बीते दिनों काफी सुर्खियां थीं कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी और बाकी के देशों को सौंप दिया है। जिसपर सहमति के बाद इसे ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी।

टीम इंडिया जाएगी UAE या श्रीलंका?

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी से मार्च के बीच पाकिस्तान में होना तयय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच लाहौर में खेला जाना तय किया गया है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के मैच यूएई या एशिया कप 2023 की तरह श्रीलंका में खेल सकती है।

पाकिस्तान के ढीले रवैए पर हो रही बात

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर इस मसले पर जद्दोजहद नहीं की गई। हाल ही में टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल के समय पीसीबी के अधिकारी आईसीसी और बीसीसीआई के आधिकारियों से इस मसले पर गहरी बातचीत कर सकते थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई।