बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर शिकंजा, 14 स्कूलों को नोटिस, बंद करने के आदेश

Noida: शिक्षा विभाग के नाक के नीचे आज भी कई ऐसे स्कूल हैं, जिनके पास मान्यता नहीं है, इसके बावजूद ये बेधड़क संचालित किये जा रहे हैं। अब इन स्कूलों पर शिकंजा कसने जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने 14 ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किया है। जिन्हें बंद करने के आदेश दिए गये हैं।

बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे शिक्षा माफिया

गौतमबुद्ध नगर में नियमों को ताक पर रखकर कुछ शिक्षा माफिया द्वारा स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। जिनका अभी तक जिला प्रशासन में रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ है। अब ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर इन्हें नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए गये हैं। साथ ही इन शिक्षा माफिया पर कानूनी कार्रवाई भी की जाने की तैयारी है। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि इतने दिन से इस तरह के स्कूल संचालित किये जा रहे थे। जिनमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने भी जाते हैं। ऐसे में इन बच्चों के भविष्य का अब क्या होगा। अगर समय पर ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाती तो कम से कम बच्चे गुमराह होने से बच जाते।

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

नोएडा में अब नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 10 बजे से खुलेंगे, कोहरे और ठंड को देखते हुए आदेश जारी

Noida: शीत अवकाश के बाद गौतमबुद्धनगर में कल यानि 18 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। लेकिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड देखते हुए जिले के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत सभी निजी स्कूलों टाइमिंग बदलाव किया गया है। 18 जनवरी से नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 10:00 बजे से खुलेंगे। यह टाइमिंग अगले आदेश तक जारी रहेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भेजा लेटर

डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर आदेश का पालन करने की अपील की है। बता दें कि अत्यधिक कोहरे के कारण सुबह दृश्यता बहुत कम रहती है, जिसकी वजह से रास्ते में कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे हादसे की संभावना अधिक रहती है। इसके साथ ही ठंड अधिक होने से बच्चों की तबीयत पर असर पड़ रहा है। इसलिए अभिभावकों और बच्चों के हितों को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया गया है।

By Super Admin | January 17, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध बालक इंटर काॅलेज में नर्सरी से लेकर 11वीं तक की कक्षा में एडमिशन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले उन अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है, जो किन्हीं कारणों से अब तक अपने बच्चे का स्कूल में दाखिला नहीं ले सके हैं। ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क-5 स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर काॅलेज में बाल वाटिका से कक्षा 11 तक के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

काॅलेज के प्रिंसिपल राजीव कुमार ने बताया कि बाल वाटिका से कक्षा 11 तक दाखिला चाहने वाले छात्र अपने डाॅक्यूमेंट लेकर अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय आ सकते हैं। सभी कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा शिक्षा समिति संचालित करती है। इसके अलावा तीन विद्यालय, सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर काॅलेज, महामाया बालिका इंटर काॅलेज और पंचशील इंटर काॅलेज को भी यही शिक्षा समिति संचालित कर रही है। ये चारों ही स्कूल अंग्रेजी मीडियम के हैं

By Super Admin | March 06, 2024 | 0 Comments

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से 2 लाख से अधिक पैरेंट्स परेशान, सीएम योगी से करेंगे शिकायत

Noida: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्राइवेट स्कूलों की रोकने के लिए ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन ने अभियान शुरू करेगा। शहर के अलग-अलग स्कूलों के दो हजार से ज्यादा अभिभावकों से गूगल फॉर्म के जरिए सर्वे कराएगा। इस सर्वे रिपोर्ट को सीएम योगी को सौंपा जाएगा।


अभिवावकों को गूगल फार्म में भरने होंगे 10 सवालों के जवाब


ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि अभियान के तहत गूगल फॉर्म के जरिए निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से 10 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें स्कूल ने फीस बढ़ाई है या नहीं, अगर बढ़ाई है तो कितने फीसदी। पिछले वर्ष की तुलना में किताबों के दाम में कितना अंतर आया। स्कूल ने कोरोना काल में ली गई 15 प्रतिशत फीस लौटाई या नहीं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के नाम पर स्कूल कितना शुल्क ले रहे हैं। स्कूल बस छात्रों के लिए कितनी सुरक्षित है। इससे साफ हो जाएगा कि स्कूल कितनी मनमानी कर रहे हैं।


