सावन के दूसरे सोमवार को ऐसा योग कि एक उपाय से कुंडली में चल रही शनि की साढ़ेसाती हो सकती है खत्म

शिवभक्तों के लिए सावन बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार सावन में पांच सोमवार हैं। पहले सोमवार के योग कई सालों बाद बने थे, तो दूसरे सोमवार क्या खास है। शुभ मुहूर्त कब से कब तक है और किस मंत्र का आपको जप करना चाहिए, चलिए जानते हैं।

सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 को है। इस दिन प्रदोष काल में शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें। साथ ही घी का दीपक जलाकर महादेव के मंत्रों का जाप करें। माना जाता है कि जो भी सावन के सोमवार का व्रत करता है, उसे समस्त सुख मिलते हैं।

दूसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04.17 - सुबह 04.59
  • अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.00 - दोपहर 12.55
  • अमृत काल - 06.17 - 07.50

शिव पूजा का मंत्र

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।

नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।

दूसरे सावन सोमवार का उपाय

जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है वो सावन के दूसरे सोमवार पर शनि देव को काले तिल और अपराजिता का फूल अर्पित करें। मान्यता है इससे शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

By Super Admin | July 27, 2024 | 0 Comments

सावन से पहले फरार 'भोलेबाबा' पहुंचे अपने आश्रम, वकील एपी सिंह से लेकर ये लोग रहे मौजूद

2 जुलाई को हाथरस सत्संग हादसा सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में हुआ था. इस हादसे में 123 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस हादसे में मरने वालों के परिजन शायद ही उनके जाने के गम से उबर पाए हो. साथ ही इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के करीब 15 दिन बाद बुधवार को फरार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा अपने वकील एपी सिंह के साथ कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर में बने अपने आश्रम पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि पुलिस ने सत्संग हादसे में कार्रवाई करते हुए भोले बाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर सहित 11 अन्य सेवादरों को मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया था.

मेरे आग्रह पर बाबा अपनी जन्मभूमि पर वापस आए- वकील
वहीं 15 दिनों से फरार चल रहे भोले बाबा के अचानक आश्रम पर पहुंचने और भक्तों के बीच आने के बाद भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह का कहना है कि मैंने उनसे कहा कि आपको अपनी जन्मभूमि पर जाना चाहिए तो मेरे आग्रह पर यहां आए हैं. हमें सरकार पर भरोसा है, कानून व्यवस्था पर भरोसा है, एसआईटी पर भी भरोसा है, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस निगरानी में जो आयोग बना है, उस पर भी पूरा भरोसा है, हम उसमें कहीं दखल नहीं दे रहे हैं. पूरी जांच में भाग ले रहे हैं. पहले भी कहा था कि नारायण साकार विश्व हरि ना नेपाल में मिलेंगे ना कहीं भागे हैं. भारत में है, यही मिलेंगे और आज वह आपके सामने यहां पर हैं.

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

सावन के पहले सोमवार बन रहा राजयोग, इन तीन राशियों के लिए सावन लेकर आएगा खुशियों की बारिश

सावन के पावन महीने की शुरूआत होने वाली है। सावन 22 जुलाई से शुरू और 19 अगस्त को सावन खत्म होगा। इस बार के सावन में 5 सोमवार है और साथ ही 72 साल बाद शुभ संयोग भी बने रहे हैं।

पहले सोमवार बन रहा राजयोग

इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है और सावन का पावन महीना खत्म भी सोमवार के दिन हो रहा है। इसके साथ ही पहले सावन सोमवार को प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति की बात करें, तो कई राजयोगों का भी निर्माण हो रहा है। सावन के दौरान शुक्रादित्य, बुधादित्य, नवपंचम योग, गजकेसरी योग, कुबेर योग, शश योग जैसे राजयोग भी बन रहे हैं।

सावन पर इन राशियों को मिलेगा लाभ

मेष- सावन महीना यूं तो सभी राशियों के लिए बड़ा ही शुभ होता है। लेकिन इस बार तीन राशियों के लिए ये सावन बड़ा ही शुभ रहने वाला है। इसमें पहली राशि है मेष। सावन महीना मेष राशि के काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है, साथ ही भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा साबित हो सकता है। लंबे समय से अटके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। परिवार के बीच चली आ रही अनबन अब समाप्त हो सकती है। इस राशि के जातकों को शिव जी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन निवेश करने की  सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कार्यस्थल में भी आपका ये माह अच्छा बीतने वाला है।

