Noida: धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज पर्व पर शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन रणनीति बना रहा है। इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अट्टा, मार्किट सेक्टर27, इन्दिरा मार्केट सेक्टर 27, सेक्टर18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सेक्टर37, बाटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी आदि में वाहनों की अधिकता के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन किया जायेगा।
1-अट्टा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर18 मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल एवं आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
2-अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर 28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा/ऑटो/टैम्पों का आवागमन पूर्णता प्रतिबन्धित रहेगा जो पूर्व से ही लागू है।
3-आमजन व वाहन चालक अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रहमपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति/चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में तथा इसके अतिरिक्त सेक्टर18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग इत्यादि कार्य कर सकेंगे।
4-लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर ई-चालान की कार्यवाही की जायेगी तथा वाहन को मार्ग से नहीं हटाये जाने पर क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
5-अट्टा मार्किट सेक्टर27, इन्दिरा मार्केट सेक्टर27, सेक्टर18, जी0आई0पी0 मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना एवं दादरी पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
6-यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।
7
Noida: बुधवार को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होना है। अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार यानि कल सुबह से कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट को डायवर्ट किया है।
परिनिर्वाण दिवस पर अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे। जिससे दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले रूट पर भारी ट्रैफिक दबाव देखने को मिलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न ना हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर किसी भी तरह की यातायात से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
कैसा रहेगा डायवर्जन
यहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था
गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी कई मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला प्रशासन के स्तर से सुनवाई नहीं होने पर किसान आज महापंचायत करने जा रहे हैं। जिसके बाद किसानों के दिल्ली कूच करने की संभावना है। अब किसानों की महापंचाय को देखते हुए जिले भर में धारा-144 लागू कर दी गई है।
Noida: अपनी तमाम मांगों को लेकर गौतमबुद्ध नगर के किसान लगातार आंदोलित है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसान बुधवार को महापंचायत करेंगे। यहां से 8 फरवरी को किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान यूनियन अपनी मांगों के लिए गुरुवार यानि 8 फरवरी को दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। किसान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके पहले गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने सीआरपीसी (CRPC) की धारा-144 के तहत 7 और 8 फरवरी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सख्त पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही कई मार्गों पर डाइवर्जन की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी दी गई है।
धारा-144 लागू
किसानों की महापंचायत से पहले गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 लागू कर दी गई है। किसानों ने दिल्ली के संसद भवन के घेराव करने की चेतावनी भी दी है। किसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां पर 7 और 8 फरवरी को सख्त पाबंदी लागू कर दी गई है।
कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन
कई मार्गों पर डाइवर्जन की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान अपने ट्रैक्टर और निजी वाहनों से ग्रेटर-नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचेंगे। किसानों की बड़ी संख्या में पहुंचने पर यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है। जिसके चलते जिले में ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर, 130 मीटर एवं ग्रेटर-नोएडा के अन्य मार्गो पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा।
कब से प्रदर्शन कर रहे किसान
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान यूनियन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर महीने से किसान जिले भर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर किसान आंदोलित हैं। इसी के मद्देनजर किसान समूहों ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को 'किसान महापंचायत' और गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में संसद तक विरोध मार्च का आह्वान किया है।
Noida: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा आज नोएडा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान संगठन विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से आकर नॉलेज मैट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बडा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।
यहां रहेगा रूट डायवर्जन
किसानों के पैदल मार्च को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है, जिससे आम लोगों को दिक्कत न हो। सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पडने पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। वहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मारर्गों का प्रयोग करने और यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क करने की अपील की है।
रूट डायवर्जन प्लान
1- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
4- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा।
5- परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटा हुआ है। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा, जोकि 25 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल यानी मतदान वाले दिन तक लागू रहेगा। इस दौरान मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।
डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के मुताबिक, लोकसभा चनाव के लिए दूसरे चरण 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी। इसके चलते जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिसके तहत फूल मंडी के आसपास आंतरिक सड़कों पर चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। फूल मंडी तिराहे से गेट नंबर-3, 4, और 2 के सामने से लेकर सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक रास्ता बंद रहेगा। यहां सिर्फ अधिकारियों को ही जाने की अनुमति मिलेगी।
