RBI का झटका, फिर से महंगी होगी आपकी EMI, रेपो रेट में 0.25 फीसदी इजाफा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के क्रेडिट फैसलों का ऐलान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने रेपो रेट को लेकर घोषणा कर दी है। उन्होंने बैंक को दिए जाने वाले कर्ज की दर में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद देश में रेपो रेट 6.50 फीसदी पर आ गया है। रेपो रेट में ये बढोतरी लगातार छठी बार है।

'ग्लोबल इकोनॉमी से पड़ रहा असर'

गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि महंगाई के आंकड़ों पर हो रहे उतार चढ़ाव भारतीय अर्थव्यस्था पर भी असर डाल रहा है। जिसे देखते हुए फैसले लेने पड़ते हैं।

MPC की बैठक में लिया गया फैसला

रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 फरवरी को हुई थी, 8 फरवरी को इसका ऐलान किया गया। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडटी मौजूद है। जिस पर आरबीआई पैनी नजर बनाए हुए है।

By Super Admin | February 08, 2023 | 0 Comments

यूपी के किसानों को सौगात, चुनावी वादे पर लगाई मुहर

लखनऊ: बजट पेश में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इस पर यूपी के किसानों को बिजली बिल पर 100 फीसदी छूट दी गई है। सीएम योगी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में किए गये 132 वादों में से 110 वचन पूरे कर दिये हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के निजी नलकूप से जुड़े अन्नदाता किसानों को पिछले बजट में बिजली के बिल में 50 फीसदी की छूट दी गयी थी। लेकिन इस बजट में किसानों के बिल को माफ करने का फैसला लिया गया है।

किसानों का बिजली बिल फ्री

फ्री सिलेंडर का ऐलान

जबकि सीएम योगी ने राज्य में होली और दिपावली पर एक-एक फ्री गैस सिलेंडर देने का भी एलान किया है. सीएम योगी ने कहा, "हम लोग एक नई योजना का विस्तार करने जा रहे हैं और वह है उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर करीब 1 करोड़ 74 लाख हैं. उन्हें दिपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इसके लिए धनराशि की व्यवस्था हमलोगों ने तीन हजार 47 करोड़ 48 लाख रूपये इस बजट में हमलोगों ने की है."

संकल्प पत्र के वादों पर उन्होंने कहा कि बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 130 में से 110 वायदों को समाहित किया गया है. जिनके लिए 64 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. बता दें सीएम योगी ने जब फ्री सिलेंडर और बिजली बिल माफ करने का एलान किया तो दोनों डिप्टी सीएम भी वहां मौजूद थे

By Super Admin | February 24, 2023 | 0 Comments

केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह रावत ने वितरित किये आयुष्मान कार्ड, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Hapur: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके रावत एक दिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जनपद के धौलाना सीएचसी में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।

सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

इसके बाद जनरल वीके सिंह ने लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी भी दी। आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। लाभार्थियों ने सरकार का भी धन्यवाद किया। लाभार्थियों का कहना है की सरकार लगातार गरीबों के लिए कार्य कर रही है।

आयुष्मान कार्ड के फायदे बताये

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी एक वर्ष मे 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही यदि वही एक वर्ष मे 5 लाख रूपये का इलाज करा लेते है तो दूसरे वर्ष फिर से 5 लाख का इलाज करा सकते है।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments

घर खरीदारों की सुनने वाला कोई नहीं, लगातार 44 सप्ताह से कर रहे विरोध-प्रदर्शन

Greater Noida: रजिस्ट्री और रुके प्रोजेक्ट में काम शुरु करने को लेकर 44वें हफ्ते भी घर खरीदारों ने रविवार विरोध प्रदर्शन किया। घर खरीदारों का कहना है कि सरकार उनके घरों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरू करवाए। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे महेश यादव ने कहा कि अब त्योहारों का मौसम है। घर खरीदारों को सरकार की तरफ़ से रजिस्ट्री और रुके प्रोजेक्ट में काम शुरू करवाने का उपहार देना चाहिए।

बिल्डरों के सताए हुए लोगों को सरकार से भी नहीं मिल रहा न्याय

महेश ने कहा कि कि भले अकेले प्रदर्शन करना पड़े लेकिन विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। बता दें कि हर रविवार को विभिन्न सोसाइटियों को लोग एकत्रित होकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई फर्क नहीं पड़ा है। ये वह लोग हैं जो बिल्डरों से घर तो खरीद लिए हैं लेकिन उनके फ्लैट की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है। वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में वे लोग भी शामिल होते हैं, जिन्होंने फ्लैट तो बुक करवा लिया लेकिन बिल्डर ने कई सालों तक प्रोजेक्ट ही नहीं कंपलीट किया, जिससे वह अधर में लटक गए हैं।

