पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया। लेकिन कई दिग्गज टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर ऐतराज जता रहे हैं। साथ ही टीम इंडिया की सुरक्षा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल में कराने की मांग भी जा रही है। लेकिन पाकिस्तान बोर्ड इन सभी बातों से बौखलाया दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साफ किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी नहीं घरेलू मैच पर कही थी बात!
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रिपोर्टस् आ रही थी कि इसके वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है। जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की खबरों से बेवजह की सनसनी फैल रही है। बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की बात कही थी, जिसे तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से पेश किया गया। हालांकि, अब मामले पर सफाई दी गई है।
प्रेस रिलीज जारी कर दी सफाई
इस मसले पर एक प्रेस रिलीज़ जारी की गई। जिसमें कहा गया कि "ये निराशाजनक है कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने कल की मीडिया बातचीत में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बयान को गलत तरीके से पेश किया। सुरक्षा चिंताओं की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीखों में बदलाव की संभावना पर उन्हें भ्रामक रूप से पेश किया है, जिससे बेवजह सनसनी पैदा हुई है।"
इसमें आगे कहा गया, "मीडिया बातचीत के दौरान, जो पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, पीसीबी अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि तीन नामित स्टेडियमों का रीडेवलपमेंट और रीडिज़ाइन तय समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयारी सुनिश्चित होगी।"
आईसीसी को भेजा गया है ड्रॉफ्ट
प्रेस रिलीज़ में आगे कहा गया, "पीसीबी अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया था कि डेवलपमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ घरेलू मैचों को शिफ्ट करने की ज़रूरत हो सकती है, लेकिन यह किसी भी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित नहीं है।" आपकोक बता दें, इस प्रेस रिलीज में तारीखों को लेकर कहा गया है कि पीसीबी ने आईसीसी को पहले ही 19 फरवरी स 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ड्रॉफ्ट सौंप दिया है।
बीते दिनों काफी सुर्खियां थीं कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी और बाकी के देशों को सौंप दिया है। जिसपर सहमति के बाद इसे ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी।
टीम इंडिया जाएगी UAE या श्रीलंका?
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी से मार्च के बीच पाकिस्तान में होना तयय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच लाहौर में खेला जाना तय किया गया है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के मैच यूएई या एशिया कप 2023 की तरह श्रीलंका में खेल सकती है।
पाकिस्तान के ढीले रवैए पर हो रही बात
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर इस मसले पर जद्दोजहद नहीं की गई। हाल ही में टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल के समय पीसीबी के अधिकारी आईसीसी और बीसीसीआई के आधिकारियों से इस मसले पर गहरी बातचीत कर सकते थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024