बरेली में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से चार मासूमों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसमें चार बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बॉल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चार बच्चे बुरी तरह से जल चुके थे। तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चौथी बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

छत पर रखे पुआल में आग लगने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गांव में रामदास के मकान में छत पर पुआल रखा हुआ था। जिसमें दोपहर में अचानक से आग लग गई। जिससे जलता हुआ पुआल नीचे झोपड़ी पर जा गिरा। झोपड़ी भी आग के चपेट में आ गई और बच्चों पर गिर गई जिससे बच्चे आग की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। लेकिन जब तक बच्चों को निकाला गया तब तक तीन मासूमों की जलकर मृत्यु हो चुकी थी।

खेलते समय आग की चपेट में आईं बच्चियां

जानकारी के मुताबिक बच्चियां वहां खेल रही थीं, जिससे वो आग की चपेट में आ गईं। हादसे में प्रियांशी (5), मानवी और नैना (5) की मौत हो गई। वहीं, इलाज के लिए ले जाते समय नैना (6) ने भी दम तोड़ दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लेकर मृतक बच्चियों के परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले चंद्रभान पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। दोनों अफसरों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।


By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

सीएम योगी की जनसभा में बुलडोजरों ने किया ब्रेक डांस, भारी संख्या में उमड़े लोग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को फर्रुखाबाद सीट पर भी वोटिंग होनी है। जिसके लिए सभी दलों के नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार शुरु कर दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी भी एटा की अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डीएवी मैदान में रैली करने पहुंचे थे। एटा का अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के तहत आता है। यहां पर जनसभा शुरु होने से पहले मैदान पर कई बुलडोजर ऑपरेटर अपनी मशीन लेकर पहुंच गए। उन्‍होंने बुलडोजरों का 'ब्रेक डांस' कराया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगे।

सीएम योगी की सभा में रिस्क लेकर दिखाए खतरनाक करतब

सीएम योगी की जनसभा के लिए बुलडोजर चालक काफी उत्साहित दिखाई दिए। जनसभा शुरु होने से पहले बुलडोजर चालकों ने बुलडोजरों को ब्रेक डांस कराया। जनसभा के दौरान मैदान में बुलडोजर चर्चा का विषय बने रहे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में जनसभा में पहुंचे बुलडोजरों चालकों ने रिस्क लेकर खतरनाक करतब दिखाए।

भारी भीड़ के बीच रोका गया उत्साहित बुलडोजर चालकों को

सीएम योगी की जनसभा के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी। हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे। इस दौरान रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ा हादसा होने से बचा थी। जिसके बाद विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह ने उत्साहित बुलडोजर के चालकों को रोका।

फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के जनपद एटा के अलीगंज विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा को देखते हुए एटा जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे। मैदान के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, पर इन चालकों को किसी ने नहीं रोका था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पक्ष में, दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित करने अलीगंज पहुंचें थे।

By Super Admin | May 09, 2024 | 0 Comments

गुलामी की याद दिलाते इस जिले का नाम बदलने की तैयारी में हैं CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में कई जगहों के नाम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदलाव किया। जिसको लेकर कई बार सियासत में गरमाहट भी देखने को मिली है। अब लोकसभा चुनाव के बीच एक और जिले का नाम बदलने की बात सामने आई है, जिसके नाम की तैयारी हो चुकी है।

अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान जताई आपत्ति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर काफी एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए, अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा के नाम पर अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि 'चिंता मत करिए, ये सब बदल जाएगा।' जिसके बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये इस बात का संकेत है कि लोकसभा चुनावों में जीत के बाद केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनी, तो राज्य सरकार की ओर से अकबरपुर का नाम बदला जा सकता है।

गुलामी के दिनों की याद दिलाते..’ नाम बदले जाएंगे

सीएम योगी ने बीते बुधवार को अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अकबरपुर का नाम ही ऐसा है कि बार-बार बोलने में संकोच लगता है। ये सब बदल जाएगा। हमें गुलामी के निशानों को समाप्त करना है और विरासत का सम्मान करना है। इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ना है। इसके लिए जो अभियान देश में शुरू हुआ है, उसमें हमें भी एक वोट के साथ सहभागी

