5G नेटवर्क क्या है और इसके फायदे तथा नुकसान क्या क्या है

बदलती दुनिया और टेक्नोलॉजी के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी बदलते जा रहे हैं। समय के साथ साथ इंटरनेट सुविधा में कई सारे बदलाव आ चुके है। एक समय था जब लोग 2G इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन समय में साथ साथ यह इंटरनेट 2G से 3G, 3G से 4G और अब जल्द ही 4G से 5G पर आने वाला है। हालांकि अभी भारत में 5G इंटरनेट का आगमन नही हुआ है लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। अतः इसी वजह से आज के इस आर्टिकल का विषय 5G क्या और इसके फायदे तथा नुकसान क्या क्या है पर आधारित है

आज के समय में लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है ताकि वह इंटरनेट से कोई भी जानकारी जल्द से जल्द हासिल कर सके। ऐसे में 5G की भूमिका काफी अहम होनी वाली है। आज के इस लेख में हम आपको 5G क्या है? 5G के फायदे तथा नुकसान क्या है? 5G भारत में कब आयेगा? आदि जैसे कई सारे सवालों के जवाब विस्तार से देने वाले है। ऐसे में यदि आप भी 5G नेटवर्क क्या है के विषय में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हो तो आपको आखिर तक इस लेख में बने रहना होगा ताकि सारी चीजें आपको अच्छे से समझ में आ सकें।

5G क्या है; 5G Technology in Hindi

5G का अर्थ 5th Generation यानी की 5G का अभिप्राय सेलुलर मोबाइल नेटवर्क की पांचवी पीढ़ी से है जिसमे नेटवर्क की स्पीड तथा क्षमता आज के 4G नेटवर्क से 100 गुना तेज होने की आशंका जताई जा रही हैं। सामान्य रूप से नेटवर्क कनेक्शन को पहले से बेहतर बनाने के 5G को अस्तित्व में लाया गया है। 5G टेक्नोलॉजी हमें 4G नेटवर्क के मुकाबले तेज़ रफ़्तार, तुच्छ विलंबता (अंतराल), बेहतर विश्वसनीयता, बड़े पैमाने पर नेटवर्क क्षमता, बढ़ी हुई उपलब्धता और बेहतर नेटवर्क का अनुभव कराने का दावा करती है।

5G का विस्तार हालांकि पूरे विश्व में अभी अभी हुआ है लेकिन लगभग सभी बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G के ऊपर काम करना शुरू कर दिया है जिसमे चीन सबसे आगे है। अनुमान लगाया जा रहा है की 5G तकनीक से नेटवर्क की गति 2023 तक 20 गीगाबाइट प्रति सेकंड या उससे अधिक होगी। हम बताना चाहेंगे की 4G नेटवर्क जहां पर क्षमता को केंद्रित करता है वही 5G तकनीक में नेटवर्क की क्षमता के साथ साथ गति पर भी काम किया जायेगा। विश्व के साथ साथ भारत में भी 5G तकनीक को लाने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।

5G Technology के फायदे कौन कौन से है?

5G Kya Hai यह तो आपको हमने अच्छे से समझा दिया है। आइए अब हम आपको बताते है की 5G टेक्नोलॉजी के फायदे आखिर कौन कौन से है? 

  • 5G नेटवर्क आने से किसी भी प्रकार के डाटा की Downloading और Uploading गति तेज हो जायेगी।
  • कई सारे डिवाइस को एक साथ 5G नेटवर्क के माध्यम से आसानी से जोड़ा जा सकता है।
  • यदि आपके घर या निवास स्थान से मोबाइल टावर दूर स्थित है फिर भी आप बड़ी ही आसानी से इंटरनेट चला सकते हो।
  • 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने से आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी खत्म नही होगी।
  • इंटरनेट की स्पीड 4G नेटवर्क के मुकाबले 100 गुना ज्यादा तेज होगी।
  • इंटरनेट की गति अधिक होने की वजह से आप जो भी काम इंटरनेट की मदद से करेंगे वह भी बहुत तेजी से होने लगेंगे।
  • 5G नेटवर्क के द्वारा ऊर्जा की खपत भी कम हो जायेगी।
  • कभी कभी इंटरनेट की वजह से देखने को मिलता है की कोई डाटा जल्दी डाउनलोड नही होता है। अतः 5G तकनीक के आने से ऐसी किसी भी रुकावट का सामना आपको नही करना पड़ेगा। बहुत ही आसानी से कोई भी यूजर इंटरनेट से किसी भी प्रकार का डाटा बहुत ही तेजी से डाउनलोड कर पाएगा।
  • इसके साथ यदि आप गेमिंग का शौक रखते हो और आपको हाई स्पीड इंटरनेट की तलाश कर रहे हो तो भविष्य में 5G आपकी इस समस्या को भी सुलझा देगा।

अतः यह थे वह सभी लाभ 5G तकनीक से जुड़े जिनके बारे में हमने आपको बताया है।

5G Technology के नुक्सान कौन कौन से है?

एक तरफ जहां 5G तकनीक के कई सारे महत्वपूर्ण लाभ है वही दूसरी तरफ इसके कई सारे नुक्सान भी है। नीचे अब हम आपको उन्हीं सभी नुकसानों के बारे में बताने जा रहे है और आपको इनके बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि भविष्य में आप 5G तकनीक का इस्तेमाल करने वाले हो।

  • 4G नेटवर्क गति और क्षमता के मामले अधिक शक्तिशाली नही था लेकिन 5G नेटवर्क की गति बहुत ज्यादा होगी। साथ ही इसकी क्षमता भी 4G से अधिक होगी। ऐसे में अधिक टावर्स की जरूरत होगी ताकि यूजर्स को अच्छा नेटवर्क कवरेज मिल सके।
  • आज के समय में आप देख सकते हो की 4G का रिचार्ज कितना ज्यादा महंगा हो चुका है। ऐसे में लाजमी सी बात है की 5G नेटवर्क का रिचार्ज करवाने के लिए आपको आज के 4G के मुकाबले अधिक पैसे देने होंगे।
  • रिचार्ज के साथ स्मार्टफोन की महंगाई भी बढ़ जाएगी क्योंकि आपको 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए 5G स्मार्टफोन की जरूरत भी पड़ेगी। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहेगा तो उसे 5G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन भी खरीदना होगा जो की प्रत्येक व्यक्ति के लिए संभव नही होगा।
  • हो सकता है की भविष्य में 5G तकनीक की पहुंच पूरे विश्व के कोने कोने तक हो लेकिन वर्तमान समय में इसकी पहुंच कुछ ही देशों तक सीमित है।
  • जैसा की आपको पता है की 5G एक नई तकनीक होने वाली है। अतः इसकी गति और क्षमता को ध्यान में रखते हुए नए उपकरण और आधुनिक टावर्स की भी जरूरत पड़ेगी जिससे खर्चा काफी ज्यादा आयेगा।
  • एक इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर के लिए 5G की गति और क्षमता बहुत ही अच्छी चीज हो सकती है लेकिन पक्षियों के लिए यह बहुत ही नुकसानदायक हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 5G नेटवर्क टावर से जो रेडिएशन निकलती है वह बहुत ही ज्यादा घातक होती है जिससे पक्षियों की मृत्यु की आशंका लगाई जा रही है।

