रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में हो रही कंट्रोवर्सी से दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। अब ‘वीकेंड का वॉर’ में और भी मजा आने वाला है। विशाल पांडे को थप्पड़ मारने का जवाब उनके पिता आकर देंगे, तो शिवानी कुमारी को भाषा का ‘असल ज्ञान’ भोजपुर स्टार रवि किशन समझाएंगे। साथ ही डबल एलिमिनेशन की भी खबर आई है। कुल मिलाकर इस ‘वीकेंड का वॉर’ में दर्शकों को खूब सारा मनोरंजन मिलने वाला है।
विशाल के पिता के आगे अरमान की बोलती बंद !
बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 के प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक प्रोमों में विशाल पांडे के पिता कहते हैं कि 'आज तक हमने हमारे बच्चे को कभी छुआ तक नहीं है और ये हक हमने किसी को नहीं दिया है कि कोई और आकर हमारे बेटे को थप्पड़ मारे। अगर उसका कैरेक्टर देखना है तो उसकी फैमिली, उसके फ्रेंड्स से पूछिए बाहर आकर।' जिसपर अरमान मलिक सफाई देने लगते हैं कि लव कटारिया ने कंफर्म किया, इसके बाद ही ये सारी चीज हुई...। लेकिन अरमान अपनी पूरी बात रख पाते इससे पहले ही विशाल के पिता ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और कहा, 'मुझे तो आपसे कुछ बात नहीं करनी है।' आगे क्या होगा, ये देखने के लिए फैंस खूब एक्साइटेड हैं।
रवि किशन शिवानी को दिखाएंगे उनकी असलियत!
बिग बॉस सीजन-3 में शिवानी कुमारी सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। लेकिन इस बार भोजपुरी स्टार रवि किशन उन्हें आईना दिखाने वाले हैं। प्रोमो में भोजपुरी स्टार रवि किशन स्टेज पर आए और शिवानी कुमारी से सीधे कहा, 'तुम छेड़ती हो। ये गलत बात है।' इसके बाद शिवानी रो पड़ीं और अपनी मम्मी की कसम खाकर कहने लगीं कि वो ऐसे ही बात करती हैं। इस पर रवि किशन ने आगे कहा कि कोई भी भाषा कोई भी संस्कृति ये नहीं सिखाती है कि किसी को अपमानित करके आगे बढ़ो। अब आगे क्या होगा, इसके लिए शिवानी कुमारी के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
वैसे खास बात ये है कि इस वीकेंड का वार में एलिमिनेशन होगा। बताया जा रहा है कि 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित बेघर हो सकती हैं। साथ ही कहा तो ये भी जा रहा है कि इस हफ्ते डबल एविक्शन भी हो सकता है।
Comments 0