भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच 9 जून यानी कि कल न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कुल 7 बार टी-20 विश्वकप में टकराई है। तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको साल 2007 से लेकर अब तक के प्रत्येक टी-20 मैच के रिजल्ट के बारे में बताते हैं....
साल 2007 में दो बार हुआ आमना-सामना
टी-20 विश्वकर के पहले संस्करण में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दो बार आमने- सामने आई। पहले मैच में मुकाबला टाई हुआ, जिसके बाद बॉल-आउट से मैच का डिसीजन लिया गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद इसी विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें फिर टकराईं थी और भारत ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
साल 2009 और 2010 में नहीं हुआ मुकाबल
साल 2009 और 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर नहीं हुई।
साल 2012 से 2016 तक
साल 2012 में टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। फिर टी-20 विश्व कप 2014 में भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत सुपर-10 के मुकाबले में हुई। इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टी-20 विश्व कप 2016 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटकनी दी थी। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान को मिली थी भारत पर पहली जीत
साल 2021 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पहली बार पाकिस्तान से शिकस्त खानी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पहली बार पाकिस्तान ने हराया था। सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था।
साल 2022 में ‘विराट’ जीत
साल 2022 के विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच खेलने को मिला था, जोकि मेलबर्न में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। मेलबर्न में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था। इस मैच में विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी।
श्रीलंका में 19 जुलाई से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। पहले ही दिन भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी। महिला एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। तो चलिए महामुकाबले से पहले आपको भारत और पाकिस्तान के बीच की रायवलरी के बारे में बताते हैं...
क्या कहते हैं रिकॉर्ड?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 के अपने सफर का आगाज करते हुए पाकिस्तान के साथ दांबुला में मैच खेलेगी, जोकि शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टोटल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है। एशिया कप में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है। एशिया कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं।
बीते एक साल टीमों का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने बीते एक साल में टोटल 17 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है। जबकि दो मैच बिना नतीजे के रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम ने इस दौरान टोटल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन जीत सिर्फ सात में ही हासिल की है, जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें
भारतीय टीम के लिए सबसे मजबूत कड़ी स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा रहेगी। इनकी ओपनिंग जोड़ी पर सबसे टीम को सबसे ज्यादा निर्भरता रहेगी, तो पाकिस्तान टीम की सबसे अहम खिलाड़ी ख़ुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं।
बीते दिनों काफी सुर्खियां थीं कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी और बाकी के देशों को सौंप दिया है। जिसपर सहमति के बाद इसे ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी।
टीम इंडिया जाएगी UAE या श्रीलंका?
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी से मार्च के बीच पाकिस्तान में होना तयय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच लाहौर में खेला जाना तय किया गया है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के मैच यूएई या एशिया कप 2023 की तरह श्रीलंका में खेल सकती है।
पाकिस्तान के ढीले रवैए पर हो रही बात
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर इस मसले पर जद्दोजहद नहीं की गई। हाल ही में टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल के समय पीसीबी के अधिकारी आईसीसी और बीसीसीआई के आधिकारियों से इस मसले पर गहरी बातचीत कर सकते थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022