IPL के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में हुई 'सिक्सर किंग' की एंट्री, मिली ये जिम्मेदारी

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का जल्द ऐलान किया जा सकता है। तो वहीं टीम इंडिया स्क्वाड के ऐलान से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस बार के T20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी ने एक बड़ा फैसला किया है। आईसीसी ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को टी-20 विश्व कप 2024 में अहम भूमिका सौंपी है। युवराज सिंह, क्रिस गेल और ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट के साथ आगामी टी20 विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। युवराज न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच सहित संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यक्रम का प्रचार करेंगे। युवराज 1 जून से शुरू होने वाले 10 टीमों के टूर्नामेंट से पहले सभी प्रचार कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

इस संस्करण का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक- युवराज
ICC के हवाले से युवराज ने कहा- मेरी कुछ सबसे प्यारी क्रिकेट यादें टी 20 विश्व कप में खेलने से जुड़ी हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है। इसलिए इस संस्करण का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है, जो अब तक का सबसे बड़ा होने वाला है। वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, जहां प्रशंसक एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के उस हिस्से के लिए पूरी तरह से अनूठा है। अमेरिका में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं टी 20 विश्व कप के माध्यम से उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2016 तक सभी टी-20 विश्व कप खेले। हालांकि, भारत 2007 के बाद से कोई भी विश्व कप जीतने में सफल नहीं रहा है। वह क्रिस गेल और उसेन बोल्ट के साथ पहले राजदूत के रूप में शामिल हो गए हैं, जो अब तक के सबसे बड़े टी20 विश्व कप के रोमांच को और बढ़ाएंगे। भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा के साथ रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा।

By Super Admin | April 26, 2024 | 0 Comments

भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर लगातार दूसरी बार बनाई ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह, जानिए कब खेला जाएगा सेमीफाइनल का मैच

भारतीय हॉकी टीम की ओर से पेरिस ओलंपिक से देशवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ये कारनामा भारतीय टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर किया है। आपको बता दें, चार क्वार्टर की समाप्ति के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। जिसके बाद दोनों टीमों ने निर्धारित एक्स्ट्रा टाइम लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें वो समय नहीं मिला और पेनल्टी शूटआउट से इसका फैसला किया गया। जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 4-2 से ब्रिटेन को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

6 अगस्त को होगा सिल्वर पक्का?

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि ये मैच इंडियन हॉकी टीम ने 11 नहीं बल्कि 10 खिलाड़ियों की मौजूदगी में जीता है। दरअसल, खेल के दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला था। रेड कार्ड की वजह से वो पूरे मैच से बाहर हो गए थे। फिर भी टीम के जोश में कोई कमीं नहीं आई और टीम ने आखिर तक ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी और जीत हासिल की। अब सेमी-फाइनल मैच 6 अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा, जिसमें अगर भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली, तो भारत के नाम सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का जलवा है जारी

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत अब पेरिस ओलंपिक 2024 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस ओलंपिक में 7 गोल दागे हैं। ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के ब्लेक गोवर्स ने भी इस ओलंपिक में 7 गोल अपने नाम किए हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कांस्य पदक जीतकर हॉकी में 41 साल का ओलंपिक पदक का सूखा खत्म किया था।

By Super Admin | August 04, 2024 | 0 Comments

पेरिस ओलंपिक में भारत को लगा बड़ा झटका, अब विनेश फोगाट नहीं खेल पाएंगी कुश्ती का फाइनल मुकाबला

भारत को पेरिस ओलंपिक में बड़ा झटका लगा है। मंगलवार रात को लगातार दो मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब विनेश कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय पहलवान विनेश फोगट का 50 किलो से अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, "भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था।

बता दें कि मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित किए। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई। विनेश का इस ओलंपिक में सफर शानदार रहा है।

सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था। गौरतलब है कि फाइनल में विनेश का अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। अमेरिका की इस पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। विश्व चैंपियनशिप में दो रजत और दो कांस्य मेडल भी जीत चुकी हैं।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत तमाम लोगों ने उठाए सवाल

पेरिस ओलंपिक में जब विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची, तो देश में मानों जश्न का माहौल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन को याद करते हुए विनेश की खूब तारीफें की। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ही विनेश फोगाट महज 50 या 100 ग्राम वजन की वजह से डिसक्वालिफाई हो गईं। जिससे करोड़ों भारतवासियों की गोल्ड की उम्मीद टूट गई। लेकिन इस मामले में एक्स पर कई लोगों ने ओलंपिक संघ पर नाराजगी जाहिर की, तो कई लोगों ने असली वजह की पड़ताल की मांग की। जिसमें विपक्ष के नेता भी शामिल हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय संघ से की सच्चाई की मांग

