अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद चुनाव प्रचार में लगातार लगे हुए हैं। बीते अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ का मामला सुर्खियो पर रहा, जिसपर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही एक बातचीत के दौरान उन्होंने अन्ना हजारे का भी जिक्र किया।

BJP पर केजरीवाल का निशाना, बोले इन लोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने मां-पिता से पूछताछ के मामले में बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे जेल जाना होगा। जेल तो छोटी बात है, मां-बाप को निशाना बनाया जाएगा ये भी नहीं सोचा। राजनीति में इनलोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी है। मां-बाप और परिवार को नहीं घसीटा दिया जाना चाहिए।''आपको बता दें, स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज करना चाहती है। बीते दिन ये सुर्खियों में रहा था।

सीएम केजरीवाल को याद आई अन्ना हजारे की एक बात

एक इंटरव्यू के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मेरे ऊपर इतने कार्टून बनते हैं। मैंने किसी पर अगर व्यंग्य की तरह किसी पर कुछ कह दिया तो पर्सनली नहीं लेना चाहिए। मैंने व्यंग्य की तरह कहानी सुनाई है। जनतंत्र व्यापक चीज है।मेरा मकसद किसी से टकराने का नहीं है। राजनीति में  हंसी-मजाक सहने की शक्ति होनी चाहिए। अन्ना जी कहते थे कि अपमान सहने की शक्ति होनी चाहिए। इसमें तो अपमान भी नहीं है। मुझे इतनी गालियां दी जाती है। अगर मैं बुरा मानने लगा तो जीना मुश्किल हो जाएगा।''