केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP का देशभर में प्रदर्शन, बोले- सत्ता में आने के लिए BJP रच रही षड्यंत्र

Noida: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि 2024 का चुनाव जीतने के लिए देश में तानाशाही और षड्यंत्र रचा जा रहा है. मोदी सरकरा फिर से सत्ता में आने के लिए तमाम बड़े-बड़े नेताओं को फर्जी शराब घोटाले में गिरफ्तार करवा रही है.

आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भले ही कर लिया हो लेकिन 2 साल से अधिक समय हो गया है ईडी अभी तक कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है. इस फर्जी बड़े शराब घोटाले में बार-बार अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया. उन्होंने कई बार ईडी से पूछा की उन्हें समन क्यों भेजा गया. लेकिन ईडी कोई जवाब पेश नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जबरदस्ती अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है. विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने का काम चल रहा है, जो कि मोदी सरकार बिल्कुल गलत कर रही है. आगे कहा कि लेकिन आज का युवा सब कुछ जानता है और इसका जवाब बीजेपी को आगामी चुनाव में जरूर मिलेगा.

जानें पूरा मामला

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी. करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से ही आप कार्यकर्ताओं में रोष है.

By Super Admin | March 22, 2024 | 0 Comments

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सकड़ों पर उतरे आप नेता, लागू धारा-144

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आप कार्यकर्ताओं में रोष है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बढ़ते विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है. लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी के मंत्री, नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर हैं. पार्टी पीएम आवास का घेराव करने का एलान कर चुके हैं.

धारा 144 लागू

जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के चलते आप ने पीएम आवास का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया. साथ ही पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर धारा 144 भी लागू कर दी है.

आप कार्यकर्ताओं में रोष

कहा जा रहा है कि सुरक्षा को लेकर लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर अगले आदेश तक प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान आप का कहना है कि बिना वजह अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. सोचने वाली बात है कि क्या सारे इमानदार लोग बीजेपी में ही है. बीजेपी सिर्फ और सिर्फ देश के युवाओं को धोखा दे रही हैं.

By Super Admin | March 26, 2024 | 0 Comments

बजरंगबली के किए केजरीवाल ने पत्नी संग किए दर्शन, भगवंत मान संग बाहर आते ही कर दिया ये बड़ा ऐलान !

आम आदमी पार्टी के लिए बीते दिन सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत की राहत भरी खबर आई। लोकसभा चुनाव के मददेनजर आने वाले दिन सीएम केजरीवाल और आप पार्टी के लिए बेहद अहम है। अब अरविंद केजरीवाल ने अतरिम जमानत के दूसरे दिन ही कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ पत्नी सुनीता और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। मंदिर में दर्शन के दौरान आस-पास मौजूद लोगों में काफी जोश नजर आया, उन्होंने ‘बनेगी सरकार’ के नारे भी लगाए।

20 दिन तक चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे

लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 20 दिन तक चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे। वहीं, आज सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करके अरविंद केजरीवाल ने दिन की शुरुआत की। इसी के साथ ही वो शाम को ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में रोड शो भी करेंगे। 

सीएम केजरीवाल आज क्या-क्या करेंगे?

सीएम केजरीवाल ने आज सुबह ही अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट में अपने दिन भर के कार्यक्रम की जानकारी दे दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।' साथ ही आगे जानकारी देते हुए लिखा- सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस जाएंगे। फिर दोपहर एक बजे वह पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शाम चार बजे वह रोड शो करेंगे। उनका रोड शो दक्षिण दिल्ली - महरौली में होगा। फिर शाम 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर में भी वह रोड शो करेंगे।

सुबह से ही सीएम केजरीवाल के आवास पर नेता मौजूद

आम आदमी पार्टी की आगे की रणनीति और लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में अरविंद केजरीवाल की जमानत ने काफी जोश भर दिया है। आज सुबह से ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप नेता संजय सिंह, आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी पहुंच गए थे। 

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर काफी लंबी बहस चली। केजरीवाल के वकीलों ने 4 जून तक के लिए जमानत की याचिका डाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक की जमानत दी है। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।

By Super Admin | May 11, 2024 | 0 Comments

सीएम केजरीवाल बोले 'BJP चुनाव जीती, तो UP का बदलेगा CM, अमित शाह को अगला PM बनाने का प्लान'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो लगातार चुनाव प्रचार करेंगें। आज सुबह जिसके लिए सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के दर्शन भी किए। इसके बाद दोपहर एक बजे सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु की। जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कही और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने का प्लान

