बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़े का खतरा काफी बढ़ जाता है। घर में छोटे जीवों से न सिर्फ पेरशानी होती है, बल्कि ये तरह - तरह की बीमारियों की जड़ भी बन जाते हैं। कई बार तो कुछ बेहद जहरीले कीट भी घर में दाखिल हो जाते हैं। अगर हम इन्हें समय पर घर से बाहर न निकालें, तो ये घर में बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको इससे निपटने घर के छोटे-मोटे नुस्खे बताते हैं, जो दादी-नानी अपने समय पर इस्तेमाल में लाया करती थीं।

कपूर

कपूर हम सभी के घर में बेहद आसानी से मिलने वाली चीज हैं। हम पूजा में इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कपूर के बहुत से दूसरे फायदे भी हैं। कपूर एक बेहतरीन होम-क्लीनर भी है। इसके इस्तेमाल से एक ओर जहां घर की बदबू दूर हो जाती है। वहीं, अगर आपके घर में कीड़े-मकौड़े और कॉकरोच हैं तो, वो भी भाग जाएंगे।

लेमन ग्रास और तुलसी

तुलसी का पौधा भी हम सभी के घर में आसानी ने मिल जाता है। तुलसी और लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है। लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल खुशबू के साथ मच्छर या कीट भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है। इसी तरह तुलसी का पौधा भी हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छर को भी आपसे दूर रखता है।

सिलिकॉन

बारिश के कीड़ों के लिए सिलिकॉन एक अच्छा उपाय है। बारिश के मौसम में चलने या रेंगने वाले कीड़े-मकोड़े दीवारों में बने सुराग के जरिए हमारे घरों में दाखिल हो जाते हैं। कई बार बाथरूम और किचन में ऐसी दिक्कतें ज्यादा होती हैं। अगर इन कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पाना है, तो इन छिद्रों को सिलिकॉन से बंद करें। ऐसा करने से उस रास्ते से कीड़े-मकौड़े कभी घर में नहीं आएंगे।