स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी बिभव कुमार ने HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दिया था। जिसे अब बिभव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिभव कुमार ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए विशेष अनुमति याचिका दायर की है। आपको बता दें, बिभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि याचिकाकर्ता एक प्रभावशील शख्सियत हैं। अदालत ने कहा था कि अगर याचिकाकर्ता को जमानत दिया जाता है तो इस बात की संभावना है कि वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

स्वाति मालीवाल ने लगाया था आरोप

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि जब 13 मई को वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थी। तब बिभव कुमार ने उनसे मारपीट की थी। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि बिभव कुमार ने उन्हें बुरी तरह पीटा था। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने बाद में बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था।

कई धाराओं में बिभव कुमार पर दर्ज हैं केस

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी कहे जाने वाले बिभव कुमार पर कई धाराओं में केस दर्ज कर किया गया था। दिल्ली के सिविल लाइन्स पुलिस थाना में 16 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आरोपी कुमार की गिरफ्तारी 18 मई को हुई थी।

By Super Admin | July 25, 2024 | 0 Comments

स्वाति मालीवाल मारपीट के मामले में आया नया मोड़, आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर लगाए आरोप, जानें क्यों लगाए ऐसे गंभीर आरोप

स्वाति मालीवाल मारपीट के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने पूरी घटना को बीजेपी की साजिश बताया। दिल्ली सरकार में मंत्री व आप नेता आतिशी ने कहा 'कि स्वाति मालीवाल ने भाजपा के साथ मिलकर साजिश रची है। वह झूठ बोल रही हैं कि उनके साथ मारपीट हुई है।'

"बीजेपी ने बौखलाहट में रची साजिश"
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि जबसे अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तबसे बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची गई। इस साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया। स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं। स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं। उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था। वह नहीं थे,इसलिए वह बच गए। फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए। जिसका आज सामने आया वीडियो पोल खोलता है।

स्वाति मालीवाल के आरोप निराधार
आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि'स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई। उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है। स्वाति मालीवाल ऊंची आवाज में विभव कुमार को धमका रही हैं। उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है। इस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है।'

स्वाती ने विभव कुमार को धमकाया
आतिशी के मुताबिक 'स्वाति मालीवाल ने गेट पर पुलिस को धमकाया कि मैं राज्यसभा सांसद हूं, मुझे रोकोगे तो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगीं। पुलिस से झगड़ा कर वह सीएम आवास में घुस गईं। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें फिर से मना किया और उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया। वेटिंग रूम मे कुछ देर बैठने के बाद स्वाति मालीवाल सीएम के ड्राइंग रूम में घुस गईं और सीएम को बुलाने के लिए और अभी मिलने के लिए कहने लगीं। सीएम आवास के स्टाफ ने विभव कुमार को फोन किया, वह 10 मिनट बाद आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल से कहा कि मुख्यमंत्री व्यस्त हैं, आज नहीं मिल पाएंगे। फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार से ऊंची आवाज में बात की और घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगीं। विभव कुमार ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो वह उन्हें धक्का देकर अंदर जाने लगीं।'

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

स्वाति मालीवाल को ACB की जांच का डर दिखाकर भाजपा ने रचाया षड्यंत्र, आप का बड़ा दावा


New Delhi: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में जिस तरह से अपनी पिटाई होने का आरोप लगाया है, उस मामले में अब आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं। आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर भाजपा का मोहरा होने के आरोप लगाया है। इसके लिए पार्टी ने स्वाति के खिलाफ चल रही एसीबी जांच को मुद्दा बनाया है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, 'भाजपा और केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को अपनी जांच एजेंसियों के माध्यम से ब्लैकमेल करके अपने साथ मिला लेती है। स्वाति मालीवाल के मामले में भी यही हुआ। आतिशी ने आगे कहा, 'उनके ऊपर ACB की जांच चल रही है। BJP ने चुनाव के समय उन्हें मोहरा बनाया। वह BJP के नेताओं से संपर्क में थीं। दिल्ली पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करे तो सब साफ हो जाएगा।


JP नड्डा बोले- दिल्‍ली CM हो गए बेनकाब
वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। केजरीवाल लोगों के सामने बेनकाब हो गए हैं। एक साक्षात्कार में नड्डा ने कहा कि AAP अपने नेताओं की तरह झूठ की नींव पर बनी है।

By Super Admin | May 18, 2024 | 0 Comments

विधायक के तौर पर सदन पहुंचे केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, तो स्वाति मालीवाल बोलीं 'बेशर्मी की सारी हदें पार'

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में स्पीच में पीएम मोदी के खिलाफ बड़े बयान दिए। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल के भाषण के बाद स्वाति मालीवाल ने भी रिएक्शन दिया।

केजरीवाल बोले 'भगवान नहीं हैं पीएम मोदी'

दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन का माहौल बदला हुआ था। अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक विधायक के तौर पर सदन के अंदर दाखिल हुए। सदन में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर खूब निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने सीधे शब्दों में कहा कि 'मोदी कोई भगवान नहीं हैं, उनके पास अधाह पैसा है। मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत सारे संसाधन हैं। भगवान वही हैं जो हमारे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं'। भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर बीजेपी के दो लोगों को जेल में डाल दो तो उनकी पार्टी टूट जाएगी'।