अरविंद केजरीवाल ने बोले, ‘ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते है कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 17 दिसंबर से 75 साल के हो जाएंगे मोदी। ये भाजपा का नियम है, उनके यहां कई नेता रिटायर हुए है। ऐसे में अब उनका मकसद अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने का है। सीएम केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी की गारंटियां पूरी कौन करेगा। मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या अमित शाम मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे। ये लोग योगी को निपटाएंगे और अमित शाह को पीएम बनाएंगे। इसलिए आप मोदी के नाम पर नहीं अमित शाह पर वोट कर रहे हैं’।

‘चुनाव जीते, तो दो महीने के अंदर बदला दिया जाएगा यूपी का सीएम’

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर धावा बोलते हुए कहा कि इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा, यही तानाशाही है।

‘संदेश दिया कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं किसी को गिरफ्तार कर लूंगा’

उन्होंने कहा, मोदी जी जानते हैं कि आप देश को आगे चलाएगी। इसलिए उसे खत्म करना चाहते है। यही तानाशाही है। वो काम नही करते है, जो काम करता है उसे ही खत्म करने में लग जाते है। बहुत प्रताड़ित किया। मुझे जेल भेज दिया। कहते है कि करप्शन से लड़ रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त इनकी पार्टी में है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि करप्शन की लड़ाई लड़नी है तो मुझसे सीखो। 'आप' से सीखो। मैन अपने मंत्री पर कारवाई की। पंजाब में हमारी सरकार में मंत्री को जेल भेज दिया। ये होता है करप्शन के खिलाफ लड़ाई। केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया। इन्होंने देश को संदेश दिया है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं, किसी को गिरफ्तार कर लूंगा।

By Super Admin | May 11, 2024 | 0 Comments

दिल्ली CM केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत, जानें कब आएंगे तिहाड़ से बाहर

आखिरकार दिल्ली सीएम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है। सीएम केजरीवाल को ये राहत एक लाख रुपये की जमानत राशि पर मिली है। ईडी ने जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। कोर्ट ने कहा कि ये दलीलें कल ड्यूटी जज के सामने की जा सकती है। वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि एक लाख रुपये के मुचलके पर कल शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। सीएम केजरीवाल को बेल मिलने की खबर से आम आदमी पार्टी में भी खुशी का माहौल है। बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए गए थे. ईडी ने उन्हें इसमें आरोपी बनाया था और शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले दिल्ली सीएम को मई में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की छूट मिली थी, और इसके बाद चुनाव खत्म होते ही उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। अब उन्हें रेगुलर बेल मिल गई है।

'गोवा विधानसभा चुनाव में लगाया गया पैसा'
विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदू ने ईडी की सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। बचाव पक्ष ने दावा किया था कि अभियोजन पक्ष के पास आप नेता को दोषी ठहराने के लिए कोई सबूत नहीं है। बहस के दौरान, ईडी ने अदालत को बताया कि 7 नवंबर, 2021 को केजरीवाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोवा के होटल ग्रैंड हयात में रुके थे और बिल का भुगतान चनप्रीत सिंह ने किया था, जिन पर आरोप है कि उन्होंने तटीय क्षेत्र में AAP के फंड का प्रबंधन किया था।

अंगड़िया प्रणाली से चनप्रीत को दिए गए पैसे- ईडी
ईडी ने कोर्ट में कहा कि, "होटल को दो किस्तों में 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। इसका भुगतान चनप्रीत सिंह (सह-अभियुक्त) ने अपने बैंक खाते से किया था। चनप्रीत वह व्यक्ति हैं जिसने विभिन्न 'अंगड़िया' (कूरियर) से 45 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।" अंगड़िया प्रणाली एक पुरानी समानांतर बैंकिंग प्रणाली है जहां व्यापारी एक विश्वसनीय कूरियर के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य में नकदी भेजते हैं। यह आम तौर पर मुंबई और गुजरात में आभूषण व्यवसाय में प्रचलित है। केंद्रीय एजेंसी ने जांच में शामिल होने के लिए बार-बार समन की अवहेलना करने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा। ईडी ने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल ने नौ समन की अवहेलना करने के बावजूद हमने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। हालांकि केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनके खिलाफ पूरा मामला बयानों पर आधारित है। सीएम के वकील ने अदालत में कहा कि, "बयान उन लोगों के हैं जिन्होंने दोषी होने की बात कबूल की है। वे यहां संत नहीं हैं। वे लोग खुद दागी हैं, बल्कि ऐसा भी लगता है कि जो उन्हें जमानत और माफी दिए जाने का वादा किया गया था।