सिंह राशि- सावन महीना सिंह राशि वालों के लिए भी काफी अच्छा जाने वाला है। सिंह राशि वाले लोगों के लिए सावन जीवन में खुशियां ही खुशियां लाने वाला है। करियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिलेगा। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी खूब लाभ मिल सकता है। आपके काम को देखते हुए पदोन्नति या फिर अप्रैजल हो सकता है। बिजनेस में अपार सफलता के योग बन रहे हैं। नया वाहन या फिर संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।

मकर राशि- सवान महीने की कृपा मकर राशि पर भी खूब बरसेगी। मकर राशि के जातकों के ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा होगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ हर अटका हुआ काम पूरा होगा। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। ऐसे में आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ किस धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। भौतिक सुखों का प्राप्ति होगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।

By Super Admin | July 18, 2024 | 0 Comments

सावन के महीने में जरूर करें ग्रेटर नोएडा के शिव मंदिर में दर्शन, भगवान राम और रावण की होती है पूजा, नहीं किया जाता कभी 'लंकेश' दहन !

अगर आप घूमने का शौक रखते हैं और सावन में कहीं घूमना चाहते हैं. तो ग्रेटर नोएडा एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. जी हां अगर आप ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं या किसी काम से ग्रेटर नोएडा जाने वाले हैं, तो यहां के बिसरख गांव जरूर जाएं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिसरख गांव में एक अनोखे मंदिर है. यह अनोखा शिव मंदिर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में स्थित है, साथ ही इसका उल्लेख शिवपुराण में भी मिलता है.

इस गांव में नहीं जलता रावण का पुतला
ऐसी मान्यता है कि बिसरख गांव में लंकापति रावण का जन्म हुआ था. रावण के पिता विश्रवा ऋषि ने ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में एक अष्टभुजी शिवलिंग की स्थापना करवाई थी. यह शिवलिंग आज भी वही विराजमान है. आपको ये सबसे बड़ी बात बता दें कि ये गांव में भगवान राम और रावण की साथ में पूजा करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है, लेकिन इस गांव में रामलीला का आयोजन कभी नहीं किया जाता है. साथ ही इस गांव में रावण का पुतला दहन भी नहीं किया जाता है.

अष्टभुजी शिवलिंग के दर्शनों को दूर-दूर से आते हैं भक्त
बिसरख गांव में एक भव्य शिव मंदिर भी है. जहां पर महाशिवरात्रि और सावन के महीने में दर्शन-पूजन करने आसपास के इलाकों के साथ-साथ दूर-दूर से भक्त आते हैं. कहा जाता है कि शिव मंदिर में जो अष्टभुजी शिवलिंग विराजमान हैं. इस शिवलिंग की गहराई आज तक रहस्य बताई जाती है. कहा जाता है कि बहुत पहले के समय में यहां पर खुदाई भी करवाई गई थी, लेकिन कोई छोर नहीं मिलने पर खुदाई को बंद करवा दिया गया था. माना जाता है कि रावण भी इसी गांव के अष्टभुजी शिवलिंग की पूजा अर्चना करने आया करता था. इसके बाद रावण की पूजा से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने रावण को इसी जगह बुद्धिमान और पराक्रमी होने का वरदान दे दिया था. इस मंदिर के ट्रस्ट के अनुसार, गांव में आज भी खुदाई होने पर कभी-कभी शिवलिंग निकल जाते हैं. इसी वजह से सालों साल गांव में पूजा- अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है.

By Super Admin | July 18, 2024 | 0 Comments

सावन के महीने में शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्ट, इन रास्तों से ना गुजरें नहीं तो होगी परेशानी !

22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. भगवान शंकर के भक्त इस बार सुरक्षित कांवड़ यात्रा पूरी कर सकें, इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. नोएडा में 24-25 जुलाई के आसपास कांवड़ियों का आना शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर 27 जुलाई से लगभग एक सप्ताह तक ओखला पक्षी विहार के रास्ते और कालिंदी कुंज के एक हिस्से पर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. दूसरी ओर, प्राधिकरण ने ओखला पक्षी विहार समेत शहर में पड़ने वाले कांवड़ रूट पर सड़कों और बिजली की सुविधाओं को सुधारने का काम शुरू कर दिया है.

चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज पर 24 घंटे पुलिस रहेगी तैनात
डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 27 जुलाई से 28 जुलाई तक नोएडा जाने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी. ऐसे में कालिंदी कुंज और ओखला पक्षी विहार के एक हिस्से को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा. एक भाग में सड़क पूरी तरह वाहनों से मुक्त होगी. सिर्फ कांवड़िए नोएडा से दिल्ली होकर जाएंगे. इसके अलावा शहर भर में कई संगठनों द्वारा कांवड़ शिविर लगाए जाएंगें. साथ ही कांवड़ियों और शिविर में कोई समस्या ना हो इसके लिए डीएनडी पुल के नीचे ओखला पक्षी विहार मार्ग पर एक अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी. इसके लिए लगभग दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कार्यरत होंगे. संबंधित कोतवाली एरिया के पुलिस कांवड़ शिविर बाकी जगह देखेंगे. दिल्ली से नोएडा पहुंचते ही, कांवड़ियों को सड़क पार कराने के लिए चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. वाहनों को कांवड़ियों के सड़क पार करने तक रोकने के लिए यातायात पुलिसकर्मी शहर के बाकी रास्तों पर भी घूमेंगी.

कांवड़ियों के मार्ग पर टूटी सड़कों को प्राधिकरण करेगा ठीक
वहीं कांवड़ लेकर चलने में कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर भी प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है. इसके लिए कांवड़ियों के मार्ग पर टूटी सड़कों को प्राधिकरण ठीक करेगा. स्ट्रीट लाइटें जहां खराब हैं या रोशनी नहीं है, वह भी ठीक होंगे. कांवड़ियों के लिए जगह-जगह अस्थाई शौचालय भी बनाए जाएंगे. खासतौर से ओखला पक्षी विहार वाले मार्ग पर चार से पांच स्थानों पर अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कांविड़यों वाले रूट पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं. डीजीएम विजय रावल ने बताया कि सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को अपने-अपने इलाकों में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के न्यू अशोक नगर से गुजरते हुए गाजियाबाद की कनावना नहर से चिल्ला बॉर्डर से नोएडा पहुंचते हैं. सेक्टर-14, ओखला पक्षी विहार-शनि मंदिर मार्ग से कालिंदी कुंज रास्ते पर पहुंचते हैं.

By Super Admin | July 09, 2024 | 0 Comments

सावन के महीने में न करें ये गलतियां, भगवान शिव की पूजा के लिए ध्यान रखें ये खास बातें

सनातन धर्म में सावन महीने की विशेष मान्यता है। पूरे महीने भक्त भगवान शिव की कृपा के लिए विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन कई बार पूजा के दौरान हम वो गलती कर बैठते हैं, जो हमें बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। ज्योतिषाचार्य से बातचीत के बाद कुछ ऐसी बातें जानने को मिली हैं, जो हमें पूजा के दौरान ध्यान रखनी चाहिए।

  • सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा के दौरान हमें बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिए। ये भी ध्यान रखना चाहिए कि बेलपत्र तीन पत्ती वाला हो और वो पूरी तरह शुद्ध होना चाहिए। बेलपत्र का पत्ता किसी भी प्रकार से टूटा,फटा या खंडित नहीं होना चाहिए।
  • सावन के महीने में सोमवार, महाशिवरात्रि, प्रदोष, एकादशी के व्रत का अपना एक विशेष महत्व बताया जाता है। लेकिन जो भक्तगण ये व्रत नहीं रख पाते, उन्हें पूरे सावन महीने एक समय भोजन करना चाहिए। इससे उन्हें इन सभी व्रतों का लाभ मिलता है और महादेव को कृपा भी उन पर बरसती है।
  • सावन महीने में अगर आप भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं, तो आपको पूरे महीने सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। लहसुन प्याज का त्याग करना चाहिए और मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • खान-पान और पूजा की विधियों के साथ ही झूठ बोलने से भी बचना चाहिए। ना ही किसी का दिल दुखाना चाहिए। सोमवार के दिन भगवान शिव की आरती जरूर करनी चाहिए। सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव का ध्यान भी जरूर करना चाहिए। इससे भी भोले नाथ की कृपा बरसती है।
  • इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 तक रहने वाला है। इस दौरान इस सावन में 5 सोमवार होंगे। मान्यता है कि जो भी इस महीने में सच्चे दिल से पूजा करता है, उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है।

