GREATER NOIDA: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी सामने आ रही है कि इसी साल दिसंबर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे। इसके लिए काम 24 घंटे चल रहा है। बताया जा रहा है एयरपोर्ट का 52 फीसदी काम खत्म हो चुका है।
अंतिम चरण में रनवे का काम
रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग को फाइनल टच देने का काम सितंबर में शुरू हो जाएगा।
जमीन अधिग्रहण के काम में तेजी
पहले चरण का काम खत्म होने के बाद दूसरे चरण का काम जल्द शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। जिसके लिए किसानों के अकाउंट में मुआवजे की रकम भेजी जा रही है। किसानों को RTGS के माध्यम से मुआवजे की राशि भेजी जा रही है। आपको बता दें पहले चरण के लिए 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर जमीन पर काम चल रहा है।
YAMUNA CITY: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क एवं जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। एनएचएआई द्वारा कराए गए अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश।
एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क
डीएम मनीष कुमार वर्मा जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के बाद जेवर एयरपोर्ट पहुंचें. जहां उन्होंने जेवर एयरपोर्ट को लेकर किया जा रहे निर्माण कार्यों एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया।
जेवर एयरपोर्ट भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। सड़क निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी पुलिस रुद्र कुमार सिंह, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर, परियोजना निदेशक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Greater Noida: जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को DXN कोड मिला है। इसी के जरिए अब बुकिंग की जाएगी। AITA की तरफ से यह कोड सभी एयरपोर्ट को दिया जाता है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बना रही ज्यूरिख कंपनी की तरफ से बुधवार को मीडिया को एयरपोर्ट की तैयारी को लेकर जानकारी दी। इस दौरान कंपनी की सीओओ किरण जैन ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपना थ्री लेटर कोड मिल गया है। इस कोड के जरिए ही एयरलाइन बुक होती हैं। यानी कि हम कह सकते हैं कि यह हमारा पिन कोड है।
कोई और यूज नहीं कर सकता ये कोड
सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े शहरी समूहों में से एक भारत का नेशनल कैपिटल रीजन एक दूसरे हवाई अड्डे का हकदार है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लंबे समय से चले आ रहे सपने को वास्तविकता बना देगा। हम अपने तीन-अक्षर आईएटीए कोड को पाने के लिए उत्साहित हैं, जो एयरपोर्ट के परिचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम रीजन के नए इकॉनमिक और कल्चर हब में पैसेंजर्स, कस्टमर्स और पार्टनर्स का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।" सीओओ किरण जैन ने बताया कि एयरपोर्ट को अब पूरी दुनिया में डीएक्सएन कोड से जाना जाएगा। यह एक यूनिक कोड है जिसका ये मतलब है कि जब भी आप कोई टिकट बुक करेंगे तो हमें डीएक्सएन से पहचाना जाएगा। ये कोड सिर्फ हम ही यूज कर सकते हैं। ये कभी भी चेंज नहीं होगा।
फो कोड में दिखेगी मॉडर्न बनारस की झलक
किरण जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ही यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है इसलिए हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था कि जहां से यह शुरू हुआ है वह जगह को हम कभी ना भूले। जब हम इसकी फो कोड को डिजाइन कर रहे थे तो हमने यही सोचा था कि कुछ ऐसा डिजाइन बनाया जाए जिसको लोग कभी ना भूल पाए और उन्हें लगे कि यह कुछ जाना पहचाना है। इसको लेकर हमने काफी डिजाइन तैयार किया। जब आप वह कोड पर आएंगे तो आपको मॉडर्न बनारस की झलक दिखाई देगी। यानी वहां पर आपको जो सीढ़ियां दिखाई देगी, वह घाट की तरह लगेंगे। बीच-बीच में आपको बैठने की जगह दिखेंगे। खुली जगह में आपको रिटेल की अपॉर्चुनिटी मिलेगी, जहां पर आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। रेस्टोरेंट भी होंगे जहां पर लोग कुछ खा भी सकते हैं। यह सभी एक खुले एरिया में होगा और यह सब कुछ बाहर ही होगा।
