फिल्म सिटी में फैशन शो के दौरान हादसा, सेट गिरने से मॉडल की मौत

नोएडा: सेक्टर 16A फिल्म सिटी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर फैशन शो के दौरान सेट गिरने से एक मॉडल की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद सेक्टर-20 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके से 4 संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रैंप पर वॉक करते वक्त हादसा

घटना उस वक्त घटी जब फैशन शो में युवती रैंप वॉक कर रही थी। उसी दौरान अचानक छत से लाइटिंग आकर जमीन पर गिर गई। जिसकी चपेट में युवती और एक युवक आ गया। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। साथ ही ये जानने की कोशिश हो रही है कि क्या ये वाकई हादसा था, या फिर कोई समझी साज़िश

By Super Admin | June 12, 2023 | 0 Comments

विदेश की तरह ग्रेटर नोएडा में बनेंगे मॉडल फुटपाथ, वेस्ट मैटेरियल के टाइल्स लगाएंगे चार चांद

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सड़कों के किनारे अब मनमोहक और सुंदर फुटपाथ दिखेंगे। आधुनिक तकनीक के जरिए सड़कों के निर्माण में और पारदर्शिता तथा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) से हाथ मिलाया है। प्राधिकरण सीआरआरआई के साथ बहुत जल्द करार करने जा रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में वेस्ट मैटेरियल से बनी टाइल्स का फुटपाथ बनाने में इस्तेमाल करने की भी तैयारी है।

सभी वर्क सर्कल को रोड चिन्हित कर मॉडल फुटपाथ बनाने का दिया लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के समक्ष एसीईओ मेधा रूपम व अन्नपूर्णा गर्ग की मौजूदगी में सीआरआरआई की प्रस्तुतिकरण में इस पर सहमति बन गई है। सीईओ ने सभी वर्क सर्कल को मॉडल रोड चिन्हित कर वेस्ट मैटेरियल से बनी पेवर ब्लॉक टाइल्स का इस्तेमाल कर फुटपाथ बनाने के निर्देश दे दिए हैं। अगर फुटपाथ बनाने में पेवर ब्लॉक टाइल्स का इस्तेमाल हुआ तो ग्रेटर नोएडा ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बन जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीआरआरआई के साथ होगा करार

बता दें कि अच्छी सड़क ग्रेटर नोएडा की पहचान है। इसे और बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रयासरत है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ईको फ्रेंडली तथा अधिक गुणवत्तापरक सड़कें बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीआरआरआई को सलाहकार एजेंसी के रूप में अपने साथ जोड़ने की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण अगले दो सप्ताह में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के साथ करार करने जा रहा है। करार हो जाने पर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ग्रेटर नोएडा में सड़कों को ईको फ्रेंडली बनाने, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण का एस्टीमेट तैयार करने, सड़कों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने समेत कई बिंदुओं पर अपनी कंसल्टेंसी देगा।

पेवर ब्लॉक टाइल्स का होगा उपयोग

प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में फुटपाथ बनाने के लिए पॉलीथिन व अन्य कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैटेरियल से तैयार पेवर ब्लॉक टाइल्स का भी इस्तेमाल करेगा। प्राधिकरण संस्थान को वेस्ट मैटेरियल देगा, जिसके एवज में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ग्रेटर नोएडा को सस्ती दरों पर पेवर ब्लॉक टाइल्स उपलब्ध कराएगा। इसका इस्तेमाल ग्रेटर नोएडा में सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाने में किया जाएगा। पेवर ब्लॉक टाइल्स वेस्ट मैटेरियल से बनेंगी। ऐसे में ये पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होंगी। इसकी दरें कम होने से बचत भी होगी। ये टाइल्स लंबे समय तक चलेंगी। इनके रखरखाव पर भी बहुत कम खर्च होगा।

पेवर ब्लॉक टाइल्स का इस्तेमाल अभी तक विदेश में हो रहा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में रोड को चिन्हित कर कम से कम एक- एक मॉडल फुटपाथ बनाने के निर्देश दे दिए हैं। सीआरआरआई ने जानकारी दी है कि वेस्ट मैटेरियल से तैयार पेवर ब्लॉक टाइल्स का इस्तेमाल अभी तक विदेश में हो रहा है। अगर ग्रेटर नोएडा में इसका इस्तेमाल होता है तो यह देश का पहला शहर होगा।प्रस्तुतीकरण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनू सहगल, वरिष्ठ प्रबंधक चरण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार बाजपेई, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह समेत कई अधिकारी गण मौजूद रहे।

By Super Admin | November 26, 2023 | 0 Comments

युवराज के 'लाडले' पर आई IPL से पहले बड़ी मुसीबत, मॉडल के चक्कर में पुलिस ने भेजा समन

20 फरवरी को मॉडल तान‍िया सिंह ने देर रात अपने घर पर सुसाइड कर लिया। 28 साल की तान‍िया लगभग दो साल से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थी। इंस्टाग्राम पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि वो एक डिस्क जॉकी, मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल हैं। मॉडल के सुसाइड करने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान तानिया का फोन चेक किया गया। तानिया के फोन से आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को की गई है। जिसके बाद IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के ल‍िए खेलने वाला प्लेयर पुल‍िस की जांच के रडार में आ गया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

पुलिस जांच में अभिषेक का नाम आया सामने

आपको बता दें कि पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अभ‍िषेक तान‍िया सिंह के संपर्क में थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी। लेकिन पुलिस ने पूछताछ के लिए अभिषेक को इसल‍िए बुलाया,  क्योंकि वो उनके दोस्त थे।

अभिषेक शर्मा का IPL करियर
बात करें अभिषेक शर्मा के IPL करियर की। तो अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलते हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 137.38 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 75 रन है। आईपीएल में अब तक उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं और 9 विकेट हासिल किए हैं।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

क्या होती है आचार संहिता?, कहां-कहां और किन चीजों पर पाबंदियां, जानें सबकुछ

लोकसभा चुनाव-2024 का चुनाव अयोग ने ऐलान कर दिया है. इस बार सात चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है। आचार संहिता का इतिहास बहुत पुराना है, सबसे पहले साल 1960 में केरल विधानसभा चुनाव के दौरान इसकी उत्पत्ति हुई थी, तब प्रशासन ने राजनीतिक दलों के लिए एक आचार संहिता बनाने की कोशिश की थी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक आचार संहिता के मौजूदा स्वरूप पिछले 60 साल के प्रयासों और विकास का नतीजा है.

क्या है आदर्श आचार संहिता का उदेश्य

आदर्श आचार संहिता का उदेश्य प्रचार, मतदान और मतगणना को ठीक तरीके से करवाने के साथ किसी भी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग रोकने का है। ताकि कहीं भी सत्तारूढ़ दल सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग ना कर पाए। चुनाव आयोग आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की जांच करने और सजा सुनाने के लिए पूरी तरह से अधिकृत है।

कब तक लागू रहती है आदर्श आचार संहिता

आदर्श आचार संहिता उस दिन से लागू हो जाती है, जब निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी जाती है और ये तब तक लागू रहती है निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती।

By Super Admin | March 16, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर के 52 मॉडल बूथ पर मतदाताओं का गुब्बारों और फूल से होगा स्वागत

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियों का अंतिम रूप दे रहा है। जिला प्रशासन तीनों विधानसभा क्षेत्र में 52 मॉडल बूथ बनाएगा। इन मॉडल बूथ पर फूल और गुब्बारे के साथ मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा। इसके साथही मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाली रंगोली भी बनाई जाएंगी। इसके साथ ही तीनों विधानसभा में 7 पिंक बूथ बनाए जाएंगे। जिस पर पोलिंग पार्टी में केवल महिला कर्मचारी ही तैनात होंगी। वहीं, चार दिव्यांग और चार युवा बूथ भी बनाए गए हैं। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नए-नए तरीकों को अपना रहा है।


सबसे अधिक नोएडा विधानसभा में होंगे मॉडल बूथ


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 35, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 16 और जेवर विधानसभा क्षेत्र के एक मॉडल बूथ बनाया जाएगा। मतदान के दिन 26 अप्रैल को सभी मॉडल बूथों को फूल और गुब्बारों से सजाया जाएगा। इन बूथों पर बुजुर्ग, दिव्यांग, दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ हेल्प डेस्क भी होगी।

नोएडा में 4 पिंक बूथ बनाए जाएंगे


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोएडा में 4, दादरी में 2 और जेवर में एक पिंक बूथ बनाए गए हैं। वहीं, नोएडा में 2 दिव्यांग व एक युवा बूथ, दादरी में एक दिव्यांग व दो युवा बूथ और जेवर में एक-एक दिव्यांग व युवा बूथ बनाए जाएंगे।

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में फैशन शो, देशी कपड़ों में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, देखें PICS

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में चल रहे  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में तीसरे दिन शुक्रवार की शाम को फैशन शो आयोजन का हुआ। फैशन शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान रहे मौजूद। इस दौरान खादी से बने वस्त्रों, बनारस की साड़ी, लखनऊ के चिकन करी कुर्ती और  अन्य डिजाइन के कपड़ों को मॉडलों ने किया प्रदर्शित।

बता दें कि 2023 में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में फैशन शो का आयोजन नहीं हुआ था।  लेकिन इस बार ट्रेड शो में फैशन शो ने लोगों में रोमांच भर दिया। फैशन शो लोगों को काफी पसंद आया है। बताया जा रहा है कि फैशन शो में 50 से ज्यादा महिलाएं और मॉडल ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खादी को लेकर राहुल, अखिलेश ओर तेजस्वी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने गांधी के ब्रांड को बेचकर बरसों खाया। उसी ने खादी को रसातल तक पहुंचाया। 1947 से लेकर 14 तक हजार करोड़ की सेल दिखाया। जबकि मोदी-योगी ने 6.5 हजार करोड़  खादी का सेल है। लगभग 35000 ग्राम उद्योग का था, जो आज डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर है। नरेंद्र मोदी ने ग्राम उद्योग को जो खादी गांधी का सपना था। गांधी का नाम तो पूरे खानदान ने ले लिया। लेकिन गांधी के सपने को कांग्रेस ने चकना चूर दिया।

मंत्री गिरिराज ने कहा कि  जब मुझे बंगाल की घटना छात्रों के साथ बिहार के छात्र भारत के ही छात्र थे। लेकिन ममता बनर्जी के गुंडो ने जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया वह उनके असली चेहरे को उजागर करता है। मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी, अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि तेजस्वी यादव ने बात की कि नहीं की। आज उन लोगों की जुबान में बर्फ जम गया। किसी का नहीं खुला।

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ढीले रवैए के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा?

बीते दिनों काफी सुर्खियां थीं कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी और बाकी के देशों को सौंप दिया है। जिसपर सहमति के बाद इसे ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी।

टीम इंडिया जाएगी UAE या श्रीलंका?

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी से मार्च के बीच पाकिस्तान में होना तयय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैच लाहौर में खेला जाना तय किया गया है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के मैच यूएई या एशिया कप 2023 की तरह श्रीलंका में खेल सकती है।

पाकिस्तान के ढीले रवैए पर हो रही बात

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर इस मसले पर जद्दोजहद नहीं की गई। हाल ही में टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल के समय पीसीबी के अधिकारी आईसीसी और बीसीसीआई के आधिकारियों से इस मसले पर गहरी बातचीत कर सकते थे, लेकिन पीसीबी की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई।

By Super Admin | July 11, 2024 | 0 Comments

Miss & Mrs. इंडियन यूनिवर्स का हुआ आयोजन, कई राज्यों की मॉडल्स ने लिया हिस्सा, सामने आई अद्भुत तस्वीरें

दिल्ली के पाम ग्रीन होटल में मिस एंड मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एविक इंटरटेनमेंट और विहान कश्यप द्वारा किया गया। इस शो में देश के अलग-अलग राज्यों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बिहार, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उड़ीसा, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया था, जिसमें मिस कैटेगरी जिसमें 18 साल से ऊपर की अनमैरिड लड़कियों ने भाग लिया। इसी शो के दूसरा कैटेगरी जो की गोल्ड कैटेगरी है। इस कैटेगरी में 40 साल से नीचे और 18 साल से ऊपर जितने भी मैरिड महिलाएं हैं, उन्होंने भाग लिया तीसरी कैटेगरी है। डायमंड कैटेगरी, जिसमें 40 साल से ऊपर की महिलाओं ने भाग लिया।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी महक चहल रहीं मुख्य अतिथि
मिस मैसेज इंडिया इन्वर्स 2024 के ग्रैंड फिनाले में ज्यूरी की भूमिका अंकित नागपाल, नितिन आहूजा, मेंस मल्होत्रा, मनीष सिंह, जगदीश पुरोहित और इंडिया यूनिवर्स 2023 की विजेता स्निग्धा सेन ने निभाई है। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी महक चहल भी मौजूद रहीं। इस दौरान महक चहल ने यहां आए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और जितने भी गेस्ट और वीआईपी गेस्ट आए थे उन सभी का सम्मान महक चहल द्वारा किया गया।

मिस कैटेगरी में साक्षी राजपूत ने बनीं विनर
ज्यूरी पैनल के रिजल्ट के द्वारा मिस कैटेगरी में इंडिया यूनिवर्स के विनर का ख़िताब साक्षी राजपूत ने अपने नाम किया|अदिति दुबे ने फर्स्ट रनर-अप और जानवी ने सेकेंड रनर-अप का ख़िताब अपने नाम किया। गोल्ड कैटेगरी में इंडिया यूनिवर्स 2024 के विनर का ख़िताब अन्या न्योकरी ने अपने नाम किया और सरस्वती ने फर्स्ट रनर-अप का ख़िताब अपने नाम किया। डायमंड कैटेगरी में इंडिया यूनिवर्स 2024 के विनर का ख़िताब रिंगु सितुप रुघु ने अपने नाम किया और शूरू जैन ने फर्स्ट रनर-अप, जयश्री मिश्रा ने सेकेंड रनर-अप का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं इंडिया यूनिवर्स 2024 को सक्सेस बनाने के लिए बहुत सारे स्पॉन्सरों ने भी इसका साथ दिया। जिसमें गिफ्टिंग पार्टनर के तौर पर जेम माइन्स, एफ एंड बी और रीकॉन फुटवियर रहे.

By Super Admin | July 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1