीएम योगी ने की रैली
हरियाणा के हांसी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए सीएम योगी ने सोमवार को रैली को संबोधित किया। रैली के संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि ‘मुझे यहां आते ही राम दरबार के दर्शन हो गए। लेकिन कोई रावण की वेशभूषा में नजर नहीं आया। लगता है कि आपने तय कर लिया कि रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद की वेशभूषा में केवल कांग्रेस के लोगों को रहना चाहिए’।
सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस ने बाधा खड़ी की। जब पूरी दुनिया प्रफुल्लित है। कांग्रेस का एक बदनसीब नेता आज भी इसको अच्छा नहीं मानते, घडि़याली आंसू बहा रहे हैं। जिनको अपने धर्म -संस्कृति को लेकर को लेकर गौरव की अनुभूति न होती हो, दुर्भाग्य से उन लोगों के हाथों में सत्ता चली गई’।
राम और रोम संस्कृति पर क्या बोले सीएम योगी
रैली में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर राम मंदिर को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘जो काम 500 साल से अटका था। कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर सकी, उसे भाजपा ने 2 साल में पूरा कर रामलाल को विराजमान करा दिया। राम की संस्कृति को कोसने वाला वही व्यक्ति होगा, जो रोम की संस्कृति को मानता होगा। रोम की संस्कृति को मानने वाले वाला ही राम की संस्कृति को अपमानित कर रहे हैं। जो राम का नहीं वह हमारे किसी काम का नहीं। राम तो भारत राष्ट्र के प्रतीक हैं। संविधान की मूल प्रति में पुष्पक विमान में राम, लक्ष्मण,सीता का अयोध्या आगमन का चित्र आज भी बना हुआ है’।
'राहुल गांधी को 140 करोड़ भारतीय नहीं इटली की नानी याद आती'
महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘भारत में सुशासन की व्यवस्था का आधार राम राज्य हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम राज्य लाने का काम कर रहे हैं। कोरोना के समय राहुल गांधी कहीं नहीं दिखे। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा कर रहे थे। देश के संकट के समय राहुल गांधी को 140 करोड़ भारतीय नहीं इटली की नानी याद आती है। जो संकट के समय आपके साथ खड़ा नहीं होता उसको चुनने की गलती मत करना। आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस है। कांग्रेस और माफिया एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। यह लोग गठजोड़ कर जनता जनार्दन का शोषण करते हैं’। उन्होंने कहा कि ‘यूपी में बडे़ बड़े माफिया जेल चले गए या जहन्नुम चले गए। यूपी में न कर्फ्यू है न दंगा है वहां सब चंगा है’।
अपने फर्नीचर डिजाइनों के लिए फेमस स्वीडिश कंपनी आइकिया ( IKEA) अब नोएडा में स्टोर और मॉल खोलने वाली है। जिसके भूमि पूजन के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।
IKEA स्टोर के भूमि पूजन में शामिल हुए CM योगी
नोएडा के सेक्टर-51 में कंपनी का दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनने की बात कही गई है। जिसकी लागत 5 हजार करोड़ बताई जा रही है। इसके भूमि पूजन के कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्जुअली जुड़े। उन्होंने इसको लेकर शुभकामनाएं दी। साथ ही मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता कार्यक्रम मे पहुंचे। भूमि पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से शॉपिंग मॉल से मिलने वाले फायदे को लेकर बात की।
1000 लोगों को मिलेगा रोजगार
इस शॉपिंग मॉल की लागत 5 हजार करोड़ बताई जा रही है। साथ ही 48 हज़ार वर्ग मीटर तैयार होने वाले इस शॉपिंग सेंटर से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी भारत में अब तक 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।
देश में IKEA का होगा तीसरा स्टोर
स्वीडिश कंपनी IKEA ने भारत में सबसे पहला स्टोर साल 2018 में खोला था। जोकि हैदराबाद में खोला गया था। इसके बाद कंपनी ने साल 2020 में मुंबई में अपना दूसरा स्टोर खोला था। नोएडा में कंपनी का तीसरा स्टोर और पहला शॉपिंग मॉल होगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024