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

सावन के चौथे सोमवार अपनी राशि अनुसार इस प्रकार अभिषेक कर भोलेनाथ को करें प्रसन्न

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं है। हर सोमवार को मंदिरों में उत्सव की तरह मनाया जाता है। आज हम आपको सावन के चौथे सोमवार को आप अपनी राशि किस तरह से अभिषेक करके देवो के देव महादेव से कृपा प्राप्त कर सकते हैं, वो बता रहे हैं।

सावन के चौथे सोमवार का शुभ मुहूर्त

जैसा कि हम जानते हैं कि 12 अगस्त को सावन 2024 का चौथा सोमवार है। पंचांग के मुताबिक, 12 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 23 मिनट से लेकर 5 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। तो वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक होगा।

राशि अनुसार महादेव का अभिषेक

  • मेष राशि के लोग सावन के चौथे सोमवार पर शहद या चंदन मिश्रित गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करें।
  • वृषभ राशि के लोग जीवन में सुख-शांति की चाहत से सावन के चौथे सोमवार पर कच्चे दूध से महादेव का अभिषेक करें।
  • मिथुन राशि के लोग सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर गंगाजल में बेलपत्र डालकर भोले नाथ का अभिषेक करें।
  • कर्क राशि के लोग सावन के चौथे सोमवार पर शुद्ध घी से शिव जी का अभिषेक करके कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
  • सिंह राशि के लोग मनचाहा साथी पाने के लिए सावन के चौथे सोमवार पर गन्ने के रस से महादेव का अभिषेक करें।
  • कन्या राशि के लोग सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में पान का पत्ता या दूर्वा डालकर भोलेनाथ का अभिषेक करें।
  • तुला राशि के लोग शुक्र ग्रह मजबूत करने हेतु सावन के चौथे सोमवार पर पंचामृत से भोले भंडारी का अभिषेक करें।
  • वृश्चिक राशि के लोग सावन के चौथे सोमवार पर पर गंगाजल में शहद मिलाकर भोलेनाथ  का अभिषेक करें।
  • धनु राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर गाय के कच्चे दूध से महादेव का अभिषेक करें।
  • मकर राशि के जातक महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
  • कुंभ राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर नारियल जल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
  • मीन राशि के जातक विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए भगवान शिव का  दूध में केसर मिलाकर यानी केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें।

ये जानकारी सूचना देने के आधार पर तैयार की गई है। हर व्यक्ति के जीवन में परिस्थिति  का भी अहम योगदान होता है। इसलिए किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए योग्य व्यक्ति से बात करें।

By Super Admin | August 11, 2024 | 0 Comments

सावन में 80 किलोमीटर पैदल चलकर मासूम कांवड़ ने किया जलाभिषेक, भक्ति देख दंग रह गए सभी !

नोएडा के रबूपुरा में श्रावण मास में पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चारों तरफ बम भोले का शंखनाद गूंज रहा है। रास्तों पर कांवड़ियों की टोलियां नजर आ रही हैं। इसी के साथ शिवभक्ति का जज्बा उस समय देखने को मिला जब दो मासूम बच्चे गंगाजल लेकर 80 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर जलाभिषेक के लिए शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। बच्चों में शिवभक्ति का जज्बा देख मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया और बच्चों के हौसले की सराहना की। इसी के साथ एक विकलांग युवक भी कांवड़ लेकर आया है।

दो बच्चों और दिव्यांग के जज्बे को मंदिर कमेटी ने सराहा
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि गांव फलैदा निवासी मनोज का साढ़े पांच वर्ष के पुत्र कान्हा व जितेन्द्र (5 वर्ष) दोनों अनूपशहर से जल लेकर शिव मंदिर पर गुरुवार को जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। जिन्होंने साबित कर दिया कि हौसला बुलंद हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। इतनी छोटी अवस्था में 48 घण्टे के दरम्यान 80 किलोमीटर का सफर करने का हौसला और अपने धर्म व शिव भक्ति का जज्बा काबिले तारीफ है। कमेटी ने निर्णय लिया है सर्वप्रथम दोनों बच्चों से जलाभिषेक कराया जाएगा और पुरुस्कृत किया जाएगा। वहीं एक दिव्यांग युवक नानक भी गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचा है।