12 मिलियन पैसेंजर का टर्मिनल होगा तैयार
किरण जैन ने बताया कि जो सरकार के साथ हमारा एग्रीमेंट है, उसी के हिसाब से हम कम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 12 मिलियन पैसेंजर का टर्मिनल है, इसको हम 2024 दिसंबर तक पूरा कर देंगे और सरकार को हैंडओवर कर देंगे। उन्होंने बताया कि उसके बाद टेस्टिंग व अन्य कई कार्य हैं जो होने हैं उम्मीद यही है कि दिसंबर 2024 तक हम उड़ान भी कंप्लीट कर देंगे।
तेजी से चल रहा है एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य
बता दें कि एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से प्रगति कर रहा है। टाटा प्रोजेक्ट्स को ईपीसी कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्ट दिए हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। मौजूदा समय में पैसेंजर टर्मिनल की छत के लिए आवश्यक संरचनात्मक स्टील पर काम किया जा रहा है। एटीसी टॉवर अब 30 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर खड़ा हो चुका है। इसके अतिरिक्त, रनवे की पूरी लंबाई के साथ सबग्रेड कार्य प्रगति पर है। लगभग 7000 वर्कर्स जो साइट पर पूरी तरह से जुटे हुए हैं। अगले कुछ महीनों में, साइट पर 20 से अधिक इमारतें बन जाएंगी, जिनमें पैसेंजर टर्मिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर, ऑफिस ब्लॉक्स, सीवेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ इलेक्ट्रिक सबस्टेशन शामिल हैं।
क्यों खास है आईएटीए कोड
Noida: जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगातार कार्य जारी है। सीएम योगी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।
एटीसी टॉवर पर चढ़कर देखा निर्माण कार्य
एसपी गोयल ने सबसे पहले एटीसी टॉवर के निर्माण कार्यों को देखा। एटीसी टॉवर आठ मंज़िल का बनाया जाना है, जिसमें से 6 टावर का कार्य पूर्ण कर अंतिम 2 टॉवर का काम चल रहा है। एटीसी टॉवर की उंचाई 30 मीटर की है, इसका निर्माण फ़रवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना है। अधिकारियों द्वारा एटीसी टॉवर की आठवीं मंज़िल तक सीड़ियों के माध्यम से पहुंचकर निर्माण कार्य देखा। एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी का निर्माण कार्य 70 परसेंट के क़रीब कार्य पूर्ण हो गया है। हवाई पट्टी का कार्य फ़रवरी मार्च 2024 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।
एयरपोर्ट निर्माण में 7200 वर्कर्स दिन-रात कर रहे काम
गोयल ने एयरपोर्ट में बन रहे टेमिनल भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया, यह कार्य भी तीर्व गति से करवाया जा रहा है। वहीं वाईआईएपीएल के सीईओ क्रिस्टोफ़ शेलमैन निकोलस द्वारा बताया गया कि ज़ेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में लगभग 7200 वर्कर्स दिन रात काम में लगे हैं। अपर मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एनएचएआई द्वारा दयानतपुर में बनाये जा रहे इंटरचेंज के निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बन रही रोड का कार्य भी निर्माणाधीन है, जिसे समय से पूर्ण करा दिया जायेगा।
कार्यों में तेजी लाने और समय से पूरा करने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव महोदय ने निर्माण कार्यों में और तेजी लाने तथा परियोजना के कन्सेशन एग्रीमेंट के अनुसार निर्धारित अवधि में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बता दें कि एयरपोर्ट के निर्माण के आज में 15 मिलियन सेफ घंटे भी कम्पलीट किए गए हैं. किसी मेजर दुर्घटना के एयरपोर्ट का कार्य निर्वाध गति से रात दिन चल रहा है। यह साईट पर अपनाए जा रहे सेफ्टी मेजर्स, विजिलेंस व निर्माण एजेंसी टाटा द्वारा वर्कर्स को प्रदान किए जा रहे महोल के कारण संभव हो रहा है।