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1821102847578046716

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ से सच्चाई की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है’।

अखिलेश यादव ने जांच की मांग की

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1821087741058126316

अखिलेश यादव ने भी एक्स पर लिखा कि ‘विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है’।

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

https://twitter.com/narendramodi/status/1821083814363591059

वहीं, विनेश फोगाट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं’।

https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1821086476982989127

वैसे आपको बता दें कि सिर्फ ये नेताओं के रिएक्शन नहीं है। बल्कि सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1821081522448822601

Indian Express के @MihirVasavda की रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट का वजन बीते मंगलवार को हुए मुकाबलों के लिए सही था। लेकिन फिर मंगलवार रात को उसका वजन करीब 2 किलो ज्यादा था। जिसके लिए विनेश पूरी रात नहीं सोई नहीं, बल्कि वजन घटाने के लिए उसने Jogging, skipping, cycling करती रहीं। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिससे उन्हें डिसक्वॉलिफाई कर दिया गया।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

फाइनल से बाहर होने पर विनेश फोगाट ने किया सन्यास का ऐलान, ताऊ महावीर फोगाट कहा-मनाने का प्रयास करेंगे

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से वजन बढ़ने के कारण अयोग्य घोषित कर बाहर कर दिया गया। विनेश फोगाट के बाहर होते ही भारत में करोड़ों लोगों के दिल टूट गए क्यों, मेडल की उम्मीद जो टूट गई। वहीं, देश के सभी नेताओं ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही इस फैसले के खिलाफ अपील भी की गई। लेकिन इस सबके बीच विनेश फोगाट ने सन्यास का ऐलान कर दिया।

बता दें कि विनेश फोगाट को उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से बाहर कर दिया गया था। मंगलवार को सेमीफाइनल में विनेश क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। माना जा रहा था कि विनेश का पदक पक्का हो गया है, लेकिन उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

वहीं, कुश्ती के पहले गुरु एवं ताऊ पहलवान महाबीर फोगाट ने कहा कि संन्यास का फैसला वापस लेने के लिए वह विनेश को मनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विनेश मानसिक रूप से टूट चुकी है। उनका प्रयास रहेगा कि विनेश को कुश्ती जारी रखने के साथ वर्ष 2028 में होने वाले ओलंपिक में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। ये जो भी वाक्या हुआ वो बेहद गलत है और इसका सभी को मलाल है।

विनेश आप हारी नहीं हराया गयाः बजरंग पूनिया
वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश का समर्थन करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने लिखा, "विनेश आप हारी नहीं हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी। आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो।"

By Super Admin | August 08, 2024 | 0 Comments

सिर्फ 14 साल की उम्र में पिता से की थी पिस्टल लाने की जिद, जानिए कौन हैं भारत को ओलंपिक 2024 में पहला मेडल जीताने वाली मनु भाकर

भारतीय दल को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाया। अपने दूसरे ओलंपिक में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

कोरिया को पछाड़कर जीताया भारत को मेडल

मनु भाकर ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ये कारनामा सिर्फ 22 साल में किया है। मनु भाकर ने 221.7 पॉइंट्स के साथ नंबर तीन पर फ़िनिश किया। कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। जबकि उन्हीं के देश की येजि किम ने 241.3 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

कौन हैं मनु भाकर?

मनु भाकर का ये दूसरा ओलंपिक है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में मनु भाकर ने डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान उनकी पिस्टल खराब हो गई थी। जिसकी वजह से वो मेडल नहीं जीत सकी थीं। मनु भाकर ने साल 2023 एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहने के बाद भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था। मनु भाकर ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं। वो गोल्ड कोस्ट 2018 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन भी हैं, जहां उन्होंने CWG रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पदक जीता था। मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज और देश की पहली महिला एथलीट भी हैं। उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर टीम पिस्टल का खिताब जीता था।

बॉक्सिंग को छोड़ चुनी निशानेबाजी

हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी मुकाबलों में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली 'थान टा' नामक एक मार्शल आर्ट में भी भाग लिया। मुक्केबाजी के दौरान मनु के आंख पर चोट लग गई। जिसके बाद उनका बॉक्सिंग में सफर खत्म गया। जिसके बाद उन्होंने निशानेबाजी में करियर बनाया और आज भारत को पहला गोल्ड जीताया। मनु भाकर ने सिर्फ 14 साल की उम्र में शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया, उस वक्त रियो ओलंपिक 2016 खत्म ही हुआ था। इसके एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने अपने पिता से शूटिंग पिस्टल लाने को कहा। उनके हमेशा साथ देने वाले पिता राम किशन भाकर ने उन्हें एक बंदूक खरीदकर दी और वो एक ऐसा फैसला था जिसने एक दिन मनु भाकर को ओलंपियन बना दिया।