5G तकनीक के लाभों के बारे में तो हमने आपको ऊपर जानकारी प्रदान कर दी है साथ ही हमने यहां आपको 5G के कुछ नुकसानों के बारे में बताया है।

भारत में 5G कब आयेगा?

हमने 1G, 2G, 3G, 4G जैसे नेटवर्क का इस्तेमाल कर ही लिया है और अब हम 5G तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहे है। भारत में भी 5G तकनीक को लेकर यूजर्स काफी ज्यादा उत्सुक है। ऐसे मे अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है की भारत में 5G कब आयेगा? अतः हम बताना चाहेंगे की भारत के कुछ प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों (एयरटेल, जियो, वोडाफोन) ने 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है। साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की 2022 के अंत तक भारत के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर जैसे 13 शहरों में 5G का सफलतापूर्वक आगमन हो जायेगा।

5G का भविष्य कैसा होगा?

टेक्नोलॉजी की दुनिया में समय समय कर कई सारे नए आविष्कार होते है और कई सारे बदलाव होते हैं। अतः 5G तकनीक का आना भी एक नए बदलाव की शुरुआत है। एक समय था जब 2G इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब 5G नेटवर्क का आगमन हो रहा है। यदि देखा जाए तो वर्तमान और भविष्य की मांग को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है। समय के साथ इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है और आने वाले समय में इनकी संख्या और भी बढ़ जायेगी।

ऐसे में इंटरनेट का तेज होना और उपलब्ध होना अति आवश्यक है क्योंकि लोगों को आने वाले समय में इंटरनेट पर अधिक काम करना होगा क्योंकि सारी चीजे ऑनलाइन होती जा रहीं है। इसके अलावा डाटा डाउनलोड और अपलोड जैसी प्रक्रिया भी बढ़ जाएगी। अतः इन सब चीजों को पूरा करने में 5G तकनीक अहम भूमिका निभाने वाली है। ऐसे में हम कह सकते है की 5G नेटवर्क का भविष्य बहुत ही ज्यादा उज्जवल होने वाला है।

5G क्या है से जुड़े आपके सवाल और हमारे जवाब 

क्या 5G Phones भारत में पहुंच चुके है?

जी हां, 5G फोन भारत में लॉन्च होना शुरू हो चुके है।

क्या 5G इंटरनेट को भारत में Launch किया जायेगा?

Ans :– जी हां, 5G इंटरनेट को भारत में 2022 के अंत तक लॉन्च करने की आशंका जताई जा रही है।

सर्व प्रथम 5G तकनीक की किस देश में लॉन्च किया गया?

साउथ कोरिया पहला देश है जहां पर 5G तकनीक सबसे पहले आई थी।

5G क्या है in Hindi?

5G का अभिप्राय इंटरनेट सर्विस के 5th Generation से है। 5G नेटवर्क पिछले सभी मोबाइल नेटवर्क से बहुत ही ज्यादा तेज होने वाली है यानी की इंटरनेट की स्पीड एकदम से बढ़ने वाली है। बहुत जल्द 5G सर्विस इंडिया मे लॉन्च होने वाली है।


5G क्या है – सारांश

5G क्या है (5G Kya Hai) विषय को आधार मानकर आज का यह लेख लिखा गया है जिसमे हमने 5G नेटवर्क के बारे में बात की है। आज के इस लेख के द्वारा आपको कई सारी चीजें जानने को मिली होंगी जैसे की 5G क्या है? 5G के फायदे और नुकसान क्या है? 5G भारत में कब आयेगा? 5G का भविष्य कैसे रहेगा? आदि। यदि आपने आखिर तक इस लेख को पढ़ा होगा तो आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

By Super Admin | January 14, 2021 | 0 Comments

WhatsApp Chat History ट्रांसफर कैसे करें (सिर्फ 5 मिनट में)

एक फोन से दूसरे फोन में WhatsApp Chat History ट्रांसफर कैसे करे? यह सच में एक बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है जब आप एक नया फोन लेते है और अपने पुराने फोन की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को नए फोन में ट्रांसफर करते है।

जैसा की आप जानते है की आजकल दिन प्रतिदिन एक से बड़कर एक फोन मार्केट में आ रहे है जिसके कारण काफी लोग अपने पुराने फोन की जगह नए फोन को चलाना पसंद करते है इसलिए वह नया फोन खरीद लेते है।

लेकिन अब उनके सामने एक समस्या आती है की वह अपने पुराने फोन की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को अपने नए फोन में ट्रांसफर कैसे करे। आज के इस टेक्नॉलजी दुनिया में हर समस्या का समाधान है।

आज के आर्टिकल में हम यही जानेगे की आप WhatsApp Chat History ट्रांसफर कैसे करे और लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कैसे करे।

WhatsApp Chat ट्रांसफर कैसे करें 

व्हाट्सप्प चैट को एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल में ट्रांसफर करने के लिए आपको दो स्टेप्स फॉलो करने होंगे। उसके बाद हम व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। जिसमे 

  1. व्हाट्सप्प का बैकअप ले (पुराने फोन से)
  2. व्हाट्सप्प बैकअप को रिस्टोर करें (नए फोन में)

व्हाट्सप्प का बैकअप कैसे ले (पुराने फोन से)

एक बार जब आप अपने व्हाट्सप्प से बैकअप ले लेते है उसके बाद आप चैट ट्रांसफर करने के योग्य हो जाते है। ऊपर आपने जो व्हाट्सप्प का बैकअप अपने गूगल अकाउंट में लिया था अब आपको उसे नए फोन में रिस्टोर करना होगा। 

