उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ‘मठाधीश-माफिया’ वाले बयान पर पलटवार किया है। सीएम योगी ने गाजियाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े-हाथ लिया और बुलंद आवाज में 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर जवाब दिया।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार
गाजियाबाद में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना कसकर कहा कि ‘सपा की सरकार में अराजकता थी। उनकी सरकार में परिवार के अलावा किसी का भला नहीं हुआ। इन लोगों ने अपने परिवार के अलावा किसी का ध्यान नहीं दिया, जनता की सुध नहीं ली’। साथ ही सीएम योगी ने अखिलेश यादव के 'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर करारा वार किया।
अखिलेश यादव पर भड़के सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा- ‘समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे, अब ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। सच में औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस चुकी है। पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं। सपा आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है’।
'मठाधीश और माफिया' वाले बयान पर CM योगी का जवाब
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि 'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता'। जिसके जवाब में सीएम योगी ने कि ‘नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं। जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं। वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं’। वहीं, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कहा कि ‘यूपी में दो लड़को की जोड़ी लूटने के लिए आई है। इन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। जनता का भरोसा तोड़ा है, जैसे भस्मासुर ने किया था। समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा आ गई है। इनकी सरकार में माफियाओं का बोल-बाला था। अब ये साधु-संतों को माफिया कहते हैं।’
Comments 0