फीस और किताबों के नाम वसूली

कसाना ने बताया कि शिक्षा विभाग का दावा है कि कोरोना काल के दौरान ली गई फीस 100 से ज्यादा स्कूलों ने फीस लौटा दी है। लेकिन एसोसिएशन को सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब दो लाख से ज्यादा अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल फीस और किताबों के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

By Super Admin | April 18, 2024 | 0 Comments

दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जानिए पूरा मामला

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद मौके पर ही सभी स्कूलों को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीपीएस की द्वारका और वसंत कुंज शाखा, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल के साथ ही नोएडा के डीपीएस स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल सुबह 4:30 बेज आया था, जिसके बाद
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों को खाली कराया और स्कूल बंद कर दिए। छात्रों के माता पिता को सूचना देते हुए बीच क्लास से ही बच्चों को घर वापस भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने आगे कहा कि, "बम खोजी टीमें, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों की 9 टीमे स्कूल में भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, जैसे ही मामले की जानकारी बच्चों के माता पिता को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जैसे-तैसे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा कर मामले को शांत कराया।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी थी, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

Greater Noida: प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में सेक्टर 20 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल सहित तमाम जांच एजेंसी जांच कर रही हैं, कि ईमेल किसने भेजा और इसके पीछे उद्देश्य क्या था।

100 स्कूलों को भेजा गया था ईमेल


बता दें कि बुधवार की सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 7 स्कूलों मे बम लगे होने की सूचना ईमेल के जरिए मिली थी। जबकि दिल्ली NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों को भी इसी तरह धमकी मिली थी। बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में स्कूलों को खाली करा दिया गया था औऱ बच्चों को घर भेज दिया था। इसके बाद बम स्क्वायड और पुलिस ने मिलकर स्कूलों की तलाश ली गई थी। काफी देर तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली थी।


IP एड्रेस के बारे में पता लगा रही पुलिस


सेक्टर 20 पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले के IP अड्रेस के बारे मे पता लगाया जा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

By Super Admin | May 02, 2024 | 0 Comments

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन, टीचर्स समेत सारी Faculty मौजूद रही

ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने Indian Standards Bureau के पहले चैप्टर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद होंडा इंडिया पावर लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के क्वालिटी कंट्रोल इंचार्ज तारिख महमूद और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ब्रांच के स्टैंडर्ड प्रोमोशन ऑफिसर अमरदीप जायसवाल ने भाग लिया. इस दौरान दोनों ने Indian Standards Bureau के अलग-अलग मानकों की जानकारी दी और उनकी जरूरतों के बारे में बताया. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत का National Standards Body है जिसे BIS Act 2016 के तहत Standardization of Goods, Marking and Quality Certification की एक्टिविटीज के हार्मोनियस डेवलेपमेंट के लिए स्टैबलिश किया गया है. BIS ट्रेसबिलिटी प्रदान करता रहा है और नेशनल इकोनॉमी को कई तरीकों से प्रॉफिट, सेफ्टी और Reliable Quality वाले सामान उपलब्ध कराता है.

वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने की सराहना


अमरदीप जयसवाल ने बताया कि इन मानकों के द्वारा कंजूमर्स को हेल्थ इशू के खतरों को कम करना, निर्यात और आयात विकल्प को बढ़ावा देना, मानकीकरण, प्रमाणीकरण और परीक्षण के माध्यम से किस्मों के प्रसार आदि पर नियंत्रण करना है. जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा इस तरह की कार्यशाला उपभोगता के लिए काफी उपयोगी है.

