Noida: हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को पूरे प्रदेश के साथ नोएडा में भी लगातार छापेमारी जारी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हलाल सर्टिफाइड वाले खाद पदार्थों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद कई खाद्य प्रतिष्ठानों और शॉपिंग मॉल पर बुधवार को छापामार की गई।
नाचो क्रिप्स को किया सीज
सेक्टर 18 नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल में बुधवार को टीम ने छापा मारकर साल्टेड पीनट, माउथ फ्रेशनर, हिमालयन पिंक साल्ट, मैजिक स्टिक्स, नाचो क्रिप्स, क्रनोइटी, टॉफी ब्रांड सीक्रेट ड्यूलेक्स के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन पर हलाल सर्टिफिकेशन का सिंबल अंकित था। इसके साथ ही नाचो क्रिप्स को सीज कर दिया है। टीम ने संचालक को सख्त हिदायत दी गई है के भविष्य में हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का भंडारण क्रय विक्रय न करें। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, रामनरेश, मुकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने कहा कि 'सभी खादय कारोबारियों से अपील है कि वे हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का क्रय विक्रय और भंडारण ना करें। क्योंकि एसे खाद्य पदार्थों को शासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि कोई व्यापारी इनका क्रय विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंसों का निलंबन किया जाएगा।
Noida: डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने 8 साल पूरे होने पर एक्टिव नोएडा पहल के तहत दौड़ का आयोजन किया। इसमें करीब 700 की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ को सभी के लिए यादगार बनाने के लिए 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2.5 किलोमीटर की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
गुल पनाग हरी झंडी दिखाकर शुरू की दौड़
इस रन में फिटनेस गर्ल और पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं गुल पनाग ने हिस्सा लिया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुल पनाग ने रन में लेने आए धावकों के साथ दौड़ भी लगाई। इस दौरान शहरवासियों में रन प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उनकी हौसलाअफजाई करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस रन प्रतियोगिता में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मॉल प्रबंधन की ओर से सम्मानित भी किया गया।
Noida: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सरेआम महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। नोएडा के सेक्टर 18 के DLF मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बाइक सवार 2 आरोपियों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छेड़छाड़ को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़ा किया है।
यूपी के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़
अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट लिखा है कि भाजपा राज में यूपी के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़ अपवाद नहीं रहा है। सत्ता के साए में बैठे लोग सरेआम वीभत्स सवाल करके नारी को अपमानित कर रहे हैं। नोएडा में एक बार पुनः नारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य हुआ है। इससे कुछ दिनों पहले दिलवाए गए बयान में कितनी सच्चाई थी, ये बात पता चलती है। घोर निंदनीय। दबंग अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवती पर कमेंट करने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पीड़िता से संपर्क कर थाना सेक्टर-20 पर केस दर्ज किया गया था। घटना के अनावरणके लिए टीमों का गठन कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इसके बाद आरोपियों को चिन्हित करते हुये 24 घंटे के अंदर अश्वत (25) पुत्र दिनेश पाल और विपिन (27) पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मुजफ्फरनगर को बाइक के साथ गिऱफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता ने सोशल मीडिया X पर की पोस्ट
बता दें कि पत्रकार सोनल पटेरिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,”मैं नोएडा के सेक्टर-18 में डीएलएफ के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी। एक बाइक सामने से गुजरी और पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ हिलाकर पूछा, ‘क्या रेट लेगी’. वह रुका भी नहीं और कुछ ही सेकंड में सब कुछ हो गया. शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित घर वापस आ गई हूं।
पहले भी तीन बार इसी इलाके में हो चुकी घटना
सोनल ने लिखा कि सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर जाते समय एक अनजान व्यक्ति ने दिनदहाड़े “हैलो” कहकर अभिवादन किया. उसने शुरू में उसके पत्रकारिता की तारीफ की. फिर उसने कहा कि मैंने आपको चलते देखा, आप मुझे बहुत अच्छी लगी. मैंने सोचा रोककर बात की जाए. क्या पता कोई चांस बन जाए”. पत्रकार ने विनम्रता से कहा कि उसे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इसके बाद वह चली गईं लेकिन इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया. असुरक्षित महसूस करते हुए उसने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया जो मेट्रो स्टेशन पर इंतजार कर रहा था. महिला से उसे तब तक फोन पर रहने के लिए कहा जब तक वह सुरक्षित उसके पास नहीं पहुंच जाती.