By Super Admin | July 28, 2024 | 0 Comments

पेरिस ओलंपिक 2024 के 16 खेलों में भाग लेंगे कुल 113 भारतीय एथलीट्स, देखिए लिस्ट

साल 2024 में पेरिस 33वें ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। जिसमें दुनियाभर के 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट्स पार्टिसेपिट करेंगे। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे। भारत की तरफ से 16 खेलों में कुल 113 एथलीट पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे। पिछली बार भारत ने एक स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक जीते थे। तो चलिए जानते हैं कि इस बार किन खेलों में कौन से एथलीट पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

तीरंदाजी - दीपिका कुमारी, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय, भजन कौर, अंकिता भगत

एथलेटिक्स - नीरज चोपड़ा, किशोर जेना, अब्दुल्ला अबुबकर, मोहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अक्शदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी, किरण पहल, तेजिंदरपाल सिंह तूर, आभा खटुआ, अनु रानी, सर्वेश कुशारे, प्रवीण चित्रावेल, अमोज जेकब, संतोष तमिलरासन, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन, विद्या रामराज, ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूर्वम्मा, सुभा वेंकटेशन, प्राची, सूरज पवार, जेसविन एल्ड्रिन, किरण पाल

बैडमिंटन - पीवी सिंधु, चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज रेड्डी, एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, अश्विनी पोनप्पा, तनिशा क्रास्तो

बॉक्सिंग - अमित पंगल, निखत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, जैसमीन लंबोडिया, प्रीति पवार, निशांत देव

इक्वेस्ट्रियन - अनुष अगरवाल

गोल्फ - शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, अदिति अशोक, दीक्षा डागर

हॉकी - पीआर श्रीजेश, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, संजय, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुजरंत सिंह

शूटिंग - मनु भाकर, ईशा सिंह, अंजुम मौदगिल, ऐश्वर्या प्रताप तोमर,  राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह, अनंतजीत सिंह, रायजा ढिलोन, माहेश्वरी चौहान, संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलानेविल वालारिवन, रमिता जिंदल, स्वप्निल कुसाले, सिफ्ट कौर सामरा, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा

सेलिंग - विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन

टेबल टेनिस - शरत कमल, मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर, अर्चना कामत

टेनिस - सुमित नागल, रोहन बोपन्ना, श्रीराम बालाजी

कुश्ती - विनेश फोगाट, अंशु मलिक, अमन सहरावत, निशा दहिया, रीतिका हूडा, अंतिम पंगल

भारोत्तोलन - मीराबाई चानू

तैराकी - धिनिधि देसिंगू, श्रीहरि नटराज

रोविंग - बलराज पोविंग

जूडो - तुलिका मान

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बेटे की जीत पर मां बोलीं 'जिसे गोल्ड मिला है वो भी...'

Neeraj Chopra Silver Medal in Olympics 2024: ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा से मेडल की उम्मीद की गई थी, जिसे उन्होंने पूरा किया है। ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है। जिसके बाद वो लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए। हालांकि, नीरज से देशवासी गोल्ड की उम्मीद लगा रहे थे। लेकिन गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता है।

नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने बेटे की जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि

‘हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है। जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है। मेहनत करके लेकर गया है। हर खिलाड़ी का दिन होता है। वह चोटिल हो गया था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं। जब वो (नीरज चोपड़ा) आएगा, तो उसका फेवरेट खाना बनाऊंगी’

पिता ने बेटे की जीत पर क्या कहा?

नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने बेटे के सिल्वर मेडल जीतने पर कहा कि हम प्रेशर नहीं डाल सकते हैं। हर किसी खिलाड़ी का दिन होता है। आज पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का दिन था। अरशद गोल्ड जीत पाए। हम दूसरे ओलंपिक में जैवलिन में मेडल जीत पाए। ये बहुत खुशी की बात है। हम दूसरे देशों को फाइट दे रहे हैं।

नीरज चोपड़ा महज 26 साल के हैं। ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो उनका एकमात्र वैध थ्रो बताया जा रहा है। जिसमें नीरज ने 89.45 मीटर कवर किया। इसके अलावा नीरज के शेष पांचों प्रयास असफल रहे थे। आपको बता दें, इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

अरशद नदीम को 10 बार हरा चुके हैं नीरज चोपड़ा

गोल्ड की रेस में शामिल पाकिस्तान एथलीट अरशद नदीम ने भी नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपना दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का लगाया। वहीं, आखिरी यानी कि छठा थ्रो 91.79 मीटर का लगाया। वैसे, पाकिस्तान के लिए ये कई मायनों में अच्छी खबर है, क्योंकि साल 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद ये पाकिस्तान का पहला ओलंपिक मेडल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फैक्ट ये भी है कि पहले के दस मुकाबलों में नीरज चोपड़ा ने हमेशा अरशद नदीम को हराया था।

By Super Admin | August 09, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में हुआ स्पेशल ओलंपिक भारत सेंटर का उदघाटन, फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग!

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्पेशल ओलंपिक भारत के स्पोर्ट्स सेंटर का उदघाटन हुआ। इस खास मौके पर यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण और चैयरमैन मुकेश शुक्ला समेत कई वीवीआई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एयर मार्शल डेनजिल कीलोर की अद्वितीय सेवा और योगदान का सम्मान करने के लिए उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित किए गए और मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।

ग्रेटर नोएडा में हुआ स्पेशल ओलंपिक भारत सेंटर का उदघाटन

ग्रेटर नोएडा का जेपी पब्लिक स्कूल बीते 6 सालों से स्पेशल ओलंपिक भारत से जुड़ा हुआ है। स्कूल की प्रधानाचार्या मीता भंडूला ने उदघाटन के मौके पर बताया कि ‘हमारा स्कूल स्पेशल ओंलपिक भारत से पिछले 6 साल से जुड़ा हुआ है, क्योंकि हमारे स्कूल में स्पेशल बच्चों के लिए तमाम एक्टिविटी होती है’। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे बीते 6 साल से यूथ एक्टिविटी प्रोग्राम से लेकर अलग-अलग प्रतिभागिता में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि तीन साल पहले स्कूल को स्पेशल ओलंपिक भारत के द्वारा यूनिफाइड चैंपियंस स्कूल घोषित किया गया था। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मुकेश शुक्ला ने विशेष जरूरतों वाले बच्चों में खेल कौशल को विकसित एवं पोषित करने की साझा जिम्मेदारी के प्रतीक के रूप में जेपी पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन उर्वशी गौर तथा प्रिंसिपल मीता भंडूला को फुटबॉल सौंपा।

बर्लिन ओलंपिक का हिस्सा रहे स्कूल के बच्चे

जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने बीते साल बर्लिन में हुए समर गेम्स में स्कूल के यूनिफाइड पेयर सागर कपूर और शाश्वत अग्रवाल, दोनों ने भारत को रिप्रेजेंट किया। स्कूल ने इसकी शुरुआत साल 2014 से शुरु की थी, जोकि अब सार्थक साबित हुई है और सरकार ने स्कूल को स्पेशल ओलंपिक भारत सेंटर का तोहफा दिया है। स्कूल में पूरे जिले के बच्चों के लिए फैसिलिट है, जहां फ्री स्पोटर्स कोचिंग दी जाएगी, जिससे बच्चे पैरा ओलंपिक तक जा पाएंगे।

शुक्रवार से शुरु हो जाएगा सेंटर

चैयरमैन मुकेश शुक्ला ने कार्यक्रम के बात मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां पर ओलंपिक ट्रेंड कोच बच्चों को ट्रेनिंग देंगे। गुरुवार को उदघाटन समारोह हुआ है और शुक्रवार से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। यहां सुविधाएं फ्री दी जाएंगी।

'खेलो के माध्यम से होगा सबका साथ सबका विकास'

मुख्य अतिथि असीम अरुण ने उदघाटन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सबका साथ और सबका विकास नीति पर आधारित है। उत्तर प्रदेश के बच्चों को अब अन्य राज्य नहीं जाना होगा, खासतौर पर ग्रेटर नोएडा के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने उद्घाटन भाषण में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये स्पोर्ट्स सेंटर उत्तर प्रदेश में समावेशी खेलों के लिए एक आधारशिला के रूप में कार्य करेगा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समावेशी खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

ये सेंटर करेगा नए युग की शुरूआत!

