विधायक के तौर पर सदन पहुंचे केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, तो स्वाति मालीवाल बोलीं 'बेशर्मी की सारी हदें पार'

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में स्पीच में पीएम मोदी के खिलाफ बड़े बयान दिए। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल के भाषण के बाद स्वाति मालीवाल ने भी रिएक्शन दिया।

केजरीवाल बोले 'भगवान नहीं हैं पीएम मोदी'

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन का माहौल बदला हुआ था। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक विधायक के तौर पर सदन के अंदर दाखिल हुए। सदन में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर खूब निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने सीधे शब्दों में कहा कि 'मोदी कोई भगवान नहीं हैं, उनके पास अधाह पैसा है। मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं। भगवान वही हैं जो हमारे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं'। भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर बीजेपी के दो लोगों को जेल में डाल दो तो उनकी पार्टी टूट जाएगी'।

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लेकर कही बड़ी बात

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1839252201031504098

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता के दिल्ली सरकार को पटरी से उतारने वाले बयान का भी जवाब दिया। अरविंदर केजरीवाल ने कहा कि 'मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं। उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं। केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है, अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। आपके पास तो केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है?. जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है'।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर क्या लिखा

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1839262531157643756

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विधासनभा भाषण पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रिएक्शन दिया है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा 'बबेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे ख़िलाफ़ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फ़र्ज़ी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ़ है - दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे। हर इंसान जो आपके हर ग़लत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौंक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन ख़ुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो! इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?'।

By Super Admin | September 26, 2024 | 0 Comments

सीएम केजरीवाल बोले 'BJP चुनाव जीती, तो UP का बदलेगा CM, अमित शाह को अगला PM बनाने का प्लान'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो लगातार चुनाव प्रचार करेंगें। आज सुबह जिसके लिए सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के दर्शन भी किए। इसके बाद दोपहर एक बजे सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु की। जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कही और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने का प्लान

अरविंद केजरीवाल ने बोले, ‘ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते है कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 17 दिसंबर से 75 साल के हो जाएंगे मोदी। ये भाजपा का नियम है, उनके यहां कई नेता रिटायर हुए है। ऐसे में अब उनका मकसद अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने का है। सीएम केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी की गारंटियां पूरी कौन करेगा। मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या अमित शाम मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे। ये लोग योगी को निपटाएंगे और अमित शाह को पीएम बनाएंगे। इसलिए आप मोदी के नाम पर नहीं अमित शाह पर वोट कर रहे हैं’।

‘चुनाव जीते, तो दो महीने के अंदर बदला दिया जाएगा यूपी का सीएम’

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर धावा बोलते हुए कहा कि इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा, यही तानाशाही है।

‘संदेश दिया कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं किसी को गिरफ्तार कर लूंगा’

उन्होंने कहा, मोदी जी जानते हैं कि आप देश को आगे चलाएगी। इसलिए उसे खत्म करना चाहते है। यही तानाशाही है। वो काम नही करते है, जो काम करता है उसे ही खत्म करने में लग जाते है। बहुत प्रताड़ित किया। मुझे जेल भेज दिया। कहते है कि करप्शन से लड़ रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त इनकी पार्टी में है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि करप्शन की लड़ाई लड़नी है तो मुझसे सीखो। 'आप' से सीखो। मैन अपने मंत्री पर कारवाई की। पंजाब में हमारी सरकार में मंत्री को जेल भेज दिया। ये होता है करप्शन के खिलाफ लड़ाई। केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया। इन्होंने देश को संदेश दिया है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं, किसी को गिरफ्तार कर लूंगा।

By Super Admin | May 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1