नोएडा के फेमस डीएलएफ मॉल को शनिवार को बम से उड़ाने की सूचना तेजी से वायरल हुई। पुलिस द्वारा मॉल की सिक्योरिटी चेंकिंग को इस बम की खबर सच होने का सूबुत कहा गया। जिसके बाद नोएडा पुलिस की तरफ से इसको लेकर सारी बातें साफ की गई।
ई-मेल क जरिए वायरल हुई थी धमकी
शनिवार को नोएडा के डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल तेजी से वायरल रहा। जिसके चलते लोगों में खलबली मच गई। मॉल में हड़कंप की स्थिती हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फौरन लोगों को परिसर खाली करने के लिए कहा गया। साथ ही फिल्म देख रहे लोग भी शो को बीच में ही छोड़कर उठकर बाहर निकल आए।
पुलिस ने इस बारे में क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया है कि सिक्यॉरिटी चेक की वजह से मॉल को बंद किया गया है, बम की कोई सूचना नही थी। हालांकि, मॉल की तरफ से इसे सिक्यॉरिटी ड्रिल करार देते हुए पब्लिक से आराम से मॉल में आने की अपील भी की गई है। वायरल ई-मेल के सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नही है। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एन्ड ऑर्डर शिवहरी मीना ने बताया कि आगामी त्योहारों मे मद्देनजर कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग कराई जा रही है।
Comments 0