कॉलेज के सभी टीचर्स मौजूद रहे


बता दें कॉलेज के निदेशक मानस कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभागियो से इस कार्यशाला के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख पीसी वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत अभीभाषण से की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख वी.आर. मिश्रा ने इस कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन दिया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सलाहकार आकाश निगम और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सलाहकार संदीप कुमार सिंह ने इस कार्यशाला को कोर्डिनेट किया. इस दौरान विभाग के सभी टीचर्स उपस्थित रहे.

By Super Admin | April 23, 2024 | 0 Comments

नोएडा में शर्मनाक हरकत; प्राइवेट स्कूल में खेल रही 6 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Noida: नोएडा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षक दिवस के दिन एक प्राइवेट स्कूल 6 साल की केजी की छात्रा से छेड़छाड़ की गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल के ग्राउंड में खेल रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुकदम दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

पुलिस ने तीन टीमों का किया गठन
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्कूल में पढ़ने वाली 6 साल की छात्रा मैदान में खेल रही थी। बताया जा रहा है कि तभी एक मजदूर ने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इसकी जानकारी लगते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

By Super Admin | September 05, 2024 | 0 Comments

नोएडा के प्राइवेट स्कूल में 6 साल की बच्ची से गंदी बात, प्रिंसिपल समेत चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी मजदूर फरार

Noida: नोएडा के प्राइवेट स्कूल में खेलते समय 6 साल की बच्ची से छेछड़छाड़ मामले में सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस, क्लास टीचर, सुपरवाइजर व ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने घटना को छिपाने की कोशिश की थी। वहीं, मुख्य आरोपी मजदूर फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं।

खेल रही बच्ची को मजदूर ने गलत तरीके से छुआ
डीसीपी द्वितीय अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के निजी स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मैदान में खेल रही बच्ची को काम कर रहे मजदूर ने गलत तरीके से छुआ था। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की गई। जांच में मामला सही निकला।

ठेकेदार ने आरोपी को भगाया
डीसीपी ने बताया स्कूल परिसर में काम कर रहे एक मजदूर ने बच्ची के साथ गलत हरकत की थी। बच्ची ने इसकी जानकारी हेड मिस्ट्रेस व क्लास टीचर को दी थी। इसकी जानारी स्कूल के सुपरवाइजर को भी थी। लेकिन तीनों ने मामले को छिपा लिया था। वहीं, ठेकेदार ने आरोपित मजदूर  की भागने में मदद की।

By Super Admin | September 06, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, मुहर्रम की छुट्टी के बाद बच्चे जा रहे थे स्कूल

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे। बस फलेदा से करौली बांगर की तरफ जा रही है, लेकिन फलेदा गांव से बाहर निकलते ही बस का पहिया गीली मिट्टी की वजह से साइड में धस गया। जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में कुछ बच्चों को हल्की चोट आई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। बच्चे को उपचार हेतु परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भिजवा दिया गया है।

हादसे से बच्चों में फैली दहशत

बस पलटने के हादसे के बाद बच्चों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के दौरान बच्चे जोर-जोर से चीखने लगे। हादसे में कई बच्चों को चोट भी लगी है। स्थानीय निवासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रबूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल बस तेज रफ्तार से जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

हादसे के बाद सबसे पहला सवाल मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला होने का है। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। पेरेट्स ने साफतौर पर कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में वो कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने क्या कहा?


इस घटना को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी अशोक शर्मा ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बुधवार को थाना रबूपुरा क्षेत्रांतर्गत गांव फलेदा से करौली बांगर की ओर जा रही निजी स्कूल की बस में स्कूली बच्चे सवार थे। बस गांव फलेदा से बाहर निकलते ही उसका एक पहिया गीली मिट्टी के कारण साइड में धस गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुछ बच्चों को हल्की चोटें आईं। एक बच्चे के सिर में चोट आई है और वह बड़ी करौली नगला कंचन का निवासी है। मौके पर स्थिति के साथ स्कूल प्रबंधक और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। शांति व्यवस्था बनी हुई है और बच्चों को उपचार के लिए उनके परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भेजा गया है। बस को गड्ढे से निकालने के लिए कार्यवाही की जा रही है।

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1