Noida: हुंडई कम्पनी के वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग भयभीत हो गए. इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.
जानकारी के अनुसार, हुंडई कंपनी के वेयरहाउस में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के दौरान वेयर हाउस में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई तब तक वेयरहाउस में रखी एसी और टीवी समेत 88 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
नोएडा सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. वेयरहाउस के नजदीक में मौजूद ट्रांसफार्मर में संभवतः शार्ट सर्किट हुआ होगा, इसके बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी. फिलहाल इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. समय रहते ही वेयरहाउस में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.
Comments 0