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लेकर कही बड़ी बात

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1839252201031504098

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता के दिल्ली सरकार को पटरी से उतारने वाले बयान का भी जवाब दिया। अरविंदर केजरीवाल ने कहा कि 'मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं। उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं। केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है, अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। आपके पास तो केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है?. जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है'।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर क्या लिखा

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1839262531157643756

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विधासनभा भाषण पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रिएक्शन दिया है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा 'बबेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे ख़िलाफ़ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फ़र्ज़ी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ़ है - दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे। हर इंसान जो आपके हर ग़लत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौंक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन ख़ुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो! इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?'।

By Super Admin | September 26, 2024 | 0 Comments

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने किया रिक्रिएशन, आरोपी विभव कुमार को सीएम आवास लेकर पहुंची थी पुलिस

AAP से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामला आए दिन गरमाता जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर कभी आप नेता आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर हमला बोलती हैं। तो कभी आप पार्टी की ओर से घटना से जुड़ा वीडियो पेश कर दिया जाता है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पूर्व पीए आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में सामने आया है कि पुलिस ने विभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया। बता दें कि बीती 18 मई तो तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उन्हें शनिवार दोपहर को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद शाम 4.15 बजे अरेस्ट कर लिया गया था। तीस हजारी कोर्ट में उन्होंने अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

दिल्ली पुलिस ने किया घटना का रिक्रिएशन
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी विभव को CM हाउस लेकर पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विभव के साथ रिक्रिएशन किया। जिस वक्त स्वाति मालीवाल के साथ घटना हुई विभव कहां खड़ा था और स्वाति कहां थीं। पूरी घटना को एक बार फिर समझने की कोशिश की गई है। पुलिस शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर विभव को लेकर पुलिस सीएम आवास पहुंची थी। आपको बता दें राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत के अनुसार उनके साथ मारपीट सीएम आवास के भीतर ही हुई थी। इसलिए पुलिस आवास के भीतर छानबीन के सिलसिले में पहुंची थी। इसके पहले भी दिल्ली पुलिस पीड़िता मालीवाल को लेकर सीएम आवास गई थी, जहां पुलिस ने उस पूरे सीनेरियो को रिक्रिएट किया था, जो घटनाक्रम के मुताबिक 13 मई को हुआ था।

13 मई की सुबह क्या हुआ था सीएम आवास में? 
स्वाति मालिवाल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक वो सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह सवेरे उनके घर पहुंची थी। वो सबसे पहले सीएम के कैंप ऑफिस गईं। इसके बाद उन्होंने सीएम के पीएस विभव कुमार को कॉल किया, लेकिन बात नहीं हुई। उन्होंने विभव के मोबाइल नंबर पर व्हाट्स एप मैसेज भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वो हमेशा की तरह ही मुख्य दरवाजे से होकर सीएम केजरीवाल के घर में चली गईं। जहां उन्हें ड्राइंग रूम में बैठने को कहा गया और बताया गया कि मुख्यमंत्री घर में ही मौजूद हैं और वो जल्द उनसे मिलने आएंगे, लेकिन इससे पहले कि सीएम उनके पास आते। उनके पीएस विभव कुमार धक्के के साथ कमरे में घुस आए और बिना किसी उकसावे के उनके साथ गाली गलौज की शुरुआत कर दी। यहां तक कि बगैर किसी उकसावे के उन पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। उन्होंने पहले उन्हें लगातार 7-8 थप्पड़ मारे, जिससे वो बुरी तरह घबरा गईं और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगीं। उन्होंने किसी तरह अपने पैरों से विभव को खुद से दूर करने की कोशिश करनें लगीं।


By Super Admin | May 20, 2024 | 0 Comments

माता-पिता से पूछताछ मामले में CM केजरीवाल ने साधा BJP पर निशाना, याद आई अन्ना हजारे की एक बात

अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद चुनाव प्रचार में लगातार लगे हुए हैं। बीते अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ का मामला सुर्खियो पर रहा, जिसपर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही एक बातचीत के दौरान उन्होंने अन्ना हजारे का भी जिक्र किया।

BJP पर केजरीवाल का निशाना, बोले इन लोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने मां-पिता से पूछताछ के मामले में बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे जेल जाना होगा। जेल तो छोटी बात है, मां-बाप को निशाना बनाया जाएगा ये भी नहीं सोचा। राजनीति में इनलोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी है। मां-बाप और परिवार को नहीं घसीटा दिया जाना चाहिए।''आपको बता दें, स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज करना चाहती है। बीते दिन ये सुर्खियों में रहा था।

सीएम केजरीवाल को याद आई अन्ना हजारे की एक बात

एक इंटरव्यू के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मेरे ऊपर इतने कार्टून बनते हैं। मैंने किसी पर अगर व्यंग्य की तरह किसी पर कुछ कह दिया तो पर्सनली नहीं लेना चाहिए। मैंने व्यंग्य की तरह कहानी सुनाई है। जनतंत्र व्यापक चीज है।मेरा मकसद किसी से टकराने का नहीं है। राजनीति में  हंसी-मजाक सहने की शक्ति होनी चाहिए। अन्ना जी कहते थे कि अपमान सहने की शक्ति होनी चाहिए। इसमें तो अपमान भी नहीं है। मुझे इतनी गालियां दी जाती है। अगर मैं बुरा मानने लगा तो जीना मुश्किल हो जाएगा।''

By Super Admin | May 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1