स्टेप 1) व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए चेक करे की जिस गूगल अकाउंट पर आपने बैकअप लिया था वही गूगल अकाउंट आपके नए फोन में लॉगिन होना चाहिए। 

स्टेप 2) अब आप अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करे और अपना मोबाईल नंबर वेरीफाई करे। 

स्टेप 3) उसके बाद व्हाट्सप्प आपसे Contacts, Photos और Media के लिए Permission मांगेगा। आपको Allow बटन पर क्लिक करके पर्मिशन दे देनी है। 

स्टेप 4) इतना करने के बाद अब आपको नीचे की ओर Restore का बटन दिखाई। आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

जैसे ही आप Restore के बटन पर क्लिक करेंगे। आपकी चैट ट्रांसफर होना स्टार्ट हो जाएगी या फिर कह सकते है की बैकअप रीस्टोर होना स्टार्ट हो जाएगा। 

डाटा को Restore होने में टाइम लग सकता है, जब आपका डाटा बहुत अधिक मात्रा में हों। Restore कम्प्लीट होने के बाद आपको अपनी पुरानी चैट दिखाई देने लगेगी। अब आप व्हाट्सप्प पर अपनी प्रोफाइल बना सकते है। 

Note – यंहा आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए आपको उसी मोबाईल नंबर और गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपने बैकअप लिया था। 


लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर कैसे करे 

यदि आप ऊपर बताए तरीके से व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री ट्रांसफर नहीं करना चाहते है तब आप लोकल बैकअप की मदद से भी व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है।

लोकल बैकअप हर रात 2 बजे ऑटोमैटिक्ली लिया जाता है जो आपके फोन के अंदर एक फाइल के रूप में सेव हो जाता है। लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने के लिए आपको कंप्युटर और यूएसबी केबल की जरूरत होती है 

स्टेप 1) लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पुराने फोन को यूएसबी केबल की मदद से कंप्युटर से कनेक्ट करना होगा। 

स्टेप 2) अब आपको अपने फोन में फाइल मैनेजर ओपन करना है और फिर WhatsApp Databases पर क्लिक करें। अब आपको बैकअप Files दिखाई देंगी। इन बैकअप Files के आगे Date लिखी होती है और यह फाइल आपको .db.crypt फाइल की तरह दिखाई देंगी। 

स्टेप 3) आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और लैटस्ट बनी फाइल को कॉपी करना है (इस फाइल का नाम बाकी Files से अलग होगा) और उसे अपने कंप्युटर में पेस्ट करना है। अब याद से आपको अपने पुराने फोन से व्हाट्सप्प को Uninstall कर देना है।

whatsapp backup files

स्टेप 4) अब अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करे। लेकिन याद रहे की आपको अभी व्हाट्सप्प ओपन नहीं करना है। अब आपको यूएसबी के द्वारा अपने नए फोन को कंप्युटर से कनेक्ट करना है चूंकि हम व्हाट्सप्प इंस्टॉल कर चुके है तो आपको फाइल मैनेजर में WhatsApp Databases देखने को मिलना चाहिए। यदि नहीं, तब आप व्हाट्सप्प फ़ोल्डर के अंदर Manually रूप से एक नया Database फ़ोल्डर बना सकते है।

स्टेप 5) इसके बाद आपको अपने कंप्युटर से बैकअप फाइल कॉपी करनी है (जो आपने अपने पुराने फोन से कंप्यूटर मे सेव की थी) और उसे नए फोन में व्हाट्सप्प डेटाबेस फ़ोल्डर में पेस्ट करना है, बस इतना करने के बाद आपका काम हो गया। 

स्टेप 6) अब आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर वेरीफाई करना है उसके बाद आपको Restore बटन दिखाई देगा। सिम्प्ली उस पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी पुरानी चैट दिखाई देने लगेगी। 

ध्यान दे:

  1. बैकअप रोज रात 2 बजे ऑटोमैटिक्ली होना स्टार्ट हो जाता है और फाइल के रूप में आपके फोन में सेव हो जाता है। 
  2. आपका फोन पिछले साथ दिनों में लिए गए लोकल बैकअप से जुड़ी फाइल्स को ही सेव कर सकता है 
  3. सबसे पहले अपने पुराने फोन से व्हाट्सप्प Uninstall करे, उसके बाद ही अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करें।  

व्हाट्सप्प को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर कैसे करे से रिलेटेड कुछ सवाल 

1) में बिना बैकअप के व्हाट्सप्प संदेशों को नए फोन में ट्रांसफर कैसे करू ?

आप लोकल बैकअप की मदद से बिना बैकअप के व्हाट्सप्प संदेशों को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है जिसका तरीका आपको ऊपर बताया गया है 

2) क्या में हटाए गए व्हाट्सप्प चैट को पुनर्प्राप्त कर सकता हूँ 

हटाए गए व्हाट्सप्प चैट को पुनर्प्राप्त किया जा सकता है लेकिन यह तभी पॉसिबल है जब आपने पहली बार व्हाट्सप्प सेट करते समय बैकअप को चालू किया हो। 

3) व्हाट्सप्प का बैकअप लेना जरूरी क्यों है 

व्हाट्सप्प का बैकअप लेना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास व्हाट्सप्प का बैकअप है तो आप बड़ी आसानी से अपने व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है


सारांश – 

तो आज की पोस्ट में आपने जाना की व्हाट्सप्प बैकअप कैसे ले, व्हाट्सप्प बैकअप को Restore कैसे करे, व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कैसे करे और लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कैसे करे। 

मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी। लेकिन अगर अब भी व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स के जरिए हम से पुछ सकते है। 

By Super Admin | January 14, 2021 | 0 Comments

Google Kaise Ho Kya Haal Hai; गूगल कैसे हो क्या हाल है

दुनियाभर में Google का इस्तेमाल कई सारी जानकारियां हासिल करने के लिए किया जाता है। आए दिन गूगल पर दुनिया में मौजूद करोड़ों लोग कुछ न कुछ सर्च करते रहते है। एक तरफ जहां पर गूगल का उपयोग जानकारियां हासिल करने के लिए किया जाता है वही दूसरी तरफ मनोरंजन के लिए भी गूगल का इस्तेमाल किया जाता है। जैसा की आपको पता ही होगा की हम गूगल से जो भी सवाल पूछते है उसका कुछ न कुछ जवाब Google जरूर हमे देता है। इस लेख में आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे गूगल से पूछ सकते हो की Google Kaise Ho Kya Haal Hai?