'साउथ ग्रुप से 100 करोड़ आने के भी सबूत नहीं'
सीएम के वकील ने कहा "परिस्थितियों को इंटरनली ऐसे जोड़ा जाना चाहिए कि अपराध की ओर ले जाए। वकील ने कहा कि,इस बात का कोई सबूत नहीं है कि 100 करोड़ रुपये साउथ ग्रुप से आए थे। ये सभी बयान हैं, कोई सबूत नहीं है। ईडी और सीबीआई के अनुसार, साउथ ग्रुप राजनेताओं, व्यापारिक लोगों और अन्य लोगों का एक गिरोह है, जिन्होंने शराब लाइसेंस के लिए पैरवी की, जिसके लिए उन्होंने दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी को रिश्वत दी। केजरीवाल के वकील ने दावा किया है कि कई सह-अभियुक्तों के बयानों में विरोधाभास है।

By Super Admin | June 20, 2024 | 0 Comments

माता-पिता से पूछताछ मामले में CM केजरीवाल ने साधा BJP पर निशाना, याद आई अन्ना हजारे की एक बात

अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद चुनाव प्रचार में लगातार लगे हुए हैं। बीते अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ का मामला सुर्खियो पर रहा, जिसपर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही एक बातचीत के दौरान उन्होंने अन्ना हजारे का भी जिक्र किया।

BJP पर केजरीवाल का निशाना, बोले इन लोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने मां-पिता से पूछताछ के मामले में बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे जेल जाना होगा। जेल तो छोटी बात है, मां-बाप को निशाना बनाया जाएगा ये भी नहीं सोचा। राजनीति में इनलोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी है। मां-बाप और परिवार को नहीं घसीटा दिया जाना चाहिए।''आपको बता दें, स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज करना चाहती है। बीते दिन ये सुर्खियों में रहा था।

सीएम केजरीवाल को याद आई अन्ना हजारे की एक बात

एक इंटरव्यू के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मेरे ऊपर इतने कार्टून बनते हैं। मैंने किसी पर अगर व्यंग्य की तरह किसी पर कुछ कह दिया तो पर्सनली नहीं लेना चाहिए। मैंने व्यंग्य की तरह कहानी सुनाई है। जनतंत्र व्यापक चीज है।मेरा मकसद किसी से टकराने का नहीं है। राजनीति में  हंसी-मजाक सहने की शक्ति होनी चाहिए। अन्ना जी कहते थे कि अपमान सहने की शक्ति होनी चाहिए। इसमें तो अपमान भी नहीं है। मुझे इतनी गालियां दी जाती है। अगर मैं बुरा मानने लगा तो जीना मुश्किल हो जाएगा।''

By Super Admin | May 24, 2024 | 0 Comments

राहुल गांधी और ममता बनर्जी के बाद PM मोदी के भगवान वाले बयान पर सीएम केजरीवाल का तंज!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगवान वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी तंज कसा है। उन्होंने साथ ही सवाल भी किया है कि क्या RSS पीएम मोदी को भगवान का अवतार मानता है, इसको लेकर वह अपना रुख स्पष्ट करे।

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने?

दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं। 2019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं। अब 2024 में मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी मां की कोख से पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि वे भगवान के अवतार हैं, उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं। क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं? RSS अपना रुख साफ करे।’

क्या है पीएम मोदी का ‘भगवान वाला बयान’?

राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अब अरविंद केजरीवाल के साथ ही कई और नेता जिस बयान की बात कर रहे हैं, वो पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था। जिसपर अब घमासान बना हुआ है। उन्होंने कहा था कि  ‘पहले जब मां जिंदा थीं तब मुझे लगता था कि शायद बायोलॉजिकल मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद इन सारे अनुभवों को मैं जोड़कर देखता हूं तो मैं कंवेंस हो चुका हूं। गलत हो सकता हूं, आलोचक, लेफ्ट लोग तो मेरी धज्जियां उड़ा देंगे, मेरे बाल नोच लेंगे। मैं कंवेंस हो चुका हूं कि परमात्मा ने मुझे भेजा है। ये ऊर्जा बायोलॉजिकल शरीर से नहीं मिली है, ये ऊर्जा, ईश्वर को मुझसे कुछ काम लेना है इसलिए मुझे विधा भी दी है, सामर्थ्य भी दिया है और मैं कुछ नहीं हूं।’

संबित पात्रा पर भी ट्वीट के जरिए साधा निशाना

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि ‘उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं’, जोकि उन्होंने संबित पात्रा पर तंज कसा है। आपको बता दें, बीजेपी के पुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर दिए बयान को लेकर कहा था कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने कहा था कि भगवान जगन्नाथ भी पीएम मोदी के भक्त हैं। जुबान फिसलने को लेकर पात्रा ने बिना शर्त माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि वह तीन दिनों तक उपवास करके प्रायश्चित करेंगे।

By Super Admin | May 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1