ये अधिकारी निरीक्षण के समय रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह, वाईआईएपीएल के सीईओ क्रिस्टोफ़ शेलमैन निकोलस, किरण जैन सीओओ, मनीष वर्मा ज़िलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, श्रुति अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विपिन जैन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Greater Noida: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान का लक्ष्य सितंबर 2024 रखा गया है। लेकिन लोकसभा चुनाव की रैलियों में नोएडा एयरपोर्ट की गूंज सुनाई देने की उम्मीद है। केंद्र और प्रदेश सरकार एयरपोर्ट का चुनाव से पहले नए साल में उद्घाटन करने की तैयारी में हैं। महत्वाकांक्षी योजना होने के कारण लोकसभा चुनाव की रैलियों में भाजपा के स्टार प्रचारक नोएडा एयरपोर्ट और इससे होने वाले विकास को अपने भाषणों में शामिल कर वोटरों को लुभाते नजर आने की संभावना है।
सपा और बसपा सरकार ने भी देखा था सपना
गौरतलब है कि नोएडा एयरपोर्ट निर्माण का सपना बसपा और सपा सरकार ने भी देखा था। लेकिन केंद्र सरकार का साथनहीं मिलने के कारण यह परियोजना सिर्फ चुनावी वादों तक सीमित रह गई। जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना पर नए सिरे से काम शुरू हुआ। इसके बाद जमीन अधिग्रहण से लेकर विभागीय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तेजी से निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है।
40 साल का हुआ है अनुबंध
बताते चलें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) और विकासकर्ता कंपनी के बीच 40 साल का अनुबंध हुआ है। इसके तहत 1 अक्टूबर 2021 से कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ है और 1095 दिन के अंदर एयरपोर्ट का संचालन शुरू होगा। इसका मतलब 30 सितंबर 2024 को ही एयरपोर्ट का काम पूरा होगा। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इससे पहले ही इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जाएगी। एयरपोर्ट में टर्मिनल वन बिल्डिंग 90 हजार वर्ग मीटर में बन रही है। अनुबंध के अनुसार यदि निर्माण कार्य व उड़ान में देरी होती है 10 लाख रुपये प्रतिदिन कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
विधानसभा से पहले शिलान्यास, लोकसभा चुनाव से पहले उद्घाटन
गौरतलब है कि फरवरी 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव और आचार संहिता लागू होने से पहले 25 नवंबर 2021 को जेवर में नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया था। अब लोकसभा चुनाव से पहले नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी है। इस अवसर पर भी पहले से अधिक भव्य आयोजन होने की संभावना है।
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों से संवाद करते हुए कहा कि "देश और प्रदेश के विकास के लिए आपके द्वारा, जो योगदान दिया गया है, वह अविस्मरणीय है। आपके इस योगदान को सदियों तक याद रखा जाएगा।"
रनवे का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर ने ज्यूरिक एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ रनवे का निरीक्षण भी किया। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों का ग्राम किशोरपुर में केशव प्रसाद मौर्य ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा के सांसद सुरेंद्र सिंह नगर ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचकर एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन के साथ बैठक की. इसके साथ यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, जीएम एके सिंह से भी एयरपोर्ट की प्रगति और शीघ्र ही पहले रनवे का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
जेवर विधायक ने भी किसानों का जताया आभार
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों ने अपनी आने वाली पीढ़ियों और इस देश के विकास के लिए अपनी जमीनों की सहमति देकर देश की तरक्की और प्रगति में अहम भूमिका निभाई है।"
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों का धरना जारी है। आज किसानों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के धरने के बीच पहुंचे।
प्राधिकरण और प्रशासन पर साधा निशाना