गूगल कैसे हो क्या हाल है के अलावा भी कई सारे सवाल है जिनको अक्सर लोग गूगल या गूगल असिस्टेंट से पूछते है। अतः उन सभी सवालों की सूची भी हम इस लेख में आपको देने वाले है। यदि आप गूगल से पूछना चाहते हो की Hi Google Kaise Ho, Kya Haal Hai Google,Google Tum Kaisi Ho,लेकिन आपको जानकारी नही है की यह सभी सवाल पूछें कैसे जाते है तो आपको हम विस्तार से सारी चीजें समझाएंगे। जो भी चीजें हम आपको बताने वाले है उनके लिए आपके स्मार्टफोन में Google Assistant का होना आवश्यक है। आइए फिर फिर पूछते है Google Kaise Ho Kya Haal Hai?

Google Assistant क्या है?

अक्सर जब भी लोगों को गूगल को मनोरंजन के दृष्टिकोण से इस्तेमाल करना होता है तो वह तरह तरह के सवाल गूगल से पूछते है। इन लोगों में से केवल उन्हीं लोगों को ही सही जवाब मिल पाता है जो सही तरीके से सवाल पूछते है। कुछ लोग तो सीधा ही Google पर मौजूद Search Mic से ही Google Kaisi Ho, Google Kya Haal Hai जैसे सवाल पूछ लेते है जो की साहिर तरीका नही है। परिणाम स्वरूप कोई भी सही जवाब उनको नही मिल पाता है Google की तरफ से।

ऐसे में आपके स्मार्टफोन में Google Assistant का होना जरूरी है जो की Google का ही एक प्रोडक्ट है। Google Assistant के माध्यम से एक यूजर कोई भी सवाल पूछ सकता है। यह Voice Search फीचर के साथ आता है जिससे कोई भी यूजर्स बोलकर जो चाहे वह गूगल असिस्टेंट से आसानी से पूछ सकता है। Google की तरफ से Google Assistant को 26 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था। Google Assistant को जैसे ही आप Ok Google बोलते हो तो यह सवाल जवाब के लिए Activate हो जाता है। अतः इसे आप अपने स्मार्टफोन में जरूर डाउनलोड कर लें।

Google Assistant Download कैसे करें?

जैसा की हमने बताया की Google Kaise Ho Kya Haal Hai जैसे सवालों का जवाब पाने के लिए आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का होना जरूरी है। यदि आपको जानकारी नही है की गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कैसे करते है तो हमने Play Store की सहायता से Google Assistant Download करने की प्रक्रिया समझाई है।

Step 1 :– सबसे पहले प्ले स्टोर को अपने स्मार्टफोन में Open कर लीजिए और सर्च बार में Google Assistant लिखकर सर्च करें।

Step 2 :– इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा और वहां आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 3 :– Download पर क्लिक करते ही गूगल असिस्टेंट Install होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जायेगा तो आपको Open का विकल्प मिल जायेगा।

अतः इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर की मदद से Google Assistant App को Download करके इंस्टॉल कर सकते हो। हालांकि आजकल आने वाले नए स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही मौजूद होता है।

Google Kaise Ho; गूगल कैसे हो?

स्मार्टफोन आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल वह अनेक कार्यों में करता है। काफी सारे लोग अक्सर मौज मस्ती के लिए गूगल से कई तरह के सवाल पूछते है। सवाल पूछने के लिए सामान्य रूप से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है। अब तो गूगल असिस्टेंट पहले से ही स्मार्टफोन में मौजूद होता जिसमे आपको बस अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट माइक पर Ok Google बोलोगे तो Google Assistant Activate हो जायेगा। 

हमने भी गूगल असिस्टेंट से Google Kaise Ho, Google Tum Kaise Ho, Ok Google Kaise ho जैसे सवाल पूछे जिसके आधार पर हमें निम्नलिखित जवाब प्राप्त हुए। हमने नीचे आपके साथ Screenshot Share किया है जिसे देखकर आपको खुद ही यकीन हो जायेगा की Google Assistant की तरफ से हमें क्या क्या जवाब प्राप्त हुए हैं।

Google Kya Hal Hai; गूगल क्या हाल है?

Google Kaise Ho, Google Tum Kaise Ho, Ok Google Kaise ho, गूगल कैसे हो, गूगल तुम कैसे हो आदि जैसे सवाल पूछने पर हमें किस तरह से गूगल असिस्टेंट से जवाब दिया यह तो आपने जान लिया अच्छे से। इसके बाद हमने गूगल असिस्टेंट में साथ और भी मजाक मस्ती की तथा Google Kya Hal Hai,क्या हाल है गूगल, क्या हाल है गूगल जैसे सवाल पूछे तो हमने काफी मजेदार सुनने को मिले। इन सवाल और जवाब के बारे में हमने यहां नीचे जानकारी दी है। एक नजर जरूर डालें।

Google Assistant से पूछे जाने वाले अन्य सवाल कौन कौन से है?

गूगल कैसे हो क्या हाल है कैसे आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो यह तो आपको हमने बता दिया। आइए अब जानते है की गूगल असिस्टेंट से आप अन्य कौन कौन से सवाल पूछ सकते हो बिना किसी परेशानी के। अन्य जो भी सवाल आप गूगल से पूछ सकते हो उनकी सूची नीचे दी गई है।

  • क्या हाल है?
  • Kya Haal Hai?
  • हाय कैसे हो?
  • कैसे हो तुम?
  • कैसे हो आप?
  • कैसे हो गूगल?
  • Kaise Ho?
  • Kaise Ho Tum?
  • Kaise Ho Aap Google?
  • क्या हाल है आपका?
  • क्या हाल है गूगल?
  • क्या चल रहा है?
  • क्या चल रहा है अभी?

अतः यह रहे कुछ अन्य सवाल जो आप Google Assistant से पूछ सकते हो। इन सबके अलावा आप जो चाहे वह सवाल किसी भी विषय से जुड़े पूछ सकते हो बड़ी ही आसानी से।

गूगल कैसे हो क्या हाल है Google Assistant से कैसे पूछें?