इन रास्तों में बदलाव
डीसीपी ने आगे बताया कि भंगेल से सूरज पुर की तरफ जाने वाले वाहन गेझा तिराहे से दाहिने टर्न कर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे, परी चौक होकर जा सकेंगे। फूल मंडी से सेक्टर-88 चौक तक जाने वाले लोग फेज टू तिराहे से लावा कंपनी तिराहा होकर अपने रास्ते जा सकेंगे। बता दें,गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इस बार 26.75 लाख लोग मतदान करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं।
आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां जारी है, जिसके लिए जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के करीब 1100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है और साथ ही साथ ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
शाम 6 बजे से शुरु होगा कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ आज शाम लेंगे, कार्यक्रम की शुरुआत 6 बजे से होगी। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसके अलावा, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स भी समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करेंगे।
1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को किया गया तैनात
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने बताया है कि करीब 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्हें सभी निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई है, हमने सभी रिहर्सल कर ली है। ट्रैफिक मूवमेंट के लिए आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों और राष्ट्राध्यक्षों के लिए उचित व्यवस्था की गई है। अलग से रूट की व्यवस्था की गई है और एक कंट्रोल एरिया भी तैयार किया गया है।
दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ये रुट करेंगे बंद
9 जून यानी कि आज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक इन जगहों के ट्रैफिक बंद रहेगा। यहां सिर्फ पैदल चलने वालों को ही आने-जाने की परमिशन मिलेगी।
संसद मार्ग (ट्रांसपोर्ट भवन और टी-पॉइंट रफी अहमद किडवाल मोर्ग के बीच)
- नॉर्थ एवेन्यू रोड
- साउथ एवेन्यू रोड
- कुशक रोड
- राजाजी मार्ग
- कृष्ण मेनन मार्ग
- तालकटोरा रोड
- पंडित पंत मार्ग
देश इस बार 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से दिल्ली में शुरु हो चुकी हैं। 15 अगस्त के दिन दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया जाता है और यहां कई रंगारंग कार्यक्रम, प्रदेशों की झांकियां और परेड भी देखने को मिलती है। इसकी तैयारियां पहले से ही की जाती है। इस साल भी इसकी तैयारियों के लिए दिल्ली तैयार है। जिसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन की गाइडलाइन जारी की गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया ये फैसला
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के लिए पर सोमवार (12.08.2024) के रात 10 बजे से मंगलवार (13.08.2024) को कार्यक्रम समाप्ति तक और स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिनांक 15 अगस्त का कार्यक्रम खत्म होने तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली जाने वाले (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या के लिए यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 जारी किया गया है।
ट्रैफिक डायवर्जन से जुड़ी जानकारी
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली का ट्रैफिक बदला रहेगा. जिसके कारण नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल को लेकर 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त तक कई सड़कों का डायवर्जन कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस परेड को लेकर 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम समाप्ति तक नोएडा से दिल्ली में मालवाहक वाहनों की एंट्री को भी बैन कर दिया गया है. ये सभी गाड़ियां डायवर्टेड रूट का प्रयोग कर अपने रास्ते की ओर जा सकेंगे.
चिल्ला रेड लाइट और डीएनडी पर ये रहेगा डायवर्जन
इस दौरान चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. वहीं डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस- वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, पी-3. कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. इसके अलावा परीचौक से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. वही किसी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.
कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में प्रशासन इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है, कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसके चलते नोएडा में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक अलग-अलग जगह ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को डायवर्जन प्लान जारी करने के साथ यह जानकारी दी। डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीरता व सतर्कता बरतेगी।
22 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
कांवड यात्रा के दौरान नोएडा में 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक अलग-अलग जगह ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। चिल्ला बॉर्डर से शहर की सीमा में आने वाले कांवड़ियों के लिए कालिंदीकुंज तक का रूट ट्रैफिक पुलिस ने रिजर्व कर दिया है। साथ ही डीएनडी, चिल्ला, कालिंदीकुंज की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के एनएच-9 पर जाने पर ट्रैफिक पुलिस रोक लगाएगी। ये वाहन नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर पहुंचेंगे।
मथुरा, हरियाणा, राजस्थान जाने वाले कांवड़िये नोएडा से निकलेंगे
मथुरा, हरियाणा, राजस्थान को जाने वाले कांवड़िये नोएडा से निकलेंगे। चिल्ला बॉर्डर से एंट्री करने वाले कांवड़ियों को यहां से शनि मंदिर पुश्ता रोड से ओखला पक्षी विहार होकर निकाला जाएगा। इस रोड पर आम वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। पक्षी विहार गेट से निकलते ही ओखला बैराज की एक लेन कालिंदीकुंज तक कांवड़ियों के लिए रिजर्व रहेगी। इस पर दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
आईटीएमएस से भी रखी जाएगी निगरानी
इसी तरह सेक्टर-62 मॉडल टाउन से शहर के कांवड़िये आएंगे उन्हें देखते हुए भी ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर, मॉडल टाउन सेक्टर-62 व अन्य जगह पहले से ही ड्यूटी लगाई जाएगी। एनएच-9 पर जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन भी शुरू कर दिया जाएगा। आईटीएमएस से भी निगरानी रखी जाएगी। डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए और भी सुझाव मांगे जा रहे हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022