गाजियाबाद से जेवर तक बनने जा रहा रैपिड रेल अपने आप में देश का पहला प्रोजेक्ट होगा, जहां एक ही रूट पर मेट्रो और रेल को दौड़ाया जाएगा।
Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक रैपिड रेल बनने जा रही है। इसके लिए रूट का निर्धारण हो चुका है। 72 किलोमीटर के रूट पर 25 स्टेशन बनाए जाने हैं। जिसे बाद 38 स्टेशन तक बनाने की भी तैयारी है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों ने इसका प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें तीन विकल्पों पर विस्तृत चर्चा विमर्श के बाद सहमति बनी है।
एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट कनेक्टिविटी
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से जेवर एयरपोर्ट तक 25 स्टेशन बनाए जाने हैं। इसकी जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) को दी गई है। रैपिड रेल के तैयार होने के बाद एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी, यानि जेवर एयरपोर्ट से इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्री सीधे रैपिड रेल से यात्रा कर सकते हैं। दावा किया जा रहा है एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट महज 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
ग्रेनो वेस्ट को मिलेगा रैपिड रेल का तोहफा
गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के रूट में ग्रेटर नोएडा वेस्ट भी आ रहा है। लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुल मिलाकर रैपिड रेल के 8 स्टेशन बनेंगे। जिसमें पहला स्टॉपेज सेक्टर-16 सी में बनेगा। इसके अलावा चार मूर्ति, ईकोटेक-12, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-10, सेक्टर-12, नॉलेज पार्क- पांच में बनकर तैयार होगा।
ग्रेटर नोएडा में बनेंगे ये स्टेशन
ग्रेटर नोएडा में कुल 12 स्टेशन बनेंगे। पुलिस लाइन सूरजपुर, मलकपुर, ईकोटेक-दो, नॉलेज पार्क-तीन, गामा-वन, परी चौक, ओमेगा-दो, ईकोटेक-आईई, ईकोटेक-6, दनकौर में स्टेशन बनेंगे। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अभी तीन स्टेशन प्रस्तावित हैं। जिसमें यीडा नॉर्थ सेक्टर-18, यीडा सेंट्रल में सेक्टर-21, सेक्टर-35 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीटीसी) पर रैपिड रेल के स्टेशन बनेंगे।
तीन साल में तैयार होगा प्रोजेक्ट
गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक बनने जा रहे आरआरटीएस/ एमआरटीएस यानि रैपिड रेल और मेट्रो के स्टेशन बनाए जाने हैं। जिसमें 11 स्टेशन रैपिड रेल के बनाए जाने हैं, जबकि 14 स्टेशन मेट्रो के बनेंगे। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक नॉन स्टॉप नमो भारत का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन महज 40 मिनट में एयरपोर्ट से एयरपोर्ट की दूरी तय करेगी। बताया जा रहा नमो भारत 140 की रफ्तार में चलेगी।
Comments 0