नानकेश्वर महादेव मंदिर में होगा शिवरात्रि मेला
गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव भाईपुर में शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस बार 5 दिनों का महाशिवरात्रि मेला आयोजित है जिसमें दूर दराज से हजारों शिव भक्त शुक्रवार को जलाभिषेक करेंगें। कांवड़ मार्ग व मेला परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया है।

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

सावन में नोएडा के इन रास्तों से जाना है तो हो जाएं सावधान, 22 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में प्रशासन इस बात का विशेष ध्यान रख रहा है, कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसके चलते नोएडा में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक अलग-अलग जगह ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को डायवर्जन प्लान जारी करने के साथ यह जानकारी दी। डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीरता व सतर्कता बरतेगी।

22 जुलाई से 4 अगस्त तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
कांवड यात्रा के दौरान नोएडा में 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक अलग-अलग जगह ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। चिल्ला बॉर्डर से शहर की सीमा में आने वाले कांवड़ियों के लिए कालिंदीकुंज तक का रूट ट्रैफिक पुलिस ने रिजर्व कर दिया है। साथ ही डीएनडी, चिल्ला, कालिंदीकुंज की तरफ से आने वाले भारी वाहनों के एनएच-9 पर जाने पर ट्रैफिक पुलिस रोक लगाएगी। ये वाहन नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर पहुंचेंगे।

मथुरा, हरियाणा, राजस्थान जाने वाले कांवड़िये नोएडा से निकलेंगे
मथुरा, हरियाणा, राजस्थान को जाने वाले कांवड़िये नोएडा से निकलेंगे। चिल्ला बॉर्डर से एंट्री करने वाले कांवड़ियों को यहां से शनि मंदिर पुश्ता रोड से ओखला पक्षी विहार होकर निकाला जाएगा। इस रोड पर आम वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। पक्षी विहार गेट से निकलते ही ओखला बैराज की एक लेन कालिंदीकुंज तक कांवड़ियों के लिए रिजर्व रहेगी। इस पर दिल्ली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

आईटीएमएस से भी रखी जाएगी निगरानी
इसी तरह सेक्टर-62 मॉडल टाउन से शहर के कांवड़िये आएंगे उन्हें देखते हुए भी ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर, मॉडल टाउन सेक्टर-62 व अन्य जगह पहले से ही ड्यूटी लगाई जाएगी। एनएच-9 पर जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन भी शुरू कर दिया जाएगा। आईटीएमएस से भी निगरानी रखी जाएगी। डीसीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए और भी सुझाव मांगे जा रहे हैं।

By Super Admin | July 20, 2024 | 0 Comments

सावन से पहले एक्शन मोड में नोएडा प्रशासन, ACP ने परखी बारीकी से मॉल और इलाकों की व्यवस्थाएं

नोएडा में सावन से पहले पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. प्रशासन ने जहां एक ओर कांवड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. तो वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसका भी विशेष ध्यान रखा है. इसी कड़ी में आज नोएडा एसीपी प्रवीण सिंह ने डीएलएफ मॉल और गार्डन्स गैलेरिया मॉल में सघन जांच की.

संदिग्ध लोगों और वाहनों की हुई चेकिंग
इस दौरान नोएडा एसीपी प्रवीण सिंह के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा. जहां पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग भी की गई. पुलिस बल को अचानक मॉल में देखकर जहां शरारती तत्वों के हाथ पांव फूल गए. तो वहीं लोगों ने पुलिस को अपने बीच पाकर खुद को सुरक्षित महसूस किया. साथ ही पुलिस की इस पहल की काफी सराहना भी की.

नोएडा एसीपी के साथ मासूम ने खिंचाई फोटो
वहीं इस दौरान मॉल में अपने परिवारों के साथ घूमने आए लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ फोटो भी खिंचाई. पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान एक ऐसी फोटो भी सामने आई है. जिसने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान एक छोटी सी बच्ची नोएडा एसीपी प्रवीण सिंह के साथ फोटो खिंचाती हुई नजर आई. इस फोटो में एक और लड़की एसीपी के बगल में खड़ी नजर आई. फोटो में नोएडा एसीपी के फोटो खिंचाने की खुशी मासूम के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.

By Super Admin | July 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1