दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में स्पीच में पीएम मोदी के खिलाफ बड़े बयान दिए। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल के भाषण के बाद स्वाति मालीवाल ने भी रिएक्शन दिया।
केजरीवाल बोले 'भगवान नहीं हैं पीएम मोदी'
दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन का माहौल बदला हुआ था। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक विधायक के तौर पर सदन के अंदर दाखिल हुए। सदन में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर खूब निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने सीधे शब्दों में कहा कि 'मोदी कोई भगवान नहीं हैं, उनके पास अधाह पैसा है। मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं। भगवान वही हैं जो हमारे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं'। भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर बीजेपी के दो लोगों को जेल में डाल दो तो उनकी पार्टी टूट जाएगी'।
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लेकर कही बड़ी बात
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता के दिल्ली सरकार को पटरी से उतारने वाले बयान का भी जवाब दिया। अरविंदर केजरीवाल ने कहा कि 'मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं। उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं। केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है, अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। आपके पास तो केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है?. जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है'।
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर क्या लिखा
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विधासनभा भाषण पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रिएक्शन दिया है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा 'बबेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे ख़िलाफ़ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फ़र्ज़ी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ़ है - दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे। हर इंसान जो आपके हर ग़लत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौंक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन ख़ुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो! इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?'।
Comments 0