पिछले 13 दिनों से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर अपनी कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों का जोश और बढ़ गया, जब उनके बीच उनके नेता राकेश टिकैत पहुंचे। किसानों ने जोरशोर से राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
जमीन पर पहले किसानों का हक- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है, ना कि प्राधिकरण का। इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
'अफसर बैठकर सुने किसानों की मांग'
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अब जमीन नहीं बची। राकेश टिकैत बोले अधिकारियों के पास तो कई मकान हैं लेकिन जिनकी जमीन जा रही है, वो अब बेघर हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर, कमिश्नर और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुननी चाहिए। जिससे किसान परेशान ना हो।
Greater Noida: जेवर में बन रहे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी रैपिड रेल से जुड़ेगा, जिसके लिए तेजी से काम हो रहा है। एनसीआरटीसी ने एयरपोर्ट को गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली से जोड़ने के विकल्प पर सुझाव दिया है। इससे संबंधित फिजिबिलिटी रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष किया गया। प्राधिकरण की प्राथमिकता नई दिल्ली से जोड़ने की है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट दिवाली बाद शासन स्तर पर होने वाली बैठक में रखी जाएगी।
एनसीआरटीसी ने दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के लिए दो रूट सुझाए
बता दें कि एनसीआरटीसी ने दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के दो रूट सुझाए हैं। पहला रूट न्यू अशोकनगर एलडीएलएस व सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट और दूसरा रूट गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट। न्यू अशोक नगर वाले रूट में दूरी और स्टेशन कम हैं। जबकि दूसरा रूट की लंबाई और इस पर स्टेशनों की संख्या भी अधिक है। हालांकि एनसीआरटीसी ने सवारी के हिसाब से गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट वाले रूट को ही बेहतर बताया है।
एनसीआरटीसी ने सौंपी फिजबिलिटी रिपोर्ट
शासन के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से रैपिड रेल की फिजबिलिटी रिपोर्ट बनवाई है। इससे पहले गाजियाबाद और नोएडा एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल चलाने के लिए एनसीआरटीसी ने तीन विकल्प दिए थे। प्राधिकरण ने इन रूटों पर असहमति जताते हुए दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक रूट की रिपोर्ट मांगी थी। अब एनसीआरटीसी ने अपनी फिजबिलिटी रिपोर्ट सौंप दी है।
यहां पर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक पहले रूट की लंबाई 62 किमी होगी। इसमें 10 स्टेशन प्रस्तावित किए गए। इसमें न्यू अशोक नगर, ओखला बर्ड सेंचुरी, नोएडा सेक्टर-142, नॉलेज पार्क-2, टेकजोन, यीडा सेक्टर-18, सेक्टर-20, सेक्टर-21, सेक्टर-29 और नोएडा एयरपोर्ट शामिल हैं। वहीं गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट की दूरी 72.2 किमी होगी। इसमें सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद साउथ, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16 सी, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4, इकोटेक-12, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-10, सेक्टर-12, नॉलेज पार्क-5, पुलिस लाइन सूरजपुर, सूरजपुर, मलकपुर, इकोटेक-2, नॉलेज पार्क-3, गामा-1, परी चौक, ओमेगा-2, फाई-3, इकोटेक-1 ई, इकोटेक-5, दनकौर, यीडा सेक्टर-18, यीडा सेक्टर-20, यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21, 35), यीडा सेक्टर-28, 33, दयानतपुर और एनआईए स्टेशन होंगे।
Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक दिल्ली-एनसीआर के शहरों से लोगों को आसानी से पहुंचाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। सड़क के अलावा अन्य विकल्प भी तलाशें जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जेवर एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने का रूट फाइनल हो गया है।
फिजिबिलटी रिपोर्ट को मिली मंजूरी
