टी-20 विश्वकप 2024 का विनर कौन होगा? इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जीतने वाली टीम को टी-20 विश्व-विजेता का खिताब तो मिलेगा ही, साथ ही एक बड़ी प्राइज मनी भी दी जाएगी। वैसे, खास बात ये भी है कि इस साल की प्राइज मनी बीते टी-20 विश्वकप की प्राइज मनी की दोगुनी है। आईसीसी ने विश्वकप की शुरूआत से पहले ही टोटल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। जबकि साल 2022 में ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी। जिसमें विनर टीम इंग्लैंड को 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे। तो चलिए इस बार विश्वकप 2024 के विनर को, रनरअप को और किसे कितनी प्राइज मनी दी जाएगी, वो जानते हैं....
विनर टीम को मिलेंगे 20 करोड़
आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका में जो भी विनर टीम होगी, उसे प्राइज मनी के तौर पर भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 20.4 करोड़ की रकम की जाएगी। साथ ही रनरअप यानी कि उपविजेता टीम को इससे आधी प्राइज मनी यानी 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही सेमीफाइनल से जो दो टीमें ( इंग्लैंड और अफगानिस्तान) बाहर हुई, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
हर टीम के लिए है प्रोत्साहन मनी
सेमीफाइनल की तक पहुंचने वाली 4 टीमों के साथ ही बाकी टीमों को भी स्टेज के हिसाब से प्राइज मनी दी जाएगी। जो 4 टीम सुपर-8 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाईं, उन्हें करीब 3.19 करोड़ रुपये मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को ढ़ाई करोड़ रुपये और जो टीम पॉइंट्स के आधार 13वें से 20वें स्थान पर रहीं हैं, उन्हें करीब 1.87 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी।
मैच जीतने पर 26 लाख रुपए
इसी के साथ ही ICC ने ईनामी राशि के साथ ही ये भी तय कर रखा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच जीतने पर 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं। यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ये मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। तो वहीं टी20 विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा तूफानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से धड़ाधड़ रनों की बरसात हुई। आज का ये मैच रोहित के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि रोहित आज टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के आंकड़े को पार करने वाले हैं। वर्तमान में रोहित ने मौजूदा संस्करण में 248 रन जोड़ने के बाद टी20 विश्व कप में 1,211 रन बनाए हैं। उन्होंने शोपीस इवेंट के प्रत्येक संस्करण में खेलते हुए 12 शानदार अर्धशतक और एक शतक बनाया है। बल्लेबाजी के मील के पत्थर के अलावा, रोहित एमएस धोनी के बाद टी20 विश्व कप जीतने वाला दूसरा भारतीय कप्तान बनने की उम्मीद कर रहे होंगे, जिसकी बराबरी वह पिछले साल के वनडे विश्व कप फाइनल में करने में असफल रहे थे।
क्या रोहित तोड़ पाएंगे कोहली का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 है। अगर वह फाइनल में 72 रन बना लेते हैं तो किसी भी टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली ने बांग्लादेश में 2014 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2022 वर्ल्ड कप सीजन में में 296 रन बनाए। 2014 में उनके द्वारा बनाए गए 319 रन 106.33 के एवरेज से आए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक रन हैं।
रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप में सफर
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में रोहित शर्मा 13 रना बना सके थे। जबकि अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में हिटमैन 3 रन बनाकर सौरभ नेत्रवलकर का शिकार बन गए। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित 8 रन ही बना सके थे। बांग्लालादेश के खिलाफ रोहित ने 23 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी। रोहित एक समय सबसे तेज तूफानी शतक रिकॉर्ड बनाने के करीब थे। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 39 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबला बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला। रोहित एक बार फिर अपनी धांसू बल्लेबाजी का जलवा दिखाने से चूक गए। रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा महज 9 रन बनाकर आउट
फाइनल मुकाबले के दौरान रोहित ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से केवल 9 रन बनाए और आउट हो गए। इसके साथ ही रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने 2013-14 टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन का रिकॉर्ड बनाया था। किसी एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड आज भी कायम है। रोहित शर्मा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका था। 8 मैच खेलकर रोहित शर्मा ने कुल 257 रन बनाए। सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। 281 रनों के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज टॉप पर बने हुए हैं। जबकि 255 रन बनाकर ट्रैविस हेड दूसरे स्थान पर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रोहित
रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 9 रन की पारी खेली। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अबतक 34 मैचों की 32 पारियों में कुल 1216 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 47 मैचों की 44 पारियों में 1220 रन बना लिए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में कोहली ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसने सभी को चौंका दिया है। जी हां विराट कोहली ने ना केवल हार की ओर बढ़ रही भारतीय टीम को संभाला है बल्कि अपनी अर्धशतकीय पारी से बाबर आजम का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। जी हां बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, लेकिन भारतीय टीम ने 3 विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिए। इसके बाद इस पूरे वर्ल्ड कप सीजन में फेल रहने वाले विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया और बेहद धैर्य के साथ परिस्थिति को देखते हुए एक छोर को संभालते हुए अर्धशतक भी लगाया। कोहली का दूसरी तरफ से अक्षर पटेल ने पूरा साथ दिया और 31 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 7 पारियों में कोहली ने 75 रन बनाए, जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं था और फाइनल मैच में 76 रन बनाकर सभी पारियों की कसर पूरी कर दी है।
कोहली ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
फाइनल मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने इस दौरान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। बाबर आजम ने टी20आई में कुल 4145 रन बनाए हैं, लेकिन कोहली अब उनसे आगे निकल गए हैं। हालांकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं।
कोहली ने फाइनल में 10 साल के बाद लगाया अर्धशतक
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 10 साल के बाद अर्धशतक लगाया है। कोहली ने इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी और उसके बाद अब जाकर उन्होंने ये कमाल कर दिखाया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक 48 गेंदों में पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले। इस मैच में कोहली ने 59 गेंदो पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली और आउट हुए। कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए दूसरे सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने इसमें और इजाफा कर दिया। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए।
द्रविड़ और रोहित की भविष्यवाणी को कोहली ने सच कर दिखाया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जब टीम इंडिया मुसीबत में फंसी थी, तब विराट कोहली ने एक ठोस पारी खेलते हुए एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। खास बात ये थी कि कोहली ने वो कर दिखाया, जिसकी भविष्यवाणी कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने फाइनल से पहले ही कर दी थी। सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि कोच द्रविड़ ने भी कहा था कि वो जिंक्स नहीं करना चाहते लेकिन शायद कोहली फाइनल में एक बड़ी पारी खेलें। फाइनल की जब बारी आई तो कोहली ने पहले ओवर में ही मार्को यानसन पर 3 चौके जमाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि अगले ओवर में ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद कोहली ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। उन्होंने अक्षर पटेल और शिवम दुबे के साथ दमदार साझेदारियां की और टीम को 176 रनों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। कोहली 59 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ भारत टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है। भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 176 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए हैं। भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने दो-दो विकेट हासिल किए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के उतरी थी।
दोनों टीमें टी20 विश्व कप में अभी तक रहीं अजेय
दोनों ही टीमों मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक अजेय रही हैं। दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने बीते एक दशक से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका है, जो पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। भारत ने 2007 में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया को उस दौरान हार का सामना करना पड़ा था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024