ग्रेटर नोएडा पुलिस की गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों से मुठभेड़, तीन गिरफ़्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस और स्वाट टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पता चला कि गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के दो सक्रिय सदस्य एक कार में सवार होकर दनकौर की तरफ़ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच पुलिस को संदिग्ध कार दिखी, कार को रोककर चेकिंग ही की जा रही थी कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जबकि भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किये गये हैं।

कई संगीन धाराओं में मुकदमें हैं दर्ज

पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इन आरोपियों पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं।

खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया पकड़े गये आरोपी गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। चेकिंग के दौरान खुद को घिरता देख इन बदमाशों ने स्वाट और ईकोटेक-वन पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। साथ ही मौके से भागने की कोशिश भी की गई। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश भागने में कामयाब नहीं हो सके। दो बदमाश गोली लगने से वहीं गिर पड़े। जबकि एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक इनोवा, अवैध हथियार बरामद किए हैं।

By Super Admin | July 02, 2023 | 0 Comments

हुंडई के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Noida: हुंडई कम्पनी के वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग भयभीत हो गए. इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.

जानकारी के अनुसार, हुंडई कंपनी के वेयरहाउस में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के दौरान वेयर हाउस में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई तब तक वेयरहाउस में रखी एसी और टीवी समेत 88 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

नोएडा सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. वेयरहाउस के नजदीक में मौजूद ट्रांसफार्मर में संभवतः शार्ट सर्किट हुआ होगा, इसके बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी. फिलहाल इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. समय रहते ही वेयरहाउस में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.

By Super Admin | August 14, 2023 | 0 Comments

भीख मांगने वाले और गरीबों के बच्चों की शिक्षा को लेकर बनाई रूपरेखा, एनजीओ का मदद करेगा प्राधिकरण


Noida: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों, निर्माण साईटों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों व अन्य गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं दिये जाने के के लिए विभिन्न NGO के साथ बैठक की. जिसमें नोएडा प्राधिकरण की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार, उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह समेत एनजीओके के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों व अन्य गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा व उन्हें भोजन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई
NGO द्वारा नोएडा के विभिन्न चौराहों एवं मार्केटों में भीख मांगने वाले बच्चों का सर्वे कर उनकी संख्या एवं विवरण एकत्रित करने के निर्देश NGO को दिये गये. ताकि क्षेत्रवार उनकी शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में स्थल का चयन आदि की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा विभन्न निर्माण साईटों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों की संख्या आदि का सर्वे करने के निर्देश NGO को दिये गये. ताकि क्षेत्रवार इन बच्चों को विभिन्न सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एवं विभिन्न NGO के माध्यम से शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा सके। चौराहों एवं मार्किटों में भीख मांगने वाले लोगों के सम्बन्ध में विभिन्न NGO द्वारा अवगत कराया गया। अतः इस सम्बन्ध में पुलिस के सहयोग से विभिन्न चौराहों एवं मार्केटों में भीख मांगने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ताकि भीख मांगने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके।
ग्राम निठारी में चल रहे स्कूल में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
ग्राम-निठारी पूर्व प्रधान और विलेज केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने ग्राम निठारी के बारातघर के प्रथम तल पर उनके NGO द्वारा संचालित गरीब बच्चों के शिक्षा केन्द्र में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के इंडोर स्पोर्ट, पेंटिंग, इलेक्ट्रिक लाइटिंग, लाइब्रेरी आदि सुविधाऐं दिये जाने की मांग की. जिसे मुख्य कार्यपालक ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में नोएडा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक में एक सप्ताह के बाद उपरोक्त निर्देशों के सम्बन्ध में पुलिस विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा NGO के साथ पुनः बैठक करने के निर्देश दिये गये।

By Super Admin | August 29, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने प्राधिकरण से हाथ मिलाया है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ मेधा रूपम की मौजूदगी में ओएसडी रजनीकांत पांडेय ने एचसीएल फाउंडेशन के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी के अंतर्गत एचसीएल फाउंडेशन “मेरा स्वच्छ शहर“ अभियान के अंतर्गत अगले तील साल तक ग्रेटर नोएडा शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए निवासियों को जागरूक करने में सहयोग करेगा।

इस मुहिम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए ग्रेटर नोएडा में एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाएगा। साथ ही इकोटेक-12 स्थित एमआरएफ सेंटर को मशीनरी लगाकर संचालित करने में वित्तीय सहयोग भी करेगा।


जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय


दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चला रहा है। जनरेटरों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों को लागू कर सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े को प्रोसेस कराया जा रहा है। गांवों व सेक्टरों में डोर टू डोर कलेक्शन सिस्टम लागू किया गया है। गीले और सूखे कूड़े को सेग्रिगेट कर प्रोसेस किया जा रहा है। प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन ने मिलकर अब इस अभियान से ग्रेटर नोएडावासियों को जोड़ते हुए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।


तीन साल के लिए हुआ करार


इसी कड़ी में बुधवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ मेधा रूपम की मौजूदगी में ओएसडी रजनीकांत पांडेय और एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक वर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस जागरुकता अभियान के अंतर्गत एचसीएल फाउंडेशन गीले और सूखे कूड़े को अलग रखने, उसे प्रोसेस करने, इधर-उधर कूड़ा न फेंकने, कूड़े से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के उपाय आदि के प्रति जागरूक करने के लिए प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन जागरुकता अभियान चलाएंगे।


फाउंडेशन कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाएगा


फाउंडेशन की टीम सेक्टरों, गांवों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इसके साथ ही यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक द्वारा सेक्टर ईकोटेक-12 में निर्मित एमआरएफ सेंटर को एचसीएल फाउंडेशन मशीनरी लगाने के लिए फंड उपलब्ध कराएगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एचसीएल फाउंडेशन से ग्रेटर नोएडा के किसी एक गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया है, जिसमें न सिर्फ स्वच्छता के उच्च मानक स्थापित हों, बल्कि अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हों। उन्होंने फाउंडेशन को प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

By Super Admin | September 14, 2023 | 0 Comments

अजनारा होम्स सोसाइटी में एओए का चुनाव संपन्न, चंदन सिन्हा को चुना गया अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी का गठन


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में रविवार को एओए का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। चुनाव में दो पैनल टीम लक्ष्य और टीम संकल्प आमने सामने थे। मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला। इसके बाद रविवार शाम साढ़े 5 बजे से सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे तक पुलिस की मौजूदगी में मतगणना हुई। जिसमें टीम संकल्प ने जीत दर्ज की।


कौन-कौन थे आमने-सामने?

अजनारा होम्स में हुए एओए के चुनाव में अध्यक्ष के लिए टीम संकल्प की तरफ से चंदन सिन्हा को प्रत्याशी बनाया गया था, जो निर्विरोध चुने गये। वहीं उपाध्यक्ष के लिए टीम संकल्प के लिए सुबोध कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जबकि दूसरी ओर टीम लक्ष्य से नीरज गुप्ता प्रत्याशी थे। जिसमें नीरज गुप्ता को 305 वोट, वहीं सुबोध कुमार सिंह को 467 वोट मिले। सचिव पद के लिए टीम संकल्प से दीपचंद्र को प्रत्याशी बनाया था और टीम लक्ष्य से प्रदीप बंसल को प्रताशी बनाया गया था। जिसमें दीपचंद्र को 464 वोट तो प्रदीप बंसल को 312 वुोट मिले।

इन प्रत्याशियों को एओए चुनाव में मिली जीत

एओए के चुनाव में अध्यक्ष चन्दन सिन्हा, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह , सचिव दीपचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चुने गए। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार त्रिपाठी, आदित्य अग्रवाल, आलोक कुमार , विजय कुमार शर्मा, शशि रंजन कुमार, सुनील कुमार अग्रवाल को चुना गया।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ वातावरण भक्तिमय

Greater Noida: शारदीय नवरात्रि की इस समय नोएडा की सोसाइटियों में धूम है। जगह-जगह भव्य पंडालों में दुर्गा माता की मूर्तियों को स्थापित किया गया है और लोग पूजा-अर्जना कर रही हैं। इसके साथ इन पंडालों में विभिन्न आयोजन भी किया जा रहा है।

गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम


इसी कड़ी में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ईको विलेज वन में शिव मंदिर परिवार और स्थानीय निवासियों द्वारा शाम को परंपरागत मां जगदंबा जी की पूजा अर्चना की।

इसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शिव मंदिर परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि आने वाले दिनों में भी कई संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

By Super Admin | October 16, 2023 | 0 Comments

CBI कोर्ट से मिली सजा-ए-मौत को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जानिए क्या है निठारी के नाले में मिले नर कंकाल की कहानी

Noida: निठारी गांव में साल 2006 में हुए वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। जब ये मामला सामने आया, उसके बाद एक के बाद एक कई खुलासे हुए, जिसे सुन सबके होश उड़ गये। निठारी से मिले नर कंकाल की जब जांच शुरू, उसके आधार पर पुलिस ने मनिंदर सिंह पढेर और उसके नौकर सुरेंद्र सिंह कोली को गिरफ्तार किया। निठारी कांड में सीबीआई ने 16 मामले दर्ज किए थे। जिसमें से सुरेंद्र कोली को 14 मामलों में फांसी की सजा मिली। जबकि मनिंदर सिंह पंढेर को 6 मामले दर्ज किए और इनमें से 3 मामलों में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। 

कब और कैसे घटी घटना?

नर कंकाल मिलने के बाद जांच में जो बात सामने आई उसके आधार पर पुलिस ने 29 दिसंबर साल 2006 को मकान मालिक मनिंदर सिंह पढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया। 30 दिसंबर 2006 को फिर नालों में बच्चों के कंकाल मिले। जिसके बाद 31 दिसंबर को दो बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। एक जनवरी को हत्याओं को लेकर ग्रामीणों का पुलिस के साथ संघर्ष हुआ। जिसके बाद 5 जनवरी को पुलिस आरोपियों को लेकर नार्को परीक्षण के लिए गांधी नगर ले गई।

जब सीबीआई को सौंपी गई जांच

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया। 11 जनवरी साल 2007 को सीबीआई की टीम निठारी पहुंची। जहां मकान से तीन हड्डियां बरामद की गई। जिसके बाद 12 जनवरी को दोनों आरोपियों से सीबीआई ने पूछताछ शुरू की। जिसके बाद 20 जनवरी यूपी सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में रिपोर्ट दाखिल की। जिसके बाद विशेष सीबीआई अदालत ने पंढेर और सुरेंद्र कोली को 14 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा।

मानवाधिकार आयोग की भी हुई थी एंट्री

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले के अध्ययन के लिए 12 फरवरी साल 2007 को समिति का गठन किया। 28 फरवरी और 01 मार्च को सुरेंद्र कोली ने दिल्ली में एसीएमएम में अपने इकबालिया बयान दर्ज कराए। जिसकी वीडियोग्राफी भी हुई। 22 मई साल 2007 को सीबीआई ने गाजियाबाद की अदालत में मामले में पहला आरोप पत्र दाखिल किया। मोनिंदर सिंह पंढेर पर हल्के आरोप लगाए गए। सुरिंदर कोली पर बलात्कार, अपहरण और हत्या के आरोप लगाए गए।

जब CBI के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे पीड़ित

एक मई साल 2008 में निठारी हत्याकांड के तीन पीड़ितों ने मुख्य अभियुक्त पंढेर को हत्या और अपहरण के आरोपों से मुक्त कराने को लेकर सीबीआई के खिलाफ अदालत में पहुंचे। जिसके बाद एक मई साल 2007 को गाजियाबाद की अदालत ने सीबीआई को हत्याओं में पंढेर की भूमिका की जांच करने का आदेश दिया। जिसके बाद 6 सितंबर को निठारी हत्याकांड की शिकार एक लड़की के पिता जतिन सरकार का शव बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नदी से बरामद किया गया। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक पीड़ित के रिश्तेदार के आरोपों पर सीबीआई को नोटिस भेजा और आरोप लगाया गया कि सीबीआई पंढेर को बचाने का प्रयास कर रही है। 13 दिसंबर साल 2008 को गाजियाबाद सीबीआई की विशेष अदालत ने मनिंदर सिंह पढेर के खिलाफ दो किशोरियों से बलात्कार और उनकी हत्या के मामले में आरोप तय किये।

साल 2009 में दोनों को ठहराया गया दोषी

12 फरवरी साल 2009 को विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने पंढेर और कोली को बलात्कार व हत्या का दोषी ठहराया। 22 दिसंबर साल 2009 को सीबीआई की कोर्ट ने चौथी बार मौत की सजा सुनाई।

By Super Admin | October 16, 2023 | 0 Comments

घर से गुस्से में भागे बच्चा गाजियाबाद में मिला, जीआरपी परिजनों को सुपुर्द कर लौटाई मुस्कान


Gaziabad: जीआरपी ने एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाई है। दरअसल नोएडा के रहने वाला एक बच्चा अपने घर से नाराज होकर गाजियाबाद पहुंच गया था। ग्राम कटेहरा रोड नई आबादी दादरी निवासी 12 वर्षीय सोहेब को आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए पाया था। इसके बाद उदय ओपन सेल्टर होम में रखा गया था।

उदय ओपन सेल्टर में था बच्चा


जानकारी के मुताबिक उदय ओपन सेल्टर के सदस्य चन्दन सिंह बच्चे का फोटो आगरा मंडल के जीआरपी टीम को व्हाट्सएप द्वारा भेजा गया और बताया गया कि बच्चा घर से गुस्सा में आ गया है और रास्ता भटक गया है। अब घर जाना चाहता है। बच्चे ने अपना नाम उमर पुत्र साहिब निवासी नई आबादी दादरी बताया l और इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया।

इस तरह परिजनों का लगा पता

इसके बाद मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र सिंह अनुभाग जीआरपी आगरा ( ऑपरेशन मुस्कान टीम) ने सी प्लान के माध्यम से एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और बच्चे के बारे में बताया और फोटो भेजा । इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा उस क्षेत्र के सभासद का मोबाइल दिया गया। जिस पर बात की गई और बच्चे के बारे मे अवगत कराया। कुछ समय बाद सभासद का फोन आया और बताया गया कि बच्चे के घर का पता चल गया है और उसके घर वालों को बच्चे के बारे में बता दिया गया है। वह तुरंत गाज़ियाबाद के लिए निकल गये है। बच्चे के परिवार वाले उदय ओपन सेल्टर गाज़ियाबाद आये और बालग्रह के माध्यम से बच्चे को चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के समक्ष बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया.


By Super Admin | October 22, 2023 | 0 Comments

दिल्ली एनसीआर में लूटपाट करने वाला शातिर बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल


Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना पुलिस और बदमाशों में देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

शारदा गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़


जानकारी के मुताबिक नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा गोल चक्कर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखा। पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें राजेंद्र उर्फ लल्लू के पैर में पुलिस को लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

दिल्ली एनसीआर में बदमाश के खिलाफ कई मुदमे दर्ज


ग्रेटर नोएडा डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बदमाश राजेंद्र उर्फ लल्लू के कब्जे से तमंचा, 15 एटीएम कार्ड और 5 हजार रुपए और एक बाइक बरामद हुई है। बदमाश के खिलाफ दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ में घायल बदमाश नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लूट और चोरी की घटनाओं को दे चुका है।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में बोले विधायक धीरेंद्र सिंह, अब बहन-बेटियों पर किसी में हाथ उठाने की हिम्मत नहीं


Greater Noida: कस्बा जेवर में स्थित संस्कार बैंक्वेट हॉल में रविवार को आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। तीनों लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।


महिला आरक्षण विधेयक सबसे बड़ा सम्मान


सम्मेलन में गीता शाक्य ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की दिशा तय करेगा। यह अधिनियम महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सम्मान है। आज जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ न केवल कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही हैं, बल्कि सेना और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त करते हुए, आसमान की बुलंदियां छू रही है।"

2017 से पहले जेवर में कोई शिक्षण संस्थान नहीं था


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "सन 2017 से लेकर आज तक हमारी बहन बेटियों की तरफ अब हाथ उठाने की हिम्मत किसी में नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हमारे देश की महिलाएं बढ़ते हुए, राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस जेवर में 2017 से पहले बहन-बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं था। लेकिन आज जेवर में तीन-तीन डिग्री कॉलेजों की स्थापना होने जा रहा है, जिसमें से एक में पढ़ाई शुरू हो गई है। इन तीन डिग्री कॉलेजों में दो डिग्री कॉलेज महिला डिग्री कॉलेज है।"

पूरी दुनिया के लोग जेवर में आएंगे


विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "अब वह दिन दूर नहीं है, जब पूरी दुनिया जेवर में आएगी और जेवर के हर घर को रोजगार मिलेगा। जेवर में बनने वाला अपरैल पार्क में महिलाओं को 70 प्रतिशत रोजगार मिलेगा। अब यह क्षेत्र खुशहाली की तरफ अग्रसर है, जहां हर घर में रोशनी होगी और हर हाथ को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी द्वारा लाया गया महिला आरक्षण विधेयक देश में महिलाओं को अधिकाधिक नेतृत्व करने के अवसर को बढ़ावा देगा।"


लगातार महिलाओं के हित में निर्णय लिए जा रहे


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नगर ने कहा कि "तत्कालीन केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया। सन 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार महिलाओं के हित में अनेकों निर्णय लिए गए। नई संसद और नए सत्र में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण विधायक पारित हुआ।"


स्वयं सहायता की महिलाओं को किया सम्मानित


भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मावी और गीता शाक्य ने जेवर ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह के चार कलस्टरों की तीन-तीन महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती गीता शाक्य जी, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह नागर, जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी तोमर ने भोजन किया। नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का संचालन श्रीमती सोनिया कोचर, प्रियंका शर्मा एवं श्री सुशील शर्मा जी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर, ब्लॉक प्रमुख दादरी श्री विजेंद्र भाटी, ब्लॉक प्रमुख जेवर श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया, महामंत्री मल्लिका रॉय, मंजू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, वर्षा चौहान, पूजा शर्मा आदि मौजूद रही।

By Super Admin | October 30, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1