योगी का इशारा मुगलकालीन  बादशाह अकबर के नाम पर लोकसभा क्षेत्र का नाम होने पर था। हालांकि, प्रदेश में अकबरपुर ही नहीं, कई जिले ऐसे हैं जिनके नाम भारतीय संस्कृति और विरासत से तालमेल नहीं खाते और गुलामी के दिनों की याद दिलाते हैं।

आपको बता दें, अलीगढ़, आजमगढ़, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद और मुरादाबाद जैसे जिलों के नाम बदलने के लिए पहले भी आवाज उठ चुकी है।

By Super Admin | May 10, 2024 | 0 Comments

रायबरेली की जनसभा में बोले सीएम योगी, ‘मोदी जी ने कराया रायबरेली का विकास’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 13 मई को रायबरेली में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचें। जहां पर सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा की। जनसभा में उन्होंने जनता से भाजपा और  रायबरेली के सर्वांगीण विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को वोट देने की अपील की। इसी के साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

‘मोदी जी ने कराया रायबरेली का विकास’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने रायबरेली में कांग्रेस के किए कामों को बीते दिन गिनाया था, जिसपर सीएम योगी ने कहा रायबरेली का विकास सही मायने में मोदी जी ने कराया है। एम्स व रेलकोच फैक्ट्री मोदी जी की वजह से आज चल रही है। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि पाकिस्तान की हिमायत करने वाले लोगों की यहां नहीं बल्कि पाकिस्तान में जरूरत है।

राम मंदिर को लेकर कसा कांग्रेस पर तंज

सीएम योगी ने कांग्रेस को राम मंदिर को लेकर भी घेरा। कहा जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा कि राम तो हुए ही नहीं थे। कांग्रेस सरकार ने ये झूठ सुप्रीम कोर्ट में बोला। सीएम योगी ने कहा, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा? अबकी बार 400 पार में रायबरेली भी है, याद रखिएगा 500 सालों में अयोध्या में रामलला भी अवतरित हुए हैं, उन्होंने इसबार जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली। हमारे कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ.ये सौभाग्य का दिन देखने का अवसर किसी ने नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने दिया है।

अब तक नहीं समझ आया राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है?

सीएम योगी ने कहा कि अभी गाना सुन रहा था कि रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। दो ही लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं एक राम विरोधी और दूसरा पाकिस्तान समर्थक। आज तक समझ नहीं आया कि राहुल गांधी का क्या कनेक्शन है पाकिस्तान से? क्या ऐसे व्यक्ति का रायबरेली के लोग समर्थन करेंगे क्या?

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

योगी सरकार का सपना पूरा करने को झोंकी यीडा ने ताकत, नार्थ इंडिया की पहली फिनटेक सिटी का खाका तैयार, अधिकारी का सामने आया ये बड़ा बयान !

ग्रेटर नोएडा में फिनटेक सिटी के विकास को यूपी सरकार ने हरी झंडी दे दी है. साथ ही फिनटेक्स सिटी की पहली डीपीआर भी आ गई है. यह परियोजना सितम्बर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी. वहीं इस परियोजना के साथ ही पौधारोपण और अन्य विकास परियोजनाओं के बारे में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने जानकारी साझा की है. आपको बता दें कि फिनटेक सिटी की परियोजना उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का तीसरा सपना है जो कि अब जल्द ही साकार होने वाला है.

फिनटेक सिटी के बनने से जीडीपी में भी काफी ग्रोथ होगी
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिनटेक सिटी की डीपीआर आ गई है. इसके लिए हम लोग सितम्बर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में सेक्टर वाइज स्कीम निकालेंगे. काफी सेक्टर्स चिन्हित किए गए हैं क्योंकि भारत में अभी बहुत कम फाइनेंन्शियल ट्रांजेक्शन हो रहे हैं. जबकि दुनिया के देशों में 66 फीसदी हो रहे हैं, भारत में इसका स्तर काफी नीचे है और आगे बहुत असीम संभावनाएं हैं. भारत की पॉपुलेशन 25 से 45 साल की काफी ज्यादा है इसके अलावा इंटरनेट का यूज देश में बहुत ज्यादा बढ़ गया है. भारत में करीब 46 फीसदी हाउस होल्ड में इंटरनेट का यूज होता है. इसके अलावा स्मार्टफोन सेंकेंड यूजर हैं पूरे वर्ल्ड में, इंटरनेट में भी पूरी दुनिया में सेकेंड यूजर हैं. आने वाले दिनों में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन काफी बढ़ने हैं. इसलिए सेक्टर जो चिन्हित किए गए हैं उसमें एक तो बैंकिंग है, दूसरा लिंक्डिन है जहां से पैसा मिलेगा, तीसरा पेमेंट है पेमेंट गेटवे, तमाम यूपीआई, एपीआई हैं. फिनटेक्स सॉस है जिसमें आप फाइनेंन्शियल प्रोडक्ट और सर्विस कस्टमर को कैसे देंगे. इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर के लिए अलग ब्लॉक होगा. इंवेस्टेक है कि इंवेस्टमेंट का कन्ज्यूमर्स को एडवाइस दिया जाएगा कि वो अपने पैसे कहां खर्च करें, कैसे सेविंग करें, कैसे बजटिंग करें, कैसे रिटायरमेंट प्लान बनाएं. इक्विटी फाइनेंन्सिंग जो लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं. उनको कैसे मार्जिन का पैसा मिल सकता है, हेजिंग का पैसा मिल सकता है, इक्विटी में कैसे निवेश कर सकते हैं, इक्विटी में निवेश के क्या जोखिम हैं, इन सभी के लिए होगा. इसके अलावा किन्श्योरटेक एक ग्रुप होगा जो इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सूचनाएं एक प्लेटफॉर्म पर बताएगा और लोगों को अवसर देगा कि बेस्ट स्कीम चुन सकें. ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी जो इक्विटी की ट्रेडिंग होती है और क्रिप्टो करेंसी का युग है उसमें आर्टिफीशियल लैंडिंग और आर्टिफीशियल मशीन के साथ कैसे फ्यूचर में ट्रेडिंग होगी इसका अलग सेक्टर होगा. इसके बनने से जीडीपी में भी काफी ग्रोथ होगी. साथ ही साथ डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग को एक नया आयाम मिलेगा. ये बिल्कुल क्लोज्ड होगा.

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

सीएम योगी ने अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां से की मुलाकात, कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप मामले को लेकर गुरुवार को विधानसभा में तीखे तेवर दिखाए थे। जिसके बाद सीएम योगी शुक्रवार को सीएम योगी ने रेप पीड़िता की मां से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने मासूम की मां से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आपको बता दें, इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान के साथ नौकर राजू खान को गिरफ्तार किया था।

गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा

हाल ही में कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम की भूमि अयोध्या में 12 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया था। SSP राजकरन नैयर ने मीडिया को बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया। इसके बाद अपनी इस घटिया करतूत का वीडियो बनाया, जिसे दिखाकर आरोपी लगातार धमकी देकर करीब ढाई महीने तक पीड़िता का रेप करता रहा। इस घटिया हरकत की जानकारी तब हुई, जब पीड़िता गर्भवती हो गई।

ये भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शिवरात्रि को देखते हुए किया मंदिरों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दिए निर्देश

आरोपियों को भेजा गया जेल

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है। जिसके बाद घर चलाने के लिए मां और बहन मजदूरी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले जब पीड़ित खेत से काम करके वापस लौट रही थी, तब बेकरी में काम करने वाले राजू खान मासूम को बेकरी में ले गया, जहां मोइद खान ने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की और वीडियो बना लिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

By Super Admin | August 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1