गूगल कैसे हो क्या हाल है से संबंधित कई सारी जानकारियां हमने आपको प्रदान कर दी है। आइए अब हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप गूगल से गूगल कैसे हो? कैसे हो गूगल? क्या हाल है? आदि जैसे सवाल पूछ सकते हो। Google Assistant से सवाल जवाब पूछने से संबंधित हमने स्टेप्स आपके साथ नीचे शेयर किया है।

Step 1 :– यदि आपके स्मार्टफोन में पहले से गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो प्ले स्टोर से आप Google Assistant ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। गूगल असिस्टेंट ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर लेख में समझाई गई है। 

Step 2 :– इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन के द्वारा गूगल असिस्टेंट पर अपने ईमेल के द्वारा अकाउंट बना लेना है यानी की Sign In कर लेना है।

Step 3 :– Sign In कर लेने के बाद Google Assistant को Open कर लेना और माइक पर क्लिक करके आपको Ok Google बोलना है जिससे गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा।

Step 4 :– इसके बाद जैसे ही गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाए तो बस आप अपने सवाल गूगल से पूछ सकते हो जैसे की हमने यहां पूछा है की “कैसे हो गूगल” तो गूगल ने भी अपनी तरफ से जवाब दिया है की “मैं ठीक हूं। क्या चल रहा है आपके साथ?” 

इस तरीके से आप गूगल असिस्टेंट के साथ मस्ती भरी बाते कर सकते हो और अपने मनचाहे सवाल पूछ सकते हो।

गूगल कैसे हो क्या हाल है से संबंधित आपके सवाल और हमारे जवाब

Q.1 गूगल से बात करने पर क्या एक ही तरह का जवाब मिलता है?

Ans :– अक्सर काफी सारे लोगों के मन मे यह सवाल उठता है की जब वह Google Assistant से एक ही सवाल को अगर बार बार पूछे तो क्या उनको गूगल असिस्टेंट की तरफ से एक ही तरह का जवाब मिलेगा? अतः हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसा नहीं है। यदि आप Google Assistant से किसी भी सवाल को बार बार पूछते हो तो वह जवाब आपको अलग अलग तरह से प्रदान करती है। बस सवाल का असल मतलब एक सा ही रहता है।

Q.2 अपने मोबाइल से बात करने के लिए क्या करना होगा?

Ans :– Hi Google Kaise Ho पूछने के लिए और अपने मोबाइल से बात करने के लिए आपके स्मार्टफोन में Google Assistant एप्लीकेशन का होना अनिवार्य है। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने ईमेल के जरिए Sign in कर लेना है जिसके बाद आप आसानी अपने मोबाइल से बात कर सकते हो तथा गूगल से सवाल जवाब कर सकते हो।

Q.3 गूगल कैसे हो?

Ans :– अगर आप भी गूगल से यह पूछने के लिए उत्सुक हो की गूगल कैसे हो तो आपको इसके लिए आप प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कर लीजिए और अपना अकाउंट बनाकर आप भी गूगल से पूछ सकते हो Hello Google Kaise Ho?

Q.4 बोलने वाला गूगल कैसे लाएं?

Ans :– Google Assistant ही बोलने वाला गूगल है जिसे आप प्ले स्टोर से अपने एड्रॉयड स्मार्टफोन या आईओएस डिवाइस के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

Q.5 Kya Haal Hai Google?

Ans :– मैं ठीक हूं, पूछने के लिए ध्यानवाद। मुझे आशा है की आप और आपके प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ है।

Google Kaise Ho Kya Haal Hai – सारांश

यदि आप यह जानने के लिए इस लेख मे आए थे की कैसे आप Google से गूगल कैसे हो क्या हाल है पूछ सकते हो तो आपको जरूर इसका जवाब इस आर्टिकल में मिल गया होगा। हमने आज के इस लेख के द्वारा सारी चीजों को बड़ी ही आसानी से आपको समझाने का प्रयास किया है की आप इन सवालों के अलावा अन्य सवाल कैसे आप Google Assistant के द्वारा Google से पूछ सकते हो। अतः हम आपसे यह उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें। लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते हो।

By Super Admin | January 14, 2021 | 0 Comments

पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं

“खर्च करने के बाद जो बचता है उसे मत बचाओ; बचत करने के बाद जो बचा है उसे खर्च करें” यह सलाह दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफे ने दी है। पैसे बचाने के महत्व को अधिक महत्व नहीं दिया जा सकता है, जबकि पैसे कैसे बचाएं यह ज़्यादा महत्वपूर्ण है।

पैसों की बचत एक उत्कृष्ट आदत है जिसे आपको अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीवन में जल्दी ही अपनाना चाहिए, लेकिन अगर आप बचत के लाभ नहीं जानते हैं तो आज ही आपको किसी कुशल वित्तीय निवेशक से सलाह लेनी चाहिए। अपने कमाए हुए पैसों को कैसे बचाएं, यह सीखना जीवन का एक महत्वपूर्ण सबक है जो हमें वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने में मदद करके जीवन भर कई लाभ देता है। 

हम सभी जानते हैं कि पैसा बचाना अनिवार्य है परंतु हम में से अधिकांश लोग अपनी मेहनत की कमाई को बचाने में असमर्थ हैं। इसलिए हम सबके लिए पैसा बचाने का तरीका समझना अत्यंत आवश्यक है। सबसे सरल और अच्छा पैसा बचाने का तरीका है, डिजिटल बचत खाता। कोई भी व्यक्ति डिजिटल बचत खाता आसानी से खोल सकता है और इस बचत खाते के अंतर्गत जितने भी लाभ होते हैं, वह प्राप्त कर सकता है।

पैसे कैसे बचाएं?

पैसों को बचाने के कुछ टिप्स निम्नलिखित हैं।

1. खर्च को नियंत्रण में रखें

बजट बनाना, आपके द्वारा प्रति माह खर्च किए जाने वाले पैसों की योजना बनाने की प्रक्रिया है। इस योजना को बनाने से आप पहले से यह निर्धारित कर सकते हैं कि आप प्रति माह कितने पैसे खर्च करेंगे और आपके पास उन चीजों को खरीदने के लिए पर्याप्त धन होगा जिनकी आपको आवश्यकता है। इस प्रकार से आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रख सकेंगे।

2. वित्तीय लक्ष्य बनायें

प्रत्येक व्यक्ति के अपने सपने होते हैं जिसे वह अपने जीवन में पूरा करना चाहता है या हासिल करना चाहता है। वित्तीय लक्ष्य इन सपनों में से है। जिस क्षण हम कार्य करने लगते हैं, उस समय से हम अपने लिए एक ऐसा जीवन बनाने की चिंता करने लगते हैं जहां हम आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर हों।

अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें कुछ वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। चाहे आप अपने करियर की शुरुआत कर रहे हों या सेवानिवृत्ति के करीब हों, वित्तीय लक्ष्यों का होना आपको वित्तीय सफलता के साथ-साथ आपके द्वारा अपने लिए परिकल्पित जीवन शैली प्राप्त करने के लिए एक महान उत्तेजक के रूप में काम करता है। डिजिटल बचत खाता आपके इन वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करने में काफी मददगार साबित होगा।

3. निवेश करें

सेविंग कैसे करें? अगर आप सेविंग करना चाहते हैं तो आपको सही जगह निवेश करना होगा। हालांकि, आप किसी भी उम्र में निवेश कर सकते हैं परंतु यदि आप एक युवा हैं तो अभी से अपने पैसों का सही जगह निवेश करना शुरू करें क्योंकि यह भविष्य में आपको आपके पैसों पर ठोस रिटर्न प्रदान करेगा। अगर आपको निवेश करने का सही विकल्प नहीं पता तो आप किसी सफल निवेशक की सलाह ले सकते हैं।

4. कर्ज से जल्द छुटकारा पायें

किसी भी व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार के कर्ज से बाहर निकलना आसान नहीं है। कभी-कभी आपको मासिक बिलों को पूरा करने और बचत शुरू करने में काफी समय लगता है। लेकिन अगर आप अपने लेनदारों को केवल न्यूनतम भुगतान करते हैं, तो आप कर्ज में फंसने का जोखिम उठाते हैं जिसके फलस्वरूप आपके लिए खुद को कर्ज से बाहर निकालने में कई महीने या साल लग सकते हैं। ऐसे में आपको अधिक पैसे कमाने के उपाय देखने चाहिए और अपने कर्ज से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाना चाहिए।

5. इमरजेंसी फंड बनाएं

इमरजेंसी फंड बनाने का सबसे सही उपाय है – डिजिटल बचत खाता, जिसमें आप पैसों को आपातकालीन समय के लिए जोड़ सकते हैं। भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा, एक स्वास्थ्य स्थिति जो आपको काम से दूर रखती है, नौकरी छूटने और वेतन में कटौती के कारण आर्थिक मंदी, आपके नियंत्रण में नहीं हो सकती है, लेकिन यह सुनिश्चित करना कि आपके पास अपने खर्चे के लिए पर्याप्त धन है, आपके नियंत्रण में है। इसके लिए आपको इमरजेंसी फंड रखना बहुत ज़रूरी हैं।

6. पैसों का हिसाब रखें

अगर आप अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं तो आपको अपने पैसों का ट्रैक रखना होगा। कुछ टिप्स और सरल अभ्यास आपको अपने पैसे पर नज़र रखने और अपने वित्त को व्यवस्थित करने में मदद कर सकते हैं।

By Super Admin | December 17, 2022 | 0 Comments

PNB में Account कैसे खोलें; PNB Me Account Open Kaise Kare

आजकल लगभग सभी के अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग तरह के अकाउंट हैं, इन सभी ग्राहकों में से कुछ ग्राहक ऑफलाइन प्रक्रिया से बैंक में खाता खोलते हैं तो कुछ ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए बैंक में खाता खोलते हैं। 

आपका भी किसी ना किसी Bank में Account होगा, और यदि आपका किसी भी Bank में कोई अकाउंट नहीं है और आप PNB Bank में Account खोलने के बारे में सोच रहे है, तब यह पोस्ट आपको PNB Bank में अकाउंट खोलने में मदद करेगा तो चलिए PNB Me Account Kaise Khole के तरीके के बारे में जानते है।

PNB में अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी

Punjab National Bank में अकाउंट ओपन करने से पहले कुछ जरूरी बातें जैसे पीएनबी में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या पात्रता होना चाहिए, क्या क्या जरूरी डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है आदि के बारे में जानकारी रखना जरूरी है। तो चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है।

PNB में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या eligibility होना चाहिए

  1. सबसे पहले, आपका यानी आवेदनकर्ता का भारतीय होना आवश्यक है।  
  2. आवेदनकर्ता का उम्र 18 साल या फिर उससे उपर होनी चाहिए।
  3. आवेदनकारी की उम्र यदि 18 साल से नीचे है अर्थात, आवेदनकारी नाबालिक हैं तब उनके माता पिता व अभिभावक के behalf पर ही वह नाबालिक बैंक में खाता खोल सकते हैं।
  4. आपके पास सरकार द्वारा अनुमोदित वैध परिचयपत्र का होना आवश्यक है।

PNB में अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. Identity proof के लिए Aadhaar Card/Voter Card/Driving License/PAN Card(original)।
  2. Address proof के लिए बिजली का बिल, आधार कार्ड। 
  3. OTP Verification के लिए आवेदनकारी का मोबाइल नंबर रहेना जरूरी है।
  4. फॉर्म फिल करने के लिए आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो।

PNB में Account कैसे खोलें

Pnb में Account Open करने के लिए आवश्यक पात्रता और डॉक्यूमेंट के बारे में तो आप जान गए हैं, अब सवाल आता है कि PNB Me Account Kaise Khole इसके उत्तर में बता दें की PNB में अकाउंट Open करने के लिए दोनों प्रक्रिया उपलब्ध है Online और Offline प्रक्रिया, इन दोनों प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है।

