15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली का ट्रैफिक बदला रहेगा. जिसके कारण नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल को लेकर 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त तक कई सड़कों का डायवर्जन कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस परेड को लेकर 14 अगस्त की रात 10 बजे से  15 को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम समाप्ति तक नोएडा से दिल्ली में मालवाहक वाहनों की एंट्री को भी बैन कर दिया गया है. ये सभी गाड़ियां डायवर्टेड रूट का प्रयोग कर अपने रास्ते की ओर जा सकेंगे.

चिल्ला रेड लाइट और डीएनडी पर ये रहेगा डायवर्जन
इस दौरान चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. वहीं डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे.

ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस- वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, पी-3. कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. इसके अलावा परीचौक से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने रास्ते की तरफ जा सकेंगे. वही किसी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.