जेपी पब्लिक स्कूल ग्रुप के प्रेसिडेंट (एजुकेशन) कमांडर एस.जे.सिंह ने कहा कि ये केंद्र उत्तर प्रदेश में समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है और हमें इस परिवर्तनकारी यात्रा का नेतृत्व करने पर गर्व है। इस क्षेत्र में विशेष जरूरतों वाले वच्चों के लिए स्पोर्ट्स सेंटर की अत्यंत आवश्कता थी। हमारा विद्यालय इस क्षेत्र में निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। वाइस प्रेसिडेंट (एजुकेशन) डॉ. आर.एस. पंवार ने स्कूल और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के बीच साझेदारी को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि यह सहयोग विशेष जरूरतों वाले बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्पोर्ट्स सेंटर में विशेष विद्यार्थियों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

स्पोर्ट्स सेंटर में विशेष विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर विशेष विद्यार्थी बिना किसी शुल्क के विभिन्न खेलों जैसे बास्केटबॉल, स्केटिंग, फुटबॉल, लॉन टेनिस, और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण एवं स्पेशल ओलंपिक भारत के जनरल सेक्रेटरी डी. जी. चौधरी, विशिष्ट अतिथि जेपी पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन उर्वशी गौर, स्पेशल ओलंपिक्स भारत, उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मुकेश शुक्ला, जेपी पब्लिक स्कूल ग्रुप के प्रेसिडेंट (एजुकेशन) कमांडर एस.जे.सिंह, वाइस प्रेसिडेंट (एजुकेशन) डॉ. आर.एस. पंवार, प्रिंसिपल मीता भंडूला एवं स्पेशल ओलंपिक्स भारत, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन डॉ नितिन अग्रवाल, ज्योत्स्ना अरुण, समाज सेविका आभा चौहान ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

ओलंपिक में खिलाड़ियों ने लहराया परचम, बायोपिक के जरिए लोगों तक पहुंचा एथलीट्स का संघर्ष

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओंलपिक में मेडल हासिल करके रिकॉर्ड कायम किया, तो सोशल मीडिया पर सिर्फ 26 साल के एथलीट पर बायोपिक बनने की बातें होने लगीं। लेकिन क्या आप ओलंपिक में पहले गोल्ड जीतने से लेकर सुनहरी यादों पर बनी फिल्मों के बारे में जानते हैं...

गोल्ड ( 2018)

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड भारतीय हॉकी प्लेयर किशन लाल की बायोपिक थी। मौजूदा समय में हॉकी टीम की प्रतिभा देश में हॉकी के स्वर्णिम युग की वापसी की आहट दे रही है। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार ने भारतीय हॉकी प्लेयर किशन लाल की भूमिका अदा की थी। फिल्म में राष्ट्रगान से शुरु होने वाला सवाल राष्ट्रगान के जवाब पर जाकर खत्म होता दिखाया गया है। गोल्ड एक बेहेतरीन बायोपिक का उदाहरण है।

भाग मिल्खा भाग ( 2013)

फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ओलंपिक इवेंट्स (1956, 1960 और 1964) में भारत को रिप्रेजेंट करने वाले लेजेंड एथलीट मिल्खा सिंह पर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' एक बेहेतरीन बायोपिक फिल्म है। जिससे युवा प्रेरणा लेते हैं। फिल्म में मिल्खा सिंह का रोल फरहान अख्तर ने बखूबी निभाया है।

साइना ( 2021)

साल 2021 में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की जिंदगी पर फिल्म बनाई गई थी। साइना साल 2012 में रिलीज हुई थी। परिणीति चोपड़ा स्टारर 'साइना' में हैदराबाद से निकलीं लड़की कैसे वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर तय करती है, ये दिखाया गया है।

सूरमा ( 2018)

फिल्म 'सूरमा' संदीप सिंह की बायोपिक है। इस फिल्म में उनका किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है। साल 2012 के लंदन ओलंपिक में जब भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 8 साल बाद क्वालिफाई किया था, तब क्वालिफायर में सबसे ज्यादा 16 गोल संदीप सिंह ने ही किए थे। फिर साल 2006 में उनकी कमर में गोली लगने के बाद उनकी लोअर बॉडी पैरालाईज हो गई थी और डॉक्टर्स ने बताया कि वो अपने पैरों पर खड़े न हो पाएंगे। लेकिन संदीप सिंह ने कमबैक करके दिखाया।

मैरी कॉम ( 2014)

मैरी कॉम महिलाओं को इंस्पायर करने वाली सबसे बेहेतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का रोल प्ले किया था। पहली बार ओलंपिक में क्वालीफाई (2012, लंदन) करने वाली और ब्रॉन्ज मैडल जीतने वालीं भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम की कहानी एक महिला की जिंदगी के उतार-चढावों को भी दिखाती है।  

By Super Admin | August 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1