बता दें कि एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद के दुहाई से नोएडा एयरपोर्ट तक की रिपोर्ट तैयार की थी। इस पर असहमति जताते हुए प्राधिकरण ने दिल्ली से नोएडा-ग्रेनो होते हए एयरपोर्ट तक रूट की रिपोर्ट मांगी गई थी। अब गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक बनाई गई फिजिबिलिटी रिपोर्ट शासन से मंजूर हो गई। एनसीआरटीसी ने सवारी के हिसाब से गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट वाले रूट को बेहतर बताया है।
72 किमी में होंगे 72 स्टेशन
गाजियाबाद आरआरटीसी से ग्रेनो वेस्ट, सूरजपुर, कासना, दनकौर और यीडा के सेक्टरों से होते हुए एयरपोर्ट तक रैपिड रेल पहुंचेगी। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। इसके तहत 72 किमी लंबे इस रूट पर कुल 11 स्टेशन होंगे। परियोजना के पूरा होने का लक्ष्य 2031 रखा गया है, जिसे दो चरणों में पूरा किया जाना है। प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्र ने एनसीआरटीसी, रेलवे, नागरिक उड्डयन व प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी। इस दौरान फिजिबिलिटी रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया था। जिसमें मंजूरी दे दी गई है।
गाजियाबाद से जेवर तक बनने जा रहा रैपिड रेल अपने आप में देश का पहला प्रोजेक्ट होगा, जहां एक ही रूट पर मेट्रो और रेल को दौड़ाया जाएगा।
Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक रैपिड रेल बनने जा रही है। इसके लिए रूट का निर्धारण हो चुका है। 72 किलोमीटर के रूट पर 25 स्टेशन बनाए जाने हैं। जिसे बाद 38 स्टेशन तक बनाने की भी तैयारी है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों ने इसका प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें तीन विकल्पों पर विस्तृत चर्चा विमर्श के बाद सहमति बनी है।
एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट कनेक्टिविटी
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से जेवर एयरपोर्ट तक 25 स्टेशन बनाए जाने हैं। इसकी जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) को दी गई है। रैपिड रेल के तैयार होने के बाद एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी, यानि जेवर एयरपोर्ट से इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्री सीधे रैपिड रेल से यात्रा कर सकते हैं। दावा किया जा रहा है एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट महज 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
ग्रेनो वेस्ट को मिलेगा रैपिड रेल का तोहफा
गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के रूट में ग्रेटर नोएडा वेस्ट भी आ रहा है। लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुल मिलाकर रैपिड रेल के 8 स्टेशन बनेंगे। जिसमें पहला स्टॉपेज सेक्टर-16 सी में बनेगा। इसके अलावा चार मूर्ति, ईकोटेक-12, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-10, सेक्टर-12, नॉलेज पार्क- पांच में बनकर तैयार होगा।
ग्रेटर नोएडा में बनेंगे ये स्टेशन
ग्रेटर नोएडा में कुल 12 स्टेशन बनेंगे। पुलिस लाइन सूरजपुर, मलकपुर, ईकोटेक-दो, नॉलेज पार्क-तीन, गामा-वन, परी चौक, ओमेगा-दो, ईकोटेक-आईई, ईकोटेक-6, दनकौर में स्टेशन बनेंगे। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अभी तीन स्टेशन प्रस्तावित हैं। जिसमें यीडा नॉर्थ सेक्टर-18, यीडा सेंट्रल में सेक्टर-21, सेक्टर-35 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीटीसी) पर रैपिड रेल के स्टेशन बनेंगे।
तीन साल में तैयार होगा प्रोजेक्ट
गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक बनने जा रहे आरआरटीएस/ एमआरटीएस यानि रैपिड रेल और मेट्रो के स्टेशन बनाए जाने हैं। जिसमें 11 स्टेशन रैपिड रेल के बनाए जाने हैं, जबकि 14 स्टेशन मेट्रो के बनेंगे। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक नॉन स्टॉप नमो भारत का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन महज 40 मिनट में एयरपोर्ट से एयरपोर्ट की दूरी तय करेगी। बताया जा रहा नमो भारत 140 की रफ्तार में चलेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024