PNB में Online Account open करने की प्रक्रिया

आज के समय में लगभग सभी online प्रक्रिया के मदद से ही बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं। ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने से आपको अर्थात, आवेदनकारी को ज्यादा देर तक बैंक में लंबी लाइन देके खड़े होने की ज़रूरत नहीं होती है। आप घर बैठे ही आसानी से बैंक में खाता खोल सकते है। पीएनबी में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बहुत सारे प्रक्रिया है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  1. सबसे पहले, आपको Punjab National Bank की website अर्थात, https://www.pnbindia.in/ पर क्लिक करके website को ओपन करना होगा।
  2. Website को ओपन करने के बाद, आपके सामने प्रदर्शित स्क्रीन के उपर बाएं तरफ आपको एक Menu Bar देखने को मिलेगा वहां आपको क्लिक करना है जैसे की नीचे दिए गए इमेज पर आपलोग देख पा रहे हैं। 
  1. Menu Bar में क्लिक करने से आपको बहुत सारा बिकल्प देखने को मिलेगा जैसे की आप नीचे इमेज में देख रहे हैं, उन में से आपको Online Services में क्लिक करना है।
  1. Online Service में क्लिक करने के बाद, प्रदर्शित बिकल्पों में से आपको Savings Account: Instant eKyc और Video KYC  Account में क्लिक करना होगा। 
  1. Savings Account में क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक pop up box ओपन होगा जहा आपको Video KYC प्रक्रिया के तहत अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी दस्ताबेजो को प्रस्तुत रखने के लिए कहा जाएगा। इस इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पढ़ने के बाद, आपको pop up box के उपर दिए गए ‘X’ चिन्ह को क्लिक करके बॉक्स को बंद कर देना है जैसे की आप नीचे दिए गए इमेज में देख पा रहे हैं।
  1. अब आपके सामने एक स्क्रीन आयेगा जहा दिए गए तीनों बिकल्पों में से आपको Apply for Savings Account में क्लिक करना होगा।
  1. Apply for Savings Account में क्लिक करने के बाद, अब आपको प्रदर्शित Unnati Saving Account पेज के एकदम नीचे दिए गए बिकल्प Get Started में क्लिक करना होगा।  
  1. अब आपके सामने एक Consent Form खुलेगा जहां आपको कुछ Confirmation के बारे में बोला जाएगा और आपको सभी कन्फरमेशन को अच्छे से पढ़ कर ‘I Agree’ पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
  1. Proceed में क्लिक करने के बाद, Verification प्रक्रिया में Verification के लिए आपको अपना mobile number जो Aadhaar Card के साथ लिंक्ड है और Email id को इंटर करके proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
  1. Proceed के बटन पर क्लिक करने से आपके मोबाइल नंबर verification के लिए आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे इंटर करके स्क्रीन के नीचे दिए गए  Verify & Proceed के बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
  2. Verification प्रक्रिया के द्वारा आपके आधार कार्ड से जुड़े डिटेल जैसे आपके नाम, फोटो, जन्म तारीख आदि ले लिया जायेगा।
  3. अब Other Personal Details का एक पेज आयेगा जहा आपको अन्य सभी डाटा इंटर करके proceed पर क्लिक कर देना होगा।
  4. इसके बाद, आपके सामने Branch Selection, Service Selection का बिकल्प आयेगा जिन में से आपको अपने अनुसार बैंक शाखा और सर्विस सेलेक्ट करके proceed पर क्लिक कर देना होगा।
  5. अब आपको एक Declaration का पेज देखने को मिलेगा जहा Aadhaar OTP KYC(बैंक ब्रांच में visit करके KYC करना होगा) और, Video KYC दोनों बिकल्प रहेगा उन में से आपको Video KYC के बिकल्प में ही क्लिक करके submit कर देना है क्यों की आप ऑनलाइन प्रक्रिया के आधार पे ही अकाउंट ओपन कर रहे हैं।
  6. Submit के बटन में क्लिक करने के बाद, Preview Application का एक पेज आयेगा जिसे आपको अच्छे से चेक करके submit कर देना होगा।
  7. Preview Application को submit करने के बाद, आपको Video KYC के option में क्लिक करना होगा।
  8. इसके बाद, आपके सामने Video Call का ऑप्शन आयेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने से ही पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी वीडियो कॉल के माध्यम से आपसे कुछ डिटेल मांगेंगे और जैसे ही वीडियो कॉल संपन्न हो जायेगा, आपके रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए आपका बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल बैंकिंग डिटेल प्रदान कर दिया जाएगा। 

उपर में बताए गए सभी प्रक्रिया का अच्छे तरीके से पालन करने के द्वारा आप आसानी से सफलतापूर्वक पीएनबी में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है। ऑनलाइन प्रोसेस के साथ ऑफलाइन अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया भी उपलब्ध है जिसके बारे में भी हमने बताया है।

PNB में offline Account open करने की प्रक्रिया

Savings बैंक अकाउंट Open करने के लिए जरूरी सभी दस्तावेज को लेकर आपको आपकी नजदीकी पीएनबी शाखा में जाके सेविंग्स अकाउंट ओपन करने का फॉर्म लेना  होगा। और उसके बाद, आपको उस फॉर्म को अच्छे से फिल अप करके ब्रांच में जमा कर देना होगा। फॉर्म जमा करने के तुरंत बाद, आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा और आपको Passbook दे दिया जाएगा।

वर्तमान समय में PNB Bank Account Opening Form ऑनलाइन में भी उपलब्ध है। आप इसे पीएनबी वेबसाइट से डाउनलोड करके घर में ही अच्छे से फिल अप करके ब्रांच में सबमिट कर सकते है। अब इस फॉर्म को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में थोड़ा बता देते है।

  1. सबसे पहले, आपको पीएनबी के वेबसाइट में जाना होगा।
  2. वेबसाइट के उपर बाएं तरफ दिया गया Menu Bar में क्लिक करके Download Forms में क्लिक करना होगा।
  3. अब, आपके सामने एक स्क्रीन आयेगा जहा से आपको Account Opening Form में क्लिक करना है।

Account Opening Form में क्लिक करने पर बहुत आसानी से ही आप फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।


PNB Account का Minimum Balance

PNB Bank में Account Open करने की प्रक्रिया के बारे में तो आप जान ही गए हैं। अब आपको PNB Account के Minimum Balance के बारे में बता देते है। पंजाब नेशनल बैंक सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम राशि बैंक शाखा के क्षेत्र के आधार पर निर्धारित होता है, यहां मिनिमम बैलेंस Quarterly Calculate किया जाता है। सभी क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक सेविंग्स अकाउंट का मिनिमम बैलेंस के बारे में हमने नीचे एक टेबल के जरिए बताया है ताकि आपको समझ ने में आसानी हो। 

शाखा का क्षेत्रमिनिमम क्वाटरली एवरेज बैलेंस
ग्रामीण₹500
अर्ध शहरी₹1000
शहरी₹2000
महानगर₹2000

पीएनबी बैंक के मिनिमम एवरेज बैलेंस अन्य सभी बैंकों के तुलना में कम है, जिस कारण सभी स्तर के आवेदनकारि PNB में खाता खोल सकते है।


PNB के Customer Care के साथ संपर्क कैसे करें

ग्राहक के बैंक संपर्कित समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए सभी बैंकों के तरह पंजाब नेशनल बैंक में भी Customer Care सुविधा उपलब्ध है। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  1. Customer Care Number

PNB का customer care number 1800 180 2222 और 1800 180 2223 है जहा आप बैंक संबंधित कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है। इस प्रक्रिया के तहत आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा जिससे आप दर्ज किए हुए कंप्लेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते है। 

  1. Mail प्रक्रिया

आप अर्थात, ग्राहक पीएनबी में mail करने के ज़रिए भी  आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते है। पीएनबी का कस्टमर केयर Mail id care@pnb.co.in है। 

  1. Mobile Banking

पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप का नाम PNB ONE है इस मोबाइल बैंकिंग एप के ज़रिए भी आप बैंक में शिकायत दर्ज कर सकते है। 

शिकायत दर्ज करने के लिए आपको पहले एप में Login करना है > इसके बाद, services पर क्लिक करके Register Complaint करने से आपका शिकायत दर्ज हो जाएगा।

पीएनबी वन एप के सहायता से आप रजिस्टर किया हुआ शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते है। इसके लिए, आपको एप में Login करना है > इसके बाद, services पर क्लिक करके Track Your Complaint पर क्लिक करने से आप complaint का status देख सकते है।


PNB में Account कैसे खोलें से जुड़े F.A.Q –

1) PNB में कितने प्रकार के Savings Account Open किया जा सकता है?


Pnb में कुल मिलाकर सात प्रकार के Savings Account ओपन किया जा सकता है जैसे, Basic Savings Bank Deposit Account, PNB Junior Savings Fund Account, PNB Vidyarthi Savings Bank Account, PNB Salary Saving Products, PNB Pension Savings Account, PNB Pension Sweep Scheme, PNB Rakshak Scheme.

2) PNB में Online Account कैसे खोलें?


सबसे पहले, आपको पीएनबी की वेबसाइट में जाके menu bar में क्लिक करना होगा> फिर, online services में क्लिक करें> अब, savings account में क्लिक करके दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पालन करते हुए आप आसानी से पीएनबी में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है।

3) PNB के सेविंग्स अकाउंट का न्यूनतम राशि कितना होना चाहिए?


PNB के सेविंग्स अकाउंट का न्यूनतम राशि Rural क्षेत्र में ₹500, Semi Urban क्षेत्र में ₹1000, Urban क्षेत्र में ₹2000, Metropolitan क्षेत्र में ₹2000 रहेना चाहिए।

4) PNB में अकाउंट खोलने के फायदे?

Pnb में अकाउंट Open करने से आप बहुत कम बैलेंस में अकाउंट Open कर सकते है। आप Pnb में Net Banking का उपयोग कर सकते है।


सारांश

आज के इस पोस्ट पर हमने PNB में Account कैसे खोलें के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के ईस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप ज़रूर जान गए होंगे कि PNB में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के तहत अकाउंट कैसे खोला जाता है।

यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में PNB में Account Open करने की प्रक्रिया से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप Logicaldost के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

By Super Admin | December 17, 2022 | 0 Comments

ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट

जनवरी की शुरुआत में देशभर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ी है। सर्दी ने दिल्ली NCR में 11 साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नोएडा में शीतलहर के साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह से कोहरे के चलते सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला।

ठंड से हाल बेहाल

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। इसके चलते UP-राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर बढ़ेगी।

By Super Admin | January 04, 2023 | 0 Comments

तेंदुए की आहट से नोएडा में दहशत, एक सप्ताह में दूसरी बार सोसायटी में दिखा खतरनाक जानवर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में मंगलवार को फिर से तेंदुआ दिखा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। जिसे पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग की टीम ने अभियान चलाया। एक सप्ताह में दूसरी बार दिखा तेंदुआ अब भी पकड़ से दूर है।

अजनारा ली गार्डन सोसायटी में चार से पांच टावर है, इसी के पास क्लब हाउस का निर्माण चल रहा है। जहां पर फिर से तेंदुआ देखा गया।

ग्रेनो की सोसायटी में दिखा तेंदुआ

By Super Admin | January 04, 2023 | 0 Comments

नोएडा-दिल्ली के इस रूट पर जाम से हाल बेहाल, थम गए वाहनों के पहिए...

नोएडा से अगर आप दिल्ली के इस रूट पर जा रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए। कहीं आप जाम के झमेले में ना पड़ जाएं और रास्ते पर ही आपको अपना कीमती वक्त बीताना पड़ जाए। दिल्ली के आश्रम फ्लाई ओवर बंद होने से गुरुवार को लगातार पांचवे दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। चौथे दिन के तरह पांचवे दिन भी वाहनों के पहिए रेंगते नजर आए। पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया, उस रास्ते पर भी वाहनों के पहिए थमे नजर आए। लोग घंटों तक इस रूट पर भी जाम फंसे रहे। दरअसल, आश्रम फ्लाई ओवर को डीएनडी फ्लाई ओवर जोड़ा जा रहा है। इसके लिए एक तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में आश्रम फ्लाई ओवर डेढ़ महीने तक बंद रहेगा।

By Super Admin | January 05, 2023 | 0 Comments

दिल्ली: मेयर चुनाव से पहले बवाल,AAP का हंगामा

दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच चुका है। आज यानि 6 जनवरी को मेयर पद का चुनाव है। इसके अलावा डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर्स चुने जाएंगे। हालांकि पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बताया जा रहा है आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें AAP पार्षदों ने BJP की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई। इधर कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा ना लेने का फैसला लिया।

By Super Admin | January 06, 2023 | 0 Comments

इंतजार खत्म! आ गई देश की पहली सोलर पावर कार

ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस कुछ कॉन्सेप्ट भी मंच पर उतारे गये हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप VAYVE MOBILITY ने इस बार मोटर शो में अपनी नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार VAYVE EVA के प्रोटो टाइप को पेश किया है। स्टार्ट अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो छोटी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।

बेहद ही आकर्षक वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गये हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे के अंदर एक ट्रे दिया गया है, जिस लैपटॉप जैसा सामान रखा जा सकता है। कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060mm उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। अगर ब्रेक की बात करें तो आगे की पहियों में डिस ब्रेक और पिछले के पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

vayve EVA के स्पेशिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक कार में 14kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 12 kwh और 40nm का टार्क जनरेट करता है।

कार पर खर्च

कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है। जबकि जो सोलर पैनल दिया गया है, उसे कार के सनरूफ के जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर नहीं चलती है बल्कि इसमें दिया गया सोलर पैनल विकल्प के रूप में काम करता है। जो कार को अतरिक्त 10 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कास्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है। इसके अलावा ये कार 5 सेकेंड में 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

By Super Admin | January 15, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1