By Super Admin | October 16, 2023 | 0 Comments

पुलिस कमिश्नर ने 3 पुलिस चौकियों का किया उद्घाटन, कहा-ग्रेनो में अपराध पर लगेगा अंकुश


Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को तीन नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कासना थाना क्षेत्र में जिम्स, साइट 5 और सिरसा पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।


पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी


उद्घाटन के मौके पर कमिश्र लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इन पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ेगी। इसके साथ ही अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी गांव और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। आसपास के सभी नागरिकों, पीड़ितों और महिलाओं और बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी।


नई चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई चौकियों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और नए सेक्टरों में लोग रहने आ रहे हैं। यहां नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, एसे में पुलिस की बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखना जरूरी है।


इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ,पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ,अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

By Super Admin | November 18, 2023 | 0 Comments

इस सोसायटी को AOA ने बना दिया बाजार, विरोध के बाद भी क्लब में बनी शॉप

Greater Noida West: पंचशील ग्रीन सोसायटी में आए दिन विवाद उपजा ही रहता है। ताजा मामला सोसायटी में बने बाजार को लेकर है। जिसे लेकर सोसायटी निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से इसकी शिकायत की। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि सेक्टर-16बी में स्थित पंचशील ग्रीन वन सोसायटी में यूपी अपार्टमेंट एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां पर बने क्लब हाउस में एओए द्वारा दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए किराए पर दी जा रही है।

"मनमानी कर रहा AOA''

पंचशील ग्रीन-वन के सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि एओए खुद को मालिक समझकर सोसायटी में बने क्लब हाउस को किराए पर दे रहा है। जबकि बैंक्वेट हॉल की एक्सक्लूजिव मेंबरशिप सिर्फ निवासियों के पास ही है। सोसायटी निवासियों ने आरोप लगाया कि यहां बाहर से आए दुकानदार अपनी दुकानें लगा रहे हैं। जबकि एओए को कोई अधिकार नहीं है कि वो बिन सोसायटी निवासियों के अनुमति के ऐसी कमर्शियल एक्टिविटी करवाए।

जूते और कपड़ों की लगवाई गई दुकानें

एक्ट नियम संख्या 3.1D के अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा कमर्शियल गतिविधि के संचालन के लिए सोसायटी निवासियों की सहमित और लिखिल स्वीकारोक्ति की आवश्यकता है। इसके बावजूद एओए की तरफ से किये जा रहे मनमाने रवैये के खिलाफ सोसायटी निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसकी शिकायत सोसायटी निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से की है। सोसायटी निवासियों ने बताया कि क्लब हाउस में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) जूते कपड़े की सेल जैसी दुकानें लगाई जा रही हैं।

"एओए की तानाशाही का देंगे जवाब''

अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के खिलाफ अब सोसायटी के निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि एओए की तानाशाही का वो उचित जवाब देंगे। एक सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि एओए को पहले भी ऐसी गलती पर मौके दिए जा चुके हैं लेकिन अब वो एओए की इस गलतफहमी को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम एओए के इस मनमाने रवैये के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। ताकि आगे सोसायटी में इस तरह की मनमाना रवैया ना चल सके।

By Super Admin | December 27, 2023 | 0 Comments

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से 2 लाख से अधिक पैरेंट्स परेशान, सीएम योगी से करेंगे शिकायत

Noida: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्राइवेट स्कूलों की रोकने के लिए ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन ने अभियान शुरू करेगा। शहर के अलग-अलग स्कूलों के दो हजार से ज्यादा अभिभावकों से गूगल फॉर्म के जरिए सर्वे कराएगा। इस सर्वे रिपोर्ट को सीएम योगी को सौंपा जाएगा।


अभिवावकों को गूगल फार्म में भरने होंगे 10 सवालों के जवाब


ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि अभियान के तहत गूगल फॉर्म के जरिए निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें स्कूल ने फीस बढ़ाई है या नहीं, अगर बढ़ाई है तो कितने फीसदी। पिछले वर्ष की तुलना में किताबों के दाम में कितना अंतर आया। स्कूल ने कोरोना काल में ली गई 15 प्रतिशत फीस लौटाई या नहीं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के नाम पर स्कूल कितना शुल्क ले रहे हैं। स्कूल बस छात्रों के लिए कितनी सुरक्षित है। इससे साफ हो जाएगा कि स्कूल कितनी मनमानी कर रहे हैं।


फीस और किताबों के नाम वसूली

कसाना ने बताया कि शिक्षा विभाग का दावा है कि कोरोना काल के दौरान ली गई फीस 100 से ज्यादा स्कूलों ने फीस लौटा दी है। लेकिन एसोसिएशन को सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब दो लाख से ज्यादा अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल फीस और किताबों के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

By Super Admin | April 18, 2024 | 0 Comments

रिजर्व बैंक ने 100 मीट्रिक टन गोल्ड विदेश से वापस मंगाया, क्या अब सस्ता होगा सोना?

New Delhi: रिजर्व बैंक पिछले कुछ समय से गोल्ड रिजर्व को युद्ध स्तर पर बढ़ा रहा है। इसका मकसद डॉलर पर निर्भरता घटाने के साथ मुद्रास्फीति से मुकाबले की तैयारी करना भी है। साथ ही, केंद्रीय बैंक ने पिछले दिनों ब्रिटेन के बैंक जमा अपने सोने को भी वापस देश में मंगाया था। इससे कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि गोल्ड रिजर्व बढ़ने और विदेश से अपना सोना वापस मंगाने से क्या देश में गोल्ड सस्ता हो सकता है।

आरबीआई गवर्नर ने किया स्पष्ट
अब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने खुद स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा, 'रिजर्व बैंक ब्रिटेन से 100 मीट्रिक टन सोना सिर्फ इसलिए वापस लाया है, क्योंकि भारत के पास पर्याप्त भंडारण क्षमता है। इससे ज्यादा कुछ नहीं समझा जाना चाहिए।' आरबीआई गर्वनर के इस बयान से साफ है कि सोने के दाम नहीं घटने वाले।

बता दें कि सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। क्योंकि इसकी कीमतें समय के साथ बढ़ती रहती हैं। प्राचीन समय से इसे यूनिवर्सल करेंसी का दर्जा मिला है। यह किसी भी आर्थिक संकट से निपटने में मदद करता है। अब अगर आरबीआई देश में सारा सोना जमा रखता है तो किसी राजनीतिक उथलपुथल या कुदरती आफत के समय यह उसके हाथ से जा भी सकता है।

By Super Admin | June 08, 2024 | 0 Comments

योगी राज में कर रहे थे डॉक्टर मनमानी, एक झटके में निकल गयी सारी हेकड़ी, कैमरे में कैद हुई वारदात !

नोएडा के जिला अस्पताल में डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियनों का नया कारनामा देखने को मिला है. डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन
अब अपनी करतूतें छिपाने के लिए कैमरों पर टेप लगाते नजर आए. दरअसल शासन की ओर से जिला अस्पताल में CCTV कैमरे लगाए गए हैं. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों को इलाज और दूसरी सुविधाएं किस तरह दी जा रही हैं.

सर्जन का CCTV कैमरे पर टेप लगाते वीडियो वायरल
मगर उनपर नजर रखी जाए ये डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियनों को गंवारा नहीं है. इसलिए जिला अस्पताल में लगे CCTV कैमरों पर सर्जन टेप लगाते नजर आए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिला अस्पताल के सर्जन की हरकत दूसरे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद शासन ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है.

शासन ने मामले का लिया संज्ञान
शासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल से डॉक्टर का नाम और घटना की CCTV फुटेज मांगी है. मिली जानकारी के अनुसार दूसरे फ्लोर पर पैथोलॉजी विभाग के हैं डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन ने इस हरकत को अंजाम दिया है. अब देखना होगा कि शासन की इस कार्रवाई का अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों का कितना असर होता है.

By Super Admin | September 17, 2024 | 0 Comments

जरुरत की खबर: अगस्त में 13 दिन रहेंगे बैंक बंद, महीने की शुरुआत में हो सकते हैं जेब पर असर डालने वाले बदलाव

साल 2024 में जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और अगस्त की शुरूआत के साथ ही कई त्योहारों और हॉलिडे की दस्तक भी शुरू होने वाली है। अगस्त में रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और भी कई त्योहार हैं, जिनमें आपकी जेब ढीली वाली है। लेकिन अगस्त की शुरुआत में कुछ नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। क्या हैं वो बदलाव, चलिए जानते हैं....

अगस्त में होंगे एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दामों में बदलाव

ये बात हम सभी जानते हैं कि महीने की शुरुआत में ही सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। तो इसे फॉलो करते हुए 01 अगस्त की सुबह ही सिलेंडर के संशोधित दाम जारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ समय में जहां 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव हुए हैं, तो 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तो इस बार एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद है।

रसोई में अगर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की खबर सामने आई है, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी बदलाव कर सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी।

अगस्त में 13 दिन बंद रहेगी बैंक

अगर आप अगस्त में बैंक में कोई अहम काम कराना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है क्योंकि अगस्त में 13 दिन बैंक बंद रहेगी। August Bank Holiday List के मुताबिक, पूरे महीने में 13 दिन (3 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 10 अगस्त, 11 अगस्त, 13 अगस्त, 15 अगस्त, 18 अगस्त, 19 अगस्त, 20 अगस्त, 24-25 अगस्त, 26 अगस्त) बैंकों में काम-काज नहीं होगा।

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1