कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में प्रशासन इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है, कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसके चलते नोएडा में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक अलग-अलग जगह ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को डायवर्जन प्लान जारी करने के साथ यह जानकारी दी। डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीरता व सतर्कता बरतेगी।

22 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
कांवड यात्रा के दौरान नोएडा में 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक अलग-अलग जगह ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। चिल्ला बॉर्डर से शहर की सीमा में आने वाले कांवड़ियों के लिए कालिंदीकुंज तक का रूट ट्रैफिक पुलिस ने रिजर्व कर दिया है। साथ ही डीएनडी, चिल्ला, कालिंदीकुंज की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के एनएच-9 पर जाने पर ट्रैफिक पुलिस रोक लगाएगी। ये वाहन नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर पहुंचेंगे।

मथुरा, हरियाणा, राजस्थान जाने वाले कांवड़िये नोएडा से निकलेंगे
मथुरा, हरियाणा, राजस्थान को जाने वाले कांवड़िये नोएडा से निकलेंगे। चिल्ला बॉर्डर से एंट्री करने वाले कांवड़ियों को यहां से शनि मंदिर पुश्ता रोड से ओखला पक्षी विहार होकर निकाला जाएगा। इस रोड पर आम वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। पक्षी विहार गेट से निकलते ही ओखला बैराज की एक लेन कालिंदीकुंज तक कांवड़ियों के लिए रिजर्व रहेगी। इस पर दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

आईटीएमएस से भी रखी जाएगी निगरानी
इसी तरह सेक्टर-62 मॉडल टाउन से शहर के कांवड़िये आएंगे उन्हें देखते हुए भी ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर, मॉडल टाउन सेक्टर-62 व अन्य जगह पहले से ही ड्यूटी लगाई जाएगी। एनएच-9 पर जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन भी शुरू कर दिया जाएगा। आईटीएमएस से भी निगरानी रखी जाएगी। डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए और भी सुझाव मांगे जा रहे हैं।