टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबला बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला। रोहित एक बार फिर अपनी धांसू बल्लेबाजी का जलवा दिखाने से चूक गए। रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा महज 9 रन बनाकर आउट
फाइनल मुकाबले के दौरान रोहित ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से केवल 9 रन बनाए और आउट हो गए। इसके साथ ही रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए। ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने 2013-14 टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन का रिकॉर्ड बनाया था। किसी एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड आज भी कायम है। रोहित शर्मा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका था। 8 मैच खेलकर रोहित शर्मा ने कुल 257 रन बनाए। सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। 281 रनों के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज टॉप पर बने हुए हैं। जबकि 255 रन बनाकर ट्रैविस हेड दूसरे स्थान पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रोहित
रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 9 रन की पारी खेली। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अबतक 34 मैचों की 32 पारियों में कुल 1216 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 47 मैचों की 44 पारियों में 1220 रन बना लिए हैं।