राजीव चौक में एक और भयावह अनुभव साझा किया
पटेरिया ने दिल्ली के राजीव चौक में एक और भयावह अनुभव का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया,”एक दिन मैं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर थी. एक अनजान आदमी आया और उसने मेरा नंबर मांगा, क्योंकि उसे मैं दिखने में सुंदर लगी”. महिला ने कहा कि यह सब इसी महीने हुआ. मैं इस बात को लेकर रक्षात्मक नहीं रहूंगी कि मैंने क्या पहना था या समय क्या था.क्योंकि इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती. मायने यह रखता है कि मैं और मेरी जैसी कई महिलाएं लगातार डर में रहती हैं. हमारे पास हर मामले की रिपोर्ट करने के लिए कोई ऊर्जा नहीं बची है.
दिल्ली एनसीआर की सड़कें रात में कुत्तों से भरी
महिला ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा,”दिल्ली एनसीआर की सड़कें रात में कुत्तों से भरी होती हैं. जब आप उनके बगल से गुजरते हैं तो वे भौंकना या पीछा करना शुरू कर देते हैं. अब मुझे उनसे कम डर लगता है. कम से कम जब आप खड़े होते हैं तो वे रुक जाते हैं या उन्हें डंडों का डर होता है. ये पुरुष जिनसे मैं मिली, वे किसी चीज से नहीं डरते!”
नोएडा के फेमस डीएलएफ मॉल को शनिवार को बम से उड़ाने की सूचना तेजी से वायरल हुई। पुलिस द्वारा मॉल की सिक्योरिटी चेंकिंग को इस बम की खबर सच होने का सूबुत कहा गया। जिसके बाद नोएडा पुलिस की तरफ से इसको लेकर सारी बातें साफ की गई।
ई-मेल क जरिए वायरल हुई थी धमकी
शनिवार को नोएडा के डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल तेजी से वायरल रहा। जिसके चलते लोगों में खलबली मच गई। मॉल में हड़कंप की स्थिती हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फौरन लोगों को परिसर खाली करने के लिए कहा गया। साथ ही फिल्म देख रहे लोग भी शो को बीच में ही छोड़कर उठकर बाहर निकल आए।
पुलिस ने इस बारे में क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया है कि सिक्यॉरिटी चेक की वजह से मॉल को बंद किया गया है, बम की कोई सूचना नही थी। हालांकि, मॉल की तरफ से इसे सिक्यॉरिटी ड्रिल करार देते हुए पब्लिक से आराम से मॉल में आने की अपील भी की गई है। वायरल ई-मेल के सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नही है। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एन्ड ऑर्डर शिवहरी मीना ने बताया कि आगामी त्योहारों मे मद्देनजर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कराई जा रही है।
नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में दिल्ली एनसीआर का पहला गेम पलासियो लॉन्च किया गया। जहां 3 साल से लेकर 60 साल तक के उम्र के लोगों के लिए फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा। लोगों को इस गेम पलासियो में बॉलिंग एली, आर्केड, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव और अपस्केल डाइनिंग का मजा एक साथ मिलेगा। साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स को खाने-पीने के साथ-साथ कॉकटेल और संगीत का भी फुल मजा मिलेगा।
कॉकटेल बार से लेकर गेम तक सब है मौजूद
गेम पलासियो में लोग आर्केड गेम से लेकर खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं जहां लोगों को एक अलग ही एहसास मिलेगा। यहां हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग गेम्स हैं, जहां वे इसका आनंद उठा सकते हैं। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में गेम पलासियो 56,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें बॉलिंग एली, आर्केड और वीडियो गेम और दो रेस्तरां , एक कॉकटेल बार और वर्डे, एक इतालवी रेस्तरां सहित कई गेम और मनोरंजन शामिल हैं।
कनॉट प्लेस, पश्चिम दिल्ली समेत 4 और जगहों पर होगी बैक टू बैक ओपनिंग
गेम पलासियो के उद्घाटन के अवसर पर ऑनर प्रसुक आर जैन ने कहा, अगले दशक में भारत में भी तेजी से गेम पलासियो का चलन बढ़ेगा। जैन ने कहा, ''इस साल हमारे पास बैक टू बैक ओपनिंग्स हैं।'' इनमें दिल्ली के कनॉट प्लेस (रीगल बिल्डिंग), दूसरा पश्चिम दिल्ली में पीतमपुरा, दक्षिणी दिल्ली के साकेत और गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। गेम पलासियो पहले से ही मुंबई, ठाणे, पुणे और चंडीगढ़ में अपनी उपस्थिति के साथ स्थापित ब्रांड है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022