लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को फर्रुखाबाद सीट पर भी वोटिंग होनी है। जिसके लिए सभी दलों के नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार शुरु कर दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी एटा की अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डीएवी मैदान में रैली करने पहुंचे थे। एटा का अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के तहत आता है। यहां पर जनसभा शुरु होने से पहले मैदान पर कई बुलडोजर ऑपरेटर अपनी मशीन लेकर पहुंच गए। उन्होंने बुलडोजरों का 'ब्रेक डांस' कराया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगे।
सीएम योगी की सभा में रिस्क लेकर दिखाए खतरनाक करतब
सीएम योगी की जनसभा के लिए बुलडोजर चालक काफी उत्साहित दिखाई दिए। जनसभा शुरु होने से पहले बुलडोजर चालकों ने बुलडोजरों को ब्रेक डांस कराया। जनसभा के दौरान मैदान में बुलडोजर चर्चा का विषय बने रहे। इस दौरान दर्जनों की संख्या में जनसभा में पहुंचे बुलडोजरों चालकों ने रिस्क लेकर खतरनाक करतब दिखाए।
भारी भीड़ के बीच रोका गया उत्साहित बुलडोजर चालकों को
सीएम योगी की जनसभा के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी। हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे। इस दौरान रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ा हादसा होने से बचा थी। जिसके बाद विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह ने उत्साहित बुलडोजर के चालकों को रोका।
फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के जनपद एटा के अलीगंज विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा को देखते हुए एटा जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे। मैदान के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, पर इन चालकों को किसी ने नहीं रोका था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पक्ष में, दोपहर दो बजे जनसभा को संबोधित करने अलीगंज